Jharkhand Weather Forecast Live Updates: झारखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण झारखंड के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार 24 घंटों में झारखंड में बारिश की संभावना है. झारखंड के मौसम की खबरों और अपडेट के लिए बने रहिए prabhatkhabar.com के Live सेक्शन में. झारखंड के सभी जिलों की मौसम से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...
आज राज्य के उत्तर पश्चिमी, मध्य और दक्षिणी भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश के आसार हैं. वहीं अगले 3-4 दिनों में राज्य के अधिकतम तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है. राज्य के कुछ हिस्सों में गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. जबकि कुछ हिस्सों में वज्रपात के साथ सतही हवा चलने की संभावना है. ऐसे में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
झारखंड के लोगों को अभी गर्मी से राहत है. राज्य के सभी जिलों का अधिकतम तापमान अभी 35 डिग्री सेल्सियस से नीचे या 35 डिग्री का आसपास है. आइए जानते हैं झारखंड के विभिन्न जिलों का क्या तापमान है?
पूर्वी सिंघभूम, रांची, सरायकेला-खरसांवा और पश्चिमी सिंहभूम के कुछ हिस्सों में अगले 1-3 घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. इस दौरान मेघगर्जन के साथ वज्रपात की आशंका है. साथ ही जिलों के कुछ भागों में तेज हवा भी देखी जा सकती है. हवा की रफ्तार 30-40 किमी प्रतिघंटे हो सकती है. इस मौसम को देखते हुए विभाग ने लोगों को सतर्क किया है. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थान में शरण लें. पेड़ के नीचे ना रहें, बिजली के खंभों से दूर रहें और किसान अपने खेत में ना जाएं. मौसम सामान्य होने तक की प्रतिक्षा करें.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए