Stock Market Today LIVE Updates: शेयर बाजार में आज कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन यानी बुधवार को कमजोर या फ्लैट शुरुआत हुई. भारतीय शेयर बाजारों में आज कारोबार की शुरुआत सपाट ही हुई. सेंसेक्स में मामूली तेजी के साथ लेकिन चंद ही मिनटों में लाल हो गया. वहीं, निफ्टी मामूली गिरावट के साथ खुला. सेंसेक्स 24 अंक नीचे 24 अंक ऊपर 60155 पर था लेकिन कुछ ही मिनटों में 30 अंक नीचे 60100 पर कारोबार करने लगा. वहीं निफ्टी 3 अंक नीचे 17765 पर कारोबार शुरुआत में था जो बाद में 22 अंक नीचे 17747 पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी में 23 शेयरों में एडवांसेस दिखाई दे रहा है जबकि 27 शेयरों में डिक्लाइन चल रहा है.
आज के कारोबार के दौरान रियल एस्टेट, कैपिटल गुड्स, ऑटो, PSU बैंक स्टॉक्स में तेजी देखने को मिली. वहीं, मेटल , ऑयल एंड गैस के शेयरों में दबाव में दिखे. डिविडेंड और बायबैक के नए नियमों से GSFC , GMDC , GSFC , Gujarat Alkalies में जोरदार तेजी दर्ज हुई.
सस्ती गैस मिलने की उम्मीद में फर्टिलाइजर कंपनियों में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिल रहा है. मद्रास फर्टिलाइजर, चंबल फर्टिलाइजर, FACT, GSFC में 10 फीसदी तक जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. बता दें कि सरकार फर्टिलाइजर सेक्टर के लिए नेचुरल गैस पर VAT घटाने पर विचार कर रही है. सरकार ने नैचुरल गैस पर भी VAT घटाने की सिफारिश की है. इसके तहत एक्सपेंडिचर फाइनेंस कमीशन ने VAT कटौती का सुझाव दिया है.
स्थानीय शेयर बाजारों में गिरावट के रुख और विदेशी पूंजी की निकासी के बीच बुधवार को रुपया शुरुआती कारोबार में छह पैसे टूटकर 82.01 प्रति डॉलर पर आ गया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.00 प्रति डॉलर पर कमजोर खुलने के बाद 82.01 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था. यह पिछले बंद स्तर की तुलना में छह पैसे की गिरावट है. मंगलवार को रुपया 81.95 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
सेंसेक्स में आज 1984 शेयरों में कारोबार हो रहा है, जबकि 1037 शेयरों में एडवांसेस है और 854 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. 93 शेयरों में कोई बदलाव नहीं है. वहीं, सेंसेक्स में 63 शेयर ऐसे हैं जो 52 हफ्तों की हाई पर हैं तो 17 ऐसे हैं जो 52 हफ्ते के लो पर कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स में 90 शेयरों में अपर सर्किट लग चुका है जबकि 48 शेयरों में लोवर सर्किट लग चुका है.
आज घरेलू शेयर बाजार की चाल बेहद सुस्त रही और निफ्टी लगभग सपाट खुला है. बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 42.73 अंक की मामूली गिरावट के साथ 60,087.98 पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी सिर्फ 1.95 अंक गिरकर 17,767.30 के लेवल पर ओपन हुआ है और सपाट शुरुआत दिखाई है. बाजार की शुरुआत में 780 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे और 450 के करीब शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही थी. एडवांस डेक्लाइन रेश्यो में चढ़ने वाले शेयरों का दबदबा था.
मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट आई है. डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल 344.5 अंक या 1.02 प्रतिशत गिरा. वहीं, एसएंडपी 500 1.53 और नैस्डैक कंपोजिट 1.98 प्रतिशत गिरा है. उधर, यूरोपीय मार्केट में पैन-यूरोपीय स्टॉक्सक्स 600 इंडेक्स दिन के अंत में 0.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ. वहां अधिकतर सेक्टर लाल निशान में रहे.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए