Sonia Gandhi ED: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े धनशोधन के मामले में ईडी की पूछताछ आज तीसरे दिन खत्म हो गयी. इस पूछताछ के विरोध में कांग्रेस सांसदों ने संसद के बाहर धरना दिया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया.
नेशनल हेराल्ड मामले में तीसरे दिन की पूछताछ के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी दिल्ली में ईडी कार्यालय से रवाना हुईं. समाचार एजेंसी एएनआई के सूत्रों के अनुसार सोनिया गांधी को अगले आदेश तक पूछताछ के लिए नहीं बुलाया जायेगा. अगर जरूरत पड़ी तो ईडी सोनिया गांधी को फिर से समन जारी कर सकती है. सोनिया गांधी ने नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े कथित धनशोधन मामले में बुधवार को तीसरी बार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया.
कांग्रेस सांसदों ने नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े धनशोधन के मामले में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ का विरोध करते हुए बुधवार को संसद भवन के बाहर धरना दिया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. कांग्रेस सांसदों ने संसद भवन से विजय चौक तक मार्च निकाला. इसके बाद वे विजय चौक पर धरने पर बैठ गए. बाद में पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा, आज हमारे सांसदों को गिरफ्तार किया गया है. यह लोकतंत्र की हत्या है. संसद में मोदी सरकार महंगाई पर चर्चा नहीं होने दे रही है. राजनीतिक प्रतिशोध के खिलाफ हम आवाज उठा रहे हैं तो हमें गिरफ्तार किया गया है.
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ को लेकर कहा कि कांग्रेस जो विषय उठा रहे हैं वह न ही देश के लिए है और न ही पार्टी के लिए बल्कि ये परिवार को बचाने के लिए प्रयास किया जा रहा है. करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ है उस घोटाले के बारे में एजेंसी को जवाब देना ये उनकी आवश्यकता है यही उन्हें करना चाहिए. लेकिन ये परिवार अपने आपको देश और कानून से ऊपर समझता है इसलिए इनसे कोई जवाब मांगे तो इन्हें ये पसंद नहीं है. कानून अपना काम कर रहा है. कांग्रेस को नियम के अनुसार चलना चाहिए.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े धनशोधन के मामले में पूछताछ के लिए तीसरी बार बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के समक्ष पेश हुईं. वह अपनी बेटी प्रियंका गांधी वाद्रा के साथ सुबह 11 बजे मध्य दिल्ली में संघीय जांच एजेंसी के कार्यालय पहुंचीं. सोनिया गांधी से अभी तक आठ घंटों से अधिक समय तक पूछताछ की जा चुकी है, जिसमें उनसे 65 से 70 सवाल पूछे गए.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए