Sports News Live Updates: चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आज (29 अप्रैल) आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. रविवार को होने वाले इस खिताबी भिड़ंत में बारिश ने खलल डाल दी, जिसके बाद मैच को रिजर्व डे पर शिफ्ट कर दिया गया. वहीं, दिल्ली पुलिस ने रविवार देर शाम को जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया के खिलाफ FIR दर्ज किया. पुलिस ने दंगा करने के आरोप में प्रदर्शन के आयोजकों और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है. खेल की दुनिया की दुनिया हर छोटी-बड़ी अपडेट की जानकारी पाने के लिए जुड़े रहे prabhatkhabar.com के साथ.
'हमारे पहलवानों को बिना सोचे-समझे घसीटे जाने की क्या जरूरत है? यह किसी के साथ व्यवहार करने का तरीका नहीं है. मैं वास्तव में उम्मीद करता हूं कि इस पूरी स्थिति का आकलन उसी तरह किया जाए जैसा होना चाहिए.'
दिल्ली पुलिस ने जंतर मंतर से पहलवानों का धरना खत्म करा दिया है. दिल्ली पुलिस ने सोमवार (28 मई) को कहा कि पहलवानों को अब जंतर मंतर पर प्रदर्शन की अनुमति नहीं मिलेगी. सोमवार को दिल्ली के पुलिस उपायुक्त सुमन नलवा ने कहा, 'पिछले 38 दिनों से जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों को हमने हर संभव सुविधा मुहैया कराई, लेकिन कल उन्होंने सभी अनुरोधों के बावजूद कानून का उल्लंघन किया...उन्हें हिरासत में लिया गया और शाम तक रिहा कर दिया गया.' उन्होंने आगे कहा, 'यदि पहलवान भविष्य में फिर से धरना-प्रदर्शन के लिए आवेदन देते हैं, तो उन्हें जंतर-मंतर के अलावा किसी अन्य उपयुक्त स्थान पर इसके लिए अनुमति दी जाएगी.'
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज (29 अप्रैल) चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. लेकिन बारिश के कारण इस मैच के खेले जाने की संभावना कम है. दरअसल, गुजरात में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहां सोमवार से ही तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है. ऐसे में IPL 2023 फाइनल मैच को रद्द किया जा सकता है.
एफआईआर पर प्रतिक्रिया देते हुए विनेश फोगाट ने कहा कि नया इतिहास लिखा जा रहा है. विनेश ने ट्विटर पर लिखा, 'दिल्ली पुलिस को यौन शोषण करने वाले बृज भूषण के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने में 7 दिन लगते हैं और शांतिपूर्ण आंदोलन करने पर हमारे खिलाफ एफआईआर दर्ज करने में 7 घंटे भी नहीं लगाए. क्या इस देश में तानाशाही शुरू हो गई है? सारी दुनिया देख रही है सरकार अपने खिलाड़ियों के साथ कैसा बर्ताव कर रही है. एक नया इतिहास लिखा जा रहा है.'
दिल्ली पुलिस ने रविवार को भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. पुलिस ने दंगा करने और सरकारी कर्मचारियों के काम में बाधा डालने के आरोप में विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया जैसे नामी पहलवान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. दिल्ली पुलिस ने यह कार्रवाई रविवार (28 मई) को संसद भवन की ओर मार्च कर रहे प्रदर्शनकारी पहलवानों को पुलिस हिरासत में लिए जाने के कुछ घंटे बाद की है. बता दें कि कुछ रेसलर्स देर रात जंतर मंतर पर आए थे, लेकिन उन्हें अनुमति नहीं दी गई और वापस भेज दिया गया.
जंतर-मंतर पर हुई हाथापाई के मामले में दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन आयोजकों और अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 147, 149, 186, 188, 332, 353, पीडीपीपी अधिनियम की धारा 3 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है: दिल्ली पुलिस
भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय ने अपना अगला एकल खिताब जीतने की उम्मीद छोड़ ही दी थी लेकिन मुख्य कोच पुलेला गोपीचंद ने उनके अंदर छह साल के खिताब के सूखे को खत्म करने का आत्मविश्वास डाला और उन्हें विश्वास दिलाया कि वह मजबूत खिलाड़ी हैं. प्रणय ने रविवार को यहां मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 टूर्नामेंट के पुरुष एकल फाइनल में चीन के वेंग होंग येंग को तीन गेम में हराकर खिताब के सूखे को खत्म किया. प्रणय ने खिताब जीत के बाद कहा, ‘मुझे लगता है कि बहुत सारी भावनाएं हैं. पिछले छह साल बहुत अधिक उतार-चढ़ाव वाले रहे हैं. ईमानदारी से कहूं तो मुझे उम्मीद नहीं थी कि छह साल बाद ऐसा होगा. मेरा मतलब है कि अगर आपने मेरे से 2017 में पूछा होता तो मैं नहीं कहता कि मैं 2023 में खिताब जीतूंगा. इसलिए काफी मिश्रित भावनाएं हैं.’
उन्होंने कहा, ‘सभी कोच, सहयोगी स्टाफ और गोपी सर (मुख्य राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद) को धन्यवाद. वह मुझसे कहते रहे कि यह एक दिन ऐसा होगा और मुझे विश्वास रखना चाहिए.’
आईपीएल क्लोजिंग सेरेमनी में कई रंगारंग कार्यक्रम होने हैं. लेकिन इससे पहले अहमदाबाद में बारिश ने दर्शकों का मजा किरकिरा कर दिया है. बारिश की वजह से पिच को कवर कर दिया गया है, हल्की बारिश हो रही है. हालांकि, उम्मीद है जल्द बारिश रुक जाएगी और मैच शुरू होगा.
आईपीएल क्लोजिंग सेरेमनी में कई रंगारंग कार्यक्रम होंगे. आईपीएल फाइनल देखने के लिए बीसीसीआई के टॉप अधिकारी, जैसे सचिव जय शाह, अध्यक्ष रोजर बिन्नी आदि आएंगे. एशिया कप की चर्चा के लिए भारत आए अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका क्रिकेट के प्रेजिडेंट भी आईपीएल फाइनल मैच देखने आएंगे.
चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस भारी संख्या में स्टेडियम के बाहर पहुंचने लगे हैं. पूरी रोड़ दर्शकों से भरी है. मेट्रो के अंदर के भी वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसमे फैंस धोनी धोनी के नाम के नारे लगा रहे हैं. बेशक मैदान गुजरात का है, टीम गुजरात भी फाइनल खेल रही है लेकिन अधिक फैंस एमएस धोनी और सीएसके को सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं.
सिंगर किंग को King Rocco के नाम से भी जाना जाता है. 24 साल के किंग का जन्म 10 अक्टूबर 1998 को हुआ था. वह एमटीवी हसल 2019 के टॉप 5 फाइनलिस्ट में शामिल थे. वहीं, नुक्लेया एक भारतीय इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक प्रोडूसर हैं. जोनिता गांधी बॉलीवुड में कुछ सुपरहिट गाने गा चुकी हैं. इनमें 'ब्रेकअप सॉन्ग', 'करंट लगा रे' जैसे कुछ गाने शामिल हैं. डिवाइन भी रैपर/सिंगर हैं। रणवीर सिंह की फिल्म 'गली बॉय' डिवाइन की जिंदगी पर ही आधारित है। डिवाइन और जोनिता आईपीएल के मिड शो के दौरान भी परफॉर्म करते दिखेंगे. ये बात तय हैं कि आईपीएल फाइनल में मैच के साथ मनोरजन पूरा रहने वाला है.
नए संसद भवन के सामने महिला महापंचायत के लिए आगे बढ़ रहे पहलवानों और प्रदर्शन कारियों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इसके साथ ही अब पुलिस ने जंतर-मंतर से पहलवानों के तंबू भी उखाड़ने शुरू कर दिए हैं. बता दें कि पहलवानों की ओर से घोषित 'महिला महापंचायत' के लिए अनुमति नहीं दी गई है. पहलवान संसद परिसर से तीन किलोमीटर दूर स्थित जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं.
संसद भवन की ओर विरोध मार्च रोकने के बाद बजरंग पुनिया ने दिल्ली पुलिस से बड़ा सवाल किया है. बजरंग पुनिया ने कहा कि हमें प्रदर्शन नहीं किया जा रहा है. पदमश्री ओलंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक को पुलिस ने डिटेन कर लिया है. पुलिस हमें देश विरोधी बता रही है. हम शांति से अपना प्रदर्शन कर रहे हैं. अगर पुलिस हमें रोकेगी तो हम यहीं पर पंचायत करेंगे.
कई लोग सहयोग कर रहे हैं लेकिन कुछ पुलिस के अधिकारी बदतमीजी कर रहे हैं. परिवारों को भी अंदर नहीं आने दिया जा रहा. आज महा पंचायत होगी. हमने इसकी अनुमति के लिए कल ही आवेदन दे दिया था. पुलिस हमारे लोगों को गुमराह कर रही है. हमसे कोई बातचीत नहीं हुई है. पहलवानों द्वारा आज दिल्ली में 'महिला सम्मान महापंचायत' के आह्वान पर पहलवान बजरंग पुनिया.
किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब की महिला प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने अंबाला में रोका. बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के विरोध में प्रदर्शन कर रहे पहलवानों द्वारा आज दिल्ली में 'महिला सम्मान महापंचायत' का आह्वान किया गया है. प्रदर्शनकारी महिलाएं इसी में हिस्सा लेने दिल्ली जा रही थी.
जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में आयोजित होने वाली किसान महापंचायत में शामिल होने के लिए किसानों का जत्था निकल चुका है. किसान पंचायत के बाद नए संसद भवन तक मार्च करने की योजना बनाई है. वहीं किसानों को रोकने के लिए अंबाला और टिकरी बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
जंतर-मंतर पर चल रहे पहलवानों के प्रदर्शन पर WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि न्यायपालिका मेरे लिए जो भी फैसला लेगी मैं उसके लिए तैयार हूं, मैं हर फैसले के लिए तैयार हूं. मेरा आप सब से आग्रह है आप मुझसे संबंध न रखें कोई बात नहीं लेकिन जो देश के लिए गर्व का क्षण है उसमें व्यवधान मत पैदा करें.
भारतीय पुरुष हॉकी टीम का एफआईएच प्रो लीग के यूरोपीय चरण में खराब प्रदर्शन शनिवार को भी जारी रहा और उसे अपने दूसरे मैच में ग्रेट ब्रिटेन से 2-4 से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम की यह लगातार दूसरी हार है. ब्रिटेन ने तीन मैदानी गोल दागे जबकि भारत ने अपने दोनों गोल पेनल्टी कॉर्नर पर किए. ब्रिटेन की तरफ से नुर्स टिमोथी (छठे मिनट), सोर्सबी थामस (31वें), मोर्टन ली (33वें) और बेंडुरास निकोलस (53वें) ने गोल किए. भारत के लिए दोनों गोल हरमनप्रीत सिंह (13वें और 42वें मिनट) ने किए.
हरमनप्रीत ने इस तरह से प्रो लीग में सर्वाधिक 35 गोल करने का रिकॉर्ड बना दिया है.भारत की यूरोपीय चरण के इस दौरे में लगातार दूसरी हार है. भारतीय टीम अपने पहले मैच में शुक्रवार को अंतिम मिनट में गोल खाने के कारण बेल्जियम से 1-2 से हार गई थी.
चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने फैंस के चहेते महेंद्र सिंह धोनी के लिए दिल छू देने वाली बात कही. चाहर ने कहा कि 'मैं धोनी के काफी क्लोज हूं. हम हमेशा साथ में बैठते हैं यहां तक फ्लाइट में भी. वह मुझे बहुत प्यार करते हैं'.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए