Jharkhand Weather Forecast Live Updates Today: आईएमडी ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है. झारखंड में भी कुछ दिनों में मौसम में काफी बदलाव हुआ है. पिछले 24 घंटों के दौरान झारखंड के कई जिलों में गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. वहीं आज भी राज्य के कुछ भागों में बारिश के आसार हैं. झारखंड के मौसम की खबरों और अपडेट के लिए बने रहिए prabhatkhabar.com के Live सेक्शन में. झारखंड के सभी जिलों की मौसम से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...
घाटशिला में पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश से मौसम सुहावना हो गया है. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. बुधवार की सुबह से आसमान में बादल छाये रहे. क्षेत्र में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. 2 मई की शाम में लगभग एक घंटे तक बारिश हुई. इससे मौसम सुहावना हो गया. हालांकि बारिश के दौरान बिजली गुल रही. मौसम में हुए बदलाव से लोग बीमार भी पड़ने लगे हैं. लोगों को सर्दी, खांसी और बुखार से परेशान हैं. अनुमंडल अस्पताल में सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित लोग इलाज के लिए पहुंचने लगे हैं. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि, अगले दो-तीन दिनों तक सतही हवा के साथ वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है.
झारखंड की राजधानी रांची और लौहनगरी जमशेदपुर के तापमान में वृद्धि दर्ज की गयी है. वहीं, डालटेनगंज का तापमान गिर गया है. रांची का पारा 2 डिग्री सेल्सियस और जमशेदपुर का 1 डिग्री सेल्सियस बढ़ा है, जबकि डालटेनगंज का पारा 3.2 डिग्री सेल्सियस घट गया है. रांची का अधिकतम तापमान सामान्य से 5.4 डिग्री, जमशेदपुर का 4.9 डिग्री और डालटेनगंज का 8.7 डिग्री सेल्सियस कम रिकॉर्ड किया गया है.
रांची, पाकुड़ और साहिबगंज में अगले एक से तीन घंटे में वर्षा और वज्रपात होने वाला है. मौसम केंद्र रांची की ओर से तात्कालिक चेतावनी जारी कर यह जानकारी दी गयी है. मौसम केंद्र ने कहा है कि इन जिलों में कुछ जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. वज्रपात के साथ-साथ कुछ जगहों पर तेज हवा भी चल सकती है.
Jharkhand Weather Forecast LIVE
मौसम केंद्र, रांची की मानें तो पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला में अगले 1 से 3 घंटे में गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश की संभावना है. साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं भी देखी जा सकती हैं. ऐसे मौसम विभाग ने लोगों के सतर्क किया है.
Jharkhand Weather Forecast LIVE
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक पश्चिमी सिंहभूम में अगले 1 से 3 घंटे में गर्जन के साथ बारिश होगी. वज्रपात की भी आशंका है. साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं भी देखी जा सकती हैं. ऐसे मौसम विभाग ने लोगों के सतर्क किया है.
Jharkhand Weather Forecast LIVE Today
मौसम विभाग की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक पूर्वी सिंघभूम, सरायकेला, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम जिले में भी अगले 1 से 3 घंटे में गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं भी देखी जा सकती हैं. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों के सतर्क किया है.
झारखंड में मौसम में लगातार बदलाव के कारण राज्य के तापमान में अचानक गिरावट आ गई. हालांकि, मंगलवार की तुलना में आज तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है. आज झारखंड में सबसे अधिक अधिकतम तापमान, 36.1 डिग्री गोड्डा में दर्ज किया गया है. वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमाान 20.3 डिग्री भी गोड्डा में दर्ज हुआ. आइए जानते हैं कि आज रांची समेत झारखंड के विभिन्न जिलों का क्या तापमान है?
मौसमी गतिविधियां तेज होने से झारखंड के मौसम में बदलाव दिख रहा है. मई महीने में जहां भीषण गर्मी होनी चाहिए थी, वहां राज्य का तापमान लोगों को हल्की सर्दी का एहसास दिला रहा है. राज्य के कई हिस्सों में आज भी बारिश होगी. वहीं राजधानी रांची में सुबह से बादल छाए हुए हैं. हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिल रही है.
बीते 24 घंटे में झारखंड के कई जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई. इससे पहले सोमवार को कई जगह गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई. वहीं, बीते रविवार को कई जगह बारिश के साथ वज्रपात हुआ, जिसमें 6 बच्चों की मौत हो गई. आज भी राज्य के कई जिलों में बारिश के आसार हैं.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए