मुजफ्फरपुर.
पांच लाख बच्चे पल्स पोलियो से बचाव की खुराक पियेंगे. इसके लिए आशा व आंगनबाडी सेविका घर-घर जाकर दवा पिलायेंगी. 14 दिसंबर से अभियान शुरू हो रहा है. एनसीसी कैडेट भी बस पड़ाव व रेलवे स्टेशन पर बच्चों को दवा पिलाएंगे. सदर अस्पताल में इसके लिए उन्हें प्रशिक्षित भी किया गया. जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एसके पांडे ने यह जानकारी दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

