37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IND vs UAE W U19 Highlights: भारतीय महिला टीम ने यूएई को 122 रन से हराया, चमकी शेफाली और श्वेता

India vs UAE Women U19 World Cup Highlights: विमेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप 2023 में आज भारत और यूएई महिला टीम के बीच विलोमूर पार्क, बेनोनी में मुकाबला खेला गया. भारतीय टीम ने लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है. भारत ने यूएई को 122 रनों से हरा दिया है. भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए यूएई को 220 रनों का लक्ष्य दिया. कप्तान शैफाली वर्मा के 78 रनों की तूफानी पारी और श्वेता सहरावत की नाबाद 74 रनों के बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 219 रन बनाये. जबकि ऋचा घोष ने भी 49 रनों का योगदान दिया. जवाब में यूएई की टीम 5 विकेट के नुकसान पर 97 रन ही बना सकी.

लाइव अपडेट

भारत ने यूएई को 122 रनों से हराया

भारतीय अंडर-19 महिला टीम ने संयुक्त अरब अमीरात को 122 से हराकर वर्ल्ड कप में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने सलामी बल्लेबाज श्वेता सहरावत और शेफाली वर्मा के शानदार अर्धशतक और 111 रनों की साझेदारी से तीन विकेट खोकर 219 रन बनाये. जवाब में यूएई की टीम निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 97 रन ही बना सकी.

यूएई को तीसरा झटका, रिनिथा आउट

मन्नत कश्यप की गेंद पर रिनिथा रचित आउट हो गयी हैं. यूएई को तीसरा झटका लगा है. न्यूजीलैंड का स्कोर अब भी 50 के नीचे है, जबकि टीम की तीसरी बैटर नौवें ओवर में पवेलियन लौट गयी हैं.

समैरा धरणीधरका आउट, भारत को मिली दूसरी सफलता

5.2 ओवर पर ऋचा घोष ने भारत को दूसरी सफलता दिलायी. समैरा 9 रन बनाकर पवेलियन लौटी. दाएं हाथ की बल्लेबाजी रिनिथा राजिथ क्रीज पर आईं.

भारत को मिली पहली सफलता, तीरथ सतीश आउट

भारत के लिए पहला ओवर करने आई शबनम एमडी ने पांचवी गेंद पर तीरथ सतीश को आउट किया. सतीश 16 रन बनाकर पवेलियन लौटी. दाएं हाथ की बल्लेबाज समैरा धरणीधरका क्रीज पर आईं.

यूएई की बल्लेबाजी शुरू, सतीश और केनी क्रीज पर

220 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की टीम के लिए तीरथ सतीश और लावण्या केनी क्रीज पर आए. भारत के लिए शबनम एमडी करेंगी पहला ओवर.

भारत ने यूएई को दिया 220 रनों का लक्ष्य

भारत ने यूएई को 220 रनों का लक्ष्य दिया है. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 219 रन बनाये. भारत के लिए शैफाली वर्मा ने 78 रनों की तूफानी पारी खेली. जबकि श्वेता सहरावत ने 74 रनों की नाबाद पारी खेली. ऋचा घोष ने भी 49 रनों का योगदान दिया. वहीं यूएई के लिए इंदुजा नंदकुमार, महिका गौर, समैरा धरणीधरका ने 1-1 विकेट झटके

भारत ने 10 ओवर में बनाये 127 रन

भारतीय टीम ने 10 ओवर में शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट के नुकसान पर 127 रन बना लिये हैं. 8.3 ओवर पर शैफाली वर्मा 78 रन बनाकर पवेलियन लौटी.

भारत को लगा पहला झटका, शैफाली वर्मा आउट

भारतीय टीम को 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर पहला झटका लगा. शैफाली वर्मा 78 रन बनाकर पवेलियन लौटी. शैफाली को इंदुजा नंदकुमार ने आउट किया. दाएं हाथ की बल्लेबाज ऋचा घोष क्रीज पर आईं.

शैफाली वर्मा ने जड़ा तेज अर्धशतक

शैफाली वर्मा ने यूएई के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया है.

भारत ने पावरप्ले में बनाये 68 रन

भारतीय टीम ने पावरप्ले में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए बिना कोई विकेट गंवाये 68 रन बना लिये हैं.

यूएई महिला अंडर-19 प्लेइंग इलेवन

तीर्थ सतीश (विकेटकीपर), लावण्या केनी, समायरा धरणीधरका, माहिका गौर, रिनिथा राजिथ, वैष्णव महेश, अर्चारा सुप्रिया, सिया गोखले, इंदुजा नंदकुमार, गीतिका ज्योतिस, अवनी सुनील पाटिल

भारत महिला U19 प्लेइंग इलेवन

श्वेता सहरावत, शैफाली वर्मा (कप्तान), गोंगाडी तृषा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), सोनिया मेंधिया, हर्षिता बसु, तीता साधु, अर्चना देवी, मन्नत कश्यप, पार्शवी चोपड़ा, शबनम एमडी

यूएई ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी चुनी

यूएई महिला U19 ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

भारतीय टीम स्क्वॉड

शेफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत (उपकप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी तृषा, सौम्या तिवारी, सोनिया मेहदिया, हर्ले गाला, हर्षिता बसु (विकेटकीपर), सोनम यादव, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा, तीतस साधु, फलक नाज, शबनम

स्टैंडबाय खिलाड़ी: शिखा, नजला सीएमसी, यशश्री

Women IPL की टीमें खरीदने में इन पांच फ्रेंचाइजी ने दिखायी दिलचस्पी, मार्च में होगा लीग का आयोजन

कहां और कहां देख सकेंगे लाइव

भारत और यूएई के बीच महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप का मुकाबला बेनोनी में भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा. भारत में इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड पर उपलब्ध होगी.

भारत ने जीत के साथ किया वर्ल्ड कप का आगाज

भारत ने अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की विजयी शुरुआत की. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए भारत को 167 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में भारतीय टीम ने 16.3 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर शानदार जीत दर्ज की. भारत के लिए श्वेता सेहरावत ने नाबाद 92 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. जबकि शैफाली वर्मा ने 45 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं भारत की ओर से शैफाली वर्मा ने सर्वाधिक 2 विकेट झटके, जबकि सोनम यादव और पार्शवी ने 1-1 विकेट चटकाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें