चितरकोली जांच चौकी पर शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार प्रतिनिधि, रजौली. थाना क्षेत्र के चितरकोली स्थित जांच चौकी से शुक्रवार को उत्पाद बलों ने जांच के क्रम में एक लग्जरी कार को जब्त किया है. लग्जरी कार में बने गुप्त तहखानों से 153 बोतलों में बंद 74 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया है. गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र के नंदन पासवान के पुत्र सुग्रीव पासवान के रूप में हुई है. गिरफ्तार युवक ने पूछताछ के क्रम में बताया कि वह दो-तीन बार पूर्व में भी शराब की खेप ले जा चुका था. इस बार दुर्गा पूजा में शराब बेचकर अधिक पैसा कमाने के चक्कर में उत्पाद बलों के हत्थे चढ़ गया. उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि बिहार मधनिषेध एवं दशहरा को लेकर जांच चौकी पर उत्पाद बलों की ओर से सघन वाहन जांच की जा रही है, जिसका नेतृत्व उत्पाद इंस्पेक्टर अमृत कुमार गुप्ता कर रहे हैं. शुक्रवार की सुबह झारखंड से बिहारशरीफ जा रही होंडा सिटी नामक लग्जरी कार संख्या डब्लूबी06जे9057 के चालक को जांच के लिए रोका गया. जांच के क्रम में कार की सीट एवं डैशबोर्ड में बने गुप्त तहखानों से रॉयल स्टेज के 750 एमएल वाली 65 बोतल, 375 एमएल वाली 48 बोतल एवं 180 एमएल वाली 40 बोतल शराब को बरामद किया है. दो बसों से दो लोग धराये वहीं, दूसरी ओर विभिन्न दो यात्री बसों में सवार रहे तीन लोगों के पास से विदेशी शराब, बियर एवं चुलाई शराब को बरामद किया गया हैै. गिरफ्तार लोगों में नालंदा जिले के नरेंद्र प्रसाद, शेखपुरा जिले के विपिन कुमार एवं रांची के रवि कुमार सोनी शामिल हैं. उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि जब्त शराब व लग्जरी कार के अलावे गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी हैै. गिरफ्तार लोगों को शुक्रवार को स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. मौके पर उत्पाद एसआइ प्रवीण कुमार, एएसआइ सुजीत कुमार, एएसआइ दीपक कुमार शर्मा एवं एएसआइ मो. साबिर के अलावे गृहरक्षक के जवान मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

