Uttar Pradesh Train Live Status: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का मुख्य रेलवे स्टेशन चारबाग जंक्शन LKO-LJN है. देश के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन में से एक चारबाग जंक्शन भारत के अधिकांश प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है. लखनऊ से खुलने वाली ट्रेनों का अपडेट आपको यहां मिलेगा. इसके अलावा गोरखपुर, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, रायबरेली, आगरा, लखीमपुर, बरेली, अलीगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, आजमगढ़ से रेलवे से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरों के लिए जुड़े रहें prabhatkhabar.com के साथ
गोरखपुर से चलकर लखनऊ , कानपुर होते हुए हिसार, भटिंडा तक जाने वाली 12555 गोरखधाम एक्सप्रेस (GORAKHDHAM EXPRESS2) के लखनऊ 54 मिनट देरी से पहुंचने की संभावना है. इस ट्रेन के पहुंचने का निर्धारित समय 21:35 बजे है. ट्रेन के लेट होने से यात्रियों को असुविधा हो सकती है.
सहारनपुर रेलवे स्टेशन से 150 से अधिक ट्रेनें अप और डाउन में रोजाना गुजरती हैं. विभिन्न रेल खंडों में ब्लॉक होने के चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है. पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा में उच्चीकरण कार्य करने के लिए ब्लॉक लिया गया है. जिस वजह से ट्रेन नंबर 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस 31 मार्च को परिवर्तित रूट गोरखपुर कैंट, कप्तानगंज, सीवान के रास्ते चलाई जाएगी. 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस एक अप्रैल को पूर्व मध्य रेल खंड में एक घंटे देरी से चलाई जाएगी. इससे पहले 14650 अमृतसर-जयनगर सरयू यमुना एक्सप्रेस बुधवार को परिवर्तित लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, गोरखपुर, छपरा के रास्ते चलाई गई.
वंदे भारत एक्सप्रेस 1 अप्रैल से आगरा कैंट स्टेशन पर दो मिनट के लिए रुकेगी. यह भोपाल से चलकर सुबह 11:23 बजे यहां पहुंचेगी. दो मिनट रुकने के बाद 11:25 बजे नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगी. ट्रेन की वापसी पर भी यहां दो मिनट का ठहराव है. यह नई दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर 2:30 बजे पहुंचेगी. वहां से वापस भोपाल जाते समय आगरा कैंट स्टेशन पर 16:20 बजे पहुंचेगी. दो मिनट का ठहराव होने के बाद 16:22 बजे यह भोपाल के लिए रवाना हो जाएगी. इस तरह से दोनों ओर से दो-दो मिनट का ठहराव होगा.
जम्मू तवी से चलने वाली ट्रेन संख्या 12356 अपने तय समय से लेट चल रही है. यह ट्रेन जम्मू तवी से पठानकोट कैंट जालंधर कैंट लुधियाना अंबाला कैंट सहारनपुर मुरादाबाद बरेली लखनऊ रायबरेली अमेठी प्रतापगढ़ भदोही पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होते हुए बिहार में प्रवेश करती है और पटना जंक्शन तक जाती है
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए