36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

UP Board Result LIVE: यूपी बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट घोषित – upmsp.edu.in और upresults.nic.in

UP Board Result 2022 10th 12th LIVE Updates: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ( UPMSP) का बोर्ड रिजल्ट जारी हो गया है. यूपी बोर्ड 10 वीं के परिणाम को upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर अपलोड कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के दसवीं के परीक्षा में छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.69 और छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 82.05 रहा है.

लाइव अपडेट

सीएम योगी ने दी बधाई

यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के टॉपर्स और पास करने वाले छात्र और छात्राओं को सीएम योगी ने दी बधाई

UP Board Result 2022 में कक्षा 12वीं के रिजल्ट में तीन लाख से ज्यादा छात्र फेल हुए हैं.

यूपी बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट में फतेहपुर के 6 बच्चों ने जगह बनायी है. फतेहपुर की दिव्यांशी 12वीं बोर्ड की ओवर ऑल टॉपर्स हैं.

12वीं के टॉपर्स 

  • फतेहपुर की दिव्यांशी पहले स्थान पर - 95.40 प्रतिशत

  • बाराबंकी के योगेश प्रताप सिंह और प्रयागराज की अंशिका यादव दूसरे स्थान पर- 95 प्रतिशत

  • तीसरे स्थान पर फतेहपुर के बालकृष्ण - 94.20 प्रतिशत

  • प्रयागराज की जिया मिश्रा और प्रखर पाठक चौथे स्थान पर - 94 प्रतिशत

  • प्रयागराज आंचल मिश्रा और बाराबंकी के अभिमन्यु वर्मा चौथे स्थान पर - 94 प्रतिशत

  • जितिन राय, स्वाति गोस्वामी और सुल्तानपुर की श्रैया सोनी पांचवे स्थान पर - 93.80 प्रतिशत

  • फतेहपुर की मुस्कान तिवारी और प्रिया, सुल्तानपुर के रेशु , बाराबंकी के प्रवीण कुमार, और गोंडा की मुस्कान शुक्ला छठवें स्थान पर - 93.40 प्रतिशत

  • जालौन की श्रुति गुप्ता सातवें स्थान पर - 93.20 प्रतिशत

ये हैं 12वीं के टॉपर्स 

UP Board Result 2022 में कक्षा 12वीं में फतेहपुर की दिव्यांशी को 95.40 फीसदी अंक मिले हैं. 95 फीसदी अंकों के साथ योगेश प्रताप सिंह दूसरे स्थान पर रहे हैं. कक्षा 12वीं में दूसरे स्थान पर रही प्रयागराज की अंशिका यादव को कुल 95 फीसदी अंक मिले हैं. तीसरे स्थान पर बालकृष्ण हैं, उन्हें 94.20 फीसदी अंक मिले हैं. प्रयागराज की 94 फीसदी अंकों के साथ जिया मिश्रा और प्रखर पाठक चौथे स्थान पर हैं.

यूपी बोर्ड में 19 लाख से अधिक बच्चे पास हुए हैं. 9 लाख 28 हजार 543 छात्र पास हुए हैं. 9 लाख 28 हजार 706 छात्राएं पास हुई हैं. इस बार 12वीं में 81.21 फीसदी छात्र और 90.15 प्रतिशत छात्राएं पास हुई हैं.

यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित

हाईस्कूल के बाद यूपी बोर्ड के इंटर का भी रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. 12वीं के परिणाम को upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर देखा जा सकता है. 12वीं 85.33 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की है. 81.21 प्रतिशत छात्रों ने तो वहीं 90 प्रतिशत छात्राओं ने परीक्षा पास की है . फतेहपुर की दिव्यांशी ने 95.40 प्रतिशत अंकों के साथ किया टॉप. बाराबंकी के योगेश प्रताप सिंह और प्रयागराज की अंशिका दूसरे स्थान पर हैं.

हाईस्कूल के टॉपर्स की लिस्ट

  • 1. प्र‍िंस पटेल - 97.67%

  • 2.संस्‍कृत‍ि ठाकुर और क‍िरण कुशवाहा - 97.50%

  • 3. अन‍िकेत शर्मा - 97.33%

  • 4. पलक अवस्‍थी और आस्‍था सिंह - 97.17%

  • 5. एकता वर्मा, अथर्व श्रीवास्‍तव, नैंसी वर्मा और प्रांशी द्व‍िवेदी - 97.0%

  • 6. शीतल वर्मा - 96.83%

  • 7. इच्‍छ‍िता वर्मा और हर्ष‍िता शर्मा - 96.50%

  • 8. अजय प्रताप सिंह, राज यादव, ओमशी सिंह, अंजल‍ी चौहान और आशुतोष कुमार- 96.33%

  • 9. शिवा, अनुप्र‍िया जैन और रोशनी निषाद - 96.17%

  • 10. अभय पटेल, हर्ष‍िता सिंह, आस्‍था तिवारी, निश‍िता यादव और अंशु यादव- 96.0%

हाईस्कूल के परिणाम में बालकों के उत्तीर्ण प्रतिशत में 5.37 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. जबकि लड़कियों के उत्तीर्ण प्रतिशत में 4.40 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है.

प्रयागराज की बेटियों ने किया कमाल

प्रयागराज की दो बेटियों ने जनपद का मान पूरे प्रदेश में बढ़ाया है. यूपी बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में कोरांव की आस्था तिवारी और नैनी की आस्था सिंह टॉप टेन में स्थान बनाया है. आस्था सिंह चौथे स्थान पर जबकि आस्था तिवारी दसवें स्थान पर काबिज हैं.

वाराणसी में आशुतोष ने किया टॉप

आशुतोष कुमार, शांति शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज आयर ने 96.33 प्रतिशत अंक के साथ हाईस्कूल में वाराणसी में टॉप किया है. प्रदेश की लिस्ट में आशुतोष 8वें स्थान पर हैं.

हाईस्कूल के टॉपर्स

  • 1. कानपुर के प्रिंस पटेल टॉपर

  • 2. दूसरे स्थान पर मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर और कानुपर नगर की किरन कुशवाहा

  • 3. कनौज के अनिकेत शर्मा

  • 4. प्रयागराज से आस्था चौथे नंबर पर

  • 5. सीतापुर से एकता

  • 6. सीतापुर की शीतल वर्मा

  • 7. मऊ की हर्षिता शर्मा

  • 8. वाराणसी के अशुतोष कुमार

  • 9. रायबरेली के अजय प्रताप

दूसरे स्थान पर दो छात्राओं ने मारी बाजी

कानपुर के प्रिंस पटेल पहले 97.67 प्रतिशत अंक प्राप्त किए. दूसरे स्थान पर दो छात्राएं संस्कृति ठाकुर और किरन कुशवाहा रही हैं. कन्नौज के अनिकेत शर्मा तीसरे नंबर पर रहे. परीक्षा में छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.69 और छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 82.05 रहा है.

कानपुर की प्रिंस पटेल ने दसवीं की ओवर ऑल टॉपर हैं. प्रिंस ने 97.69 प्रतिशत अंक लाकर टॉप किया है.

छात्राओं ने मारी बाजी

यूपी बोर्ड के तहत 10वीं के पर‍िणाम जारी कर दिए गए हैं. माध्‍यमिक शिक्षा पर‍िषद की ओर से जारी किए गए पर‍िणाम में 88.18 फीसदी छात्र-छात्राओं को सफलता मिली है. 10वीं की परीक्षा में छात्राओं ने बाजी मारी है. 91.69 प्रतिशत छात्राएं सफल आई हैं. कानपुर की प्र‍िंस पटेल ने 10वीं में टॉप किया है.

ये हैं दसवीं के टॉपर

  • कानपुर की प्रिंस पटेल ने दसवीं की ओवर ऑल टॉपर हैं.

  • कानपुर की किरण कुशवाहा और मुरादाबाद की संस्कृती ठाकुर दूसरी टॉपर हैं.

कानपुर की प्रिंस पटेल बनी टॉपर

कानपुर की प्रिंस पटेल ने 10वीं में टॉप किया. 10वीं में 91.79 प्रतिशत छात्राएओं ने बाजी मारी हैं. यूपी बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट में छात्राओंं ने एक बार फिर बाजी मारी हैं. वहीं 85. 25 प्रतिशत छात्रों ने दसवीं की परीक्षा पास की है.

यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी

यूपी बोर्ड की दसवीं (हाईस्कूल) ) की परीक्षा 2022 का परिणाम घोषित जारी हो गया है. परीक्षाफल माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in और एनआईसी की वेबसाइट upresults.nic.in के पर देखा जा सकता है. 10वीं के परिणाम में 88.18 प्रतिशत छात्रों ने सफलता पायी.

यूपी बोर्ड ने इस बार 10वीं और 12वीं के एग्जाम ऑफलाइन मोड में आयोजित करवाए थे. इस बार UPMSP 10वीं कक्षा के लिए 27,81,654 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जबकि यह परीक्षा 24 मार्च से 9 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी.

पिछले साल ऐसा था रिजल्ट

बता दें कि वर्ष 2021 में कोरोना के चलते यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं आयोजित नहीं की गई थी. ऐसे में आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर छात्रों का रिजल्ट जारी किया गया था. नतीजों के अनुसार 2021 में 10वीं का पास प्रतिशत 99.52 फीसदी था.

यहां देख सकते हैं रिजल्ट

यूपी बोर्ड रिजल्ट, UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट्स upmsp.edu.in, upresults.nic.in और results.upmsp.edu.in पर जारी किए जाएंगे.

इस तरह चेक कर सकते हैं रिजल्ट

यूपी बोर्ड की दसवीं (हाईस्कूल) व 12वीं (इंटरमीडिएट) की परीक्षा 2022 का परिणाम आज घोषित किया जाएगा. परीक्षाफल माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in और एनआईसी की वेबसाइट upresults.nic.in के पर देखा जा सकेगा. हाईस्कूल का रिजल्ट दोपहर 2 बजे और इंटरमीडिएट का रिजल्ट शाम 4 बजे घोषित किया जाएगा.

  • सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं

  • यहां होम पेज पर ही आपको 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट का लिंक मिलेगा

  • जिस पर क्लिक करने के बाद आपको अपना विवरण दर्ज करना होगा

  • इसके बाद आपका रिजल्ट खुल जाएगा

  • जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट ले सकते हैं

  • 10वीं 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद ही आप देख सकेंगे

इस साल इतने छात्रों ने दिया एग्जाम

51 लाख छात्रों में से 27,81,654 परीक्षार्थी हाई स्कूल के थे और 24,11,035 परीक्षार्थी इंटरमीडियट यानी कक्षा 12वीं के थे. हालांकि, इनमें से लगभग 48 लाख छात्र यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 में शामिल हुए हैं.

कब हुई थी परीक्षा

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 24 मार्च से लेकर 13 अप्रैल, 2022 के बीच आयोजित की गई थी. परीक्षा में करीब 52 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें करीब 48 लाख छात्रों ने ही परीक्षा दी है.

Agnipath Scheme पर यूपी में बवाल, बलिया से लेकर बनारस तक विरोध प्रदर्शन, देखें VIDEO

पास होने के लिए चाहिए इतने अंक

यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक चाहिए होंगे. दो से अधिक विषयों में न्यूनतम मार्क्स से कम अंक आने पर छात्र फेल माने जाएंगे.

इतने छात्रों ने छोड़ा था एग्जाम

इस बार उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बोर्ड की परीक्षाएं काफी सख्ती के साथ आयोजित की थी. प्रत्येक कक्षा में दो परीक्षा निरीक्षक के साथ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, यहां नकल की कोई गुंजाइश नहीं थी. यही कारण था कि बोर्ड परीक्षा में 4 लाख से अधिक छात्रों ने हिस्सा नहीं लिया.

सीएम योगी ने दिए थे  ये निर्देश

लाखों परीक्षार्थियों को यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का इंतजार अब खत्म होने वाला है. रिजल्ट आज जारी होंगे. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के इस बारे में निर्देशित किया था. जिसके बाद यह कयास लगाया जा रहा था कि यूपी बोर्ड का रिजल्ट जल्द से जल्द जारी किया जा सकता है. सीएम योगी ने कहा था कि ऐसे में बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे समय से जारी कर दिए जाए. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि रिजल्ट जारी होने की पूर्व सूचना अभिभावकों/परीक्षार्थियों को जरूर दी जाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें