MI vs LSG, IPL 2022: मुंबई इंडियंस को आज लगातार छठी हार का सामना करना पड़ा है. लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई को ब्रेबोर्न स्टेडियम में 18 रनों से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने मुंबई को 200 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन मुंबई की टीम 20 ओवर में 181 रन ही बना सकी.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 18 रनों से हरा दिया है. लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने शानदार शतक जड़ा. पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने मुंबई को 200 रन का लक्ष्य दिया. मुंबई नौ विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 181 रन ही बना सकी.
मुंबई इंडियंस को 18वें ओवर की चौथी गेंद पर 6ठा झटका लगा. फैबियन एलेन 8 रन बनाकर आउट हुए. फैबियन को आवेश खान ने आउट किया.
मुंबई इंडियंस को पांचवां झटका लगा है. सूर्यकुमार यादव आउट हो गये हैं. सूर्यकुमार यादव के आउट होने से टीम मुश्किल में आ गयी है. सूर्यकुमार ने 27 गेंद पर 37 रन की पारी खेली. इससे पहले जेसन होल्डर ने पहली ही गेंद पर तिलक वर्मा को बोल्ड किया था. तिलक वर्मा के रूप में मुंबई को चौथा झटका लगा था.
मुंबई इंडियंस को तीसरा झटका लगा है. ईशान किशन बोल्ड हो गये हैं. स्टोइनिस की गेंद पर वे अपना विकेट नहीं बचा पाए. किशन ने 17 गेंद पर 13 रन बनाए. आज बल्ले से वे सहज नहीं दिख रहे थे. 57 रन पर मुंबई इंडियंस को तीसरा झटका लगा है. किशन की जगह बल्लेबाजी करने तिलक वर्मा आए हैं.
मुंबई इंडियंस को दूसरा झटका लगा है. डेवाल्ड ब्रेविस आउट हो गये हैं. ब्रेविस ने टीम की रन गति को काफी बढ़ाया, लेकिन 13 गेंद पर 31 रन बनाकर वे आउट हो गये. उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया. अवेश खान ने ही मुंबई को दूसरा झटका दिया. दीपक हुड्डा ने ब्रेविस का कैच लपका.
मुंबई इंडियंस को पहला झटका लगा है. कप्तान रोहित शर्मा आउट हो गये हैं. एक बार फिर उनके बल्ले से बड़ा स्कोर नहीं आया. उन्होंने सात गेंद पर केवल छह रन बनाए. अवेश खान की गेंद पर विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक ने उनका विकेट लिया. रोहित की जगह बल्लेबाजी करने डेवाल्ड ब्रेविस आए हैं.
ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच की सबसे मजेदार बात यह है कि यहां की पिच गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों को सपोर्ट करती है. तेज गेंदबाजों को अच्छा स्विंग मिलता है. जबकि आउटफिल्ड तेज होने की वजह से बल्लेबाजों को रन बनाने में सुविधा होती है. इस स्टेडियम का एक पारी का औसत स्कोर 160-170 रन है. लेकिन कई बार यहां 200 के पार भी स्कोर बना है. ओस खेल को प्रभावित करती है. टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती हैं.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए