Motihari: पताही. बागमती नदी के संगम घाट देवापुर से अनंत चतुर्दशी के अवसर पर तेरस तिथि को अरेराज महादेव को जलाभिषेक को सोमवार को संगम घाट से 10 हजार से अधिक कांवरियों द्वारा जलबोझी किया. कांवरियों के बोल बम एवं हर हर महादेव के गूंज से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया. देवापुर संगम घाट डाक बम एवं कांवरियों के जलबोझी को लेकर सज धज कर तैयार हो गया है. पकड़ीदयाल एसडीओ सह डाक बम मेला समिति के अध्यक्ष कृतिका मिश्रा द्वारा संगम घाट पर डाक बम एवं कांवरियों के सुविधा को संगम घाट से देवापुर तक लाइट, शुद्ध पेयजल को चापाकल, चेंज रूम, महिला-पुरुष शौचालय, कंट्रोल रूम, मेडिकल कैम्प आदि लगाया गया है . डाक बम मेला का विधिवत उद्घाटन मंगलवार को होगा . वही डाक बम एवं कांवरियों के लिये शिवहर सांसद लवली आनंद के जिला सांसद प्रतिनिधि सुभाष सिंह द्वारा मुक्त भंडारा का व्यवस्था किया गया है. भंडारा में 2 सितंबर से पांच सितंबर तक निशुल्क भोजन की व्यवस्था की गयी है. वहीं जनसुराज के ई. संजय कुमार द्वारा भी डाक बम सेवा शिविर लगाया जा रहा है . संगम घाट पर डाक बम के सेवा एवं विधि व्यवस्था को बीडीओ सम्राट जीत, सीओ नाजनी अकरम, जेई मनरेगा संजीव कुमार, पचपकरी थानाध्यक्ष पूजा कुमारी, मेला समिति के बेदानन्द झा, लालबाबू सिंह, सतीश झा , नवेन्दु कुमार, आदित्य रंजन सहित दर्जनों लोग लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

