10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुचायकोट में 10,228 लीटर शराब को जेसीबी से किया गया नष्ट

गोपालगंज. जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट समेत जिले के विभिन्न इलाकों से जब्त की गयी भारी मात्रा में शराब को गुरुवार को प्रशासनिक निगरानी में नष्ट किया गया.

गोपालगंज. जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट समेत जिले के विभिन्न इलाकों से जब्त की गयी भारी मात्रा में शराब को गुरुवार को प्रशासनिक निगरानी में नष्ट किया गया. कुल 23 अलग-अलग कांडों में बरामद की गयी 10,228 लीटर देसी और विदेशी शराब को जेसीबी मशीन से विनष्ट किया गया. इस कार्रवाई के दौरान वीडियोग्राफी भी करायी गयी ताकि पूरी प्रक्रिया का दस्तावेजीकरण सुरक्षित रह सके. जानकारी के अनुसार, जिले के विभिन्न थानों द्वारा लगातार शराबबंदी कानून के तहत छापेमारी और कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में जब्त की गयी शराब को कोर्ट के आदेशानुसार नष्ट करने की प्रक्रिया अपनायी गयी. कार्रवाई के दौरान उत्पाद अधीक्षक, मजिस्ट्रेट और पुलिस बल के जवान मौके पर मौजूद रहे और पूरे घटनाक्रम की निगरानी की. उत्पाद विभाग ने बताया कि शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए अभियान लगातार जारी है. जिले में विभिन्न स्थानों से जब्त की गयी अवैध शराब को नष्ट कर यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि शराबबंदी कानून के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई होगी. इस दौरान मौजूद अधिकारियों ने बताया कि आगे में भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी और अवैध शराब कारोबार में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाये जायेंगे. प्रशासन ने जिलावासियों से अपील की है कि शराबबंदी कानून का पालन करें और अवैध कारोबार की सूचना प्रशासन को उपलब्ध कराएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel