Jharkhand Breaking News Live Updates: पलामू जिले के मुरमुसी मोड़ के पास शराब के नशे में धुत ऑटो चालक ने एक बाइक को टक्कर मार दी. इससे एक महिला की मौत हो गयी, जबकि तीन युवक घायल हो गए. वहीं, सदर थाना क्षेत्र के बैगा टोला में एक नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...
पलामू : नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र की विशुनपुर पंचायत में सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो ने पांच लोगों को रौंद दिया. इससे पांचों लोगों की मौत हो गयी. जानकारी मिलते ही नौडीहा बाजार थाना की पुलिस मौके पर पहुंची.
आदित्यपुर (सरायकेला-खरसावां) : सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत आदित्यपुर थाना क्षेत्र के धीराजगंज स्थित सतबहनी में एक अवैध शराब फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. इस संबंध में एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सतबहनी में बाबू महतो के घर में अवैध शराब फैक्ट्री का संचालन हो रहा है. इस सूचना के आधार पर इस फैक्ट्री में छापामारी की गई. जिसमें फैक्ट्री के संचालक बाबू महतो को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान शराब बनाने वाला सामान और लाखों रुपये के नकली शराब को जब्त किया गया.
पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के पांकी-मेदिनीनगर मुख्य पथ पर मुरमुसी मोड़ के पास शराब के नशे में धुत ऑटो चालक ने एक बाइक को टक्कर मार दी. इससे एक महिला की मौत हो गयी, जबकि तीन युवक घायल हो गए. मृतका की पहचान लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के साहद-गुरुआ निवासी अमित कुमार की पत्नी प्रमिला देवी के रूप में की गयी है. लेस्लीगंज के कुराइन पतरा निवासी लव प्रसाद सोनी के पुत्र और ऑटो चालक सूरजमल सोनी, सगालिम निवासी कालेश्वर शर्मा के पुत्र सुजीत कुमार शर्मा और कामेश्वर शर्मा के पुत्र शंकर शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए. लेस्लीगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया.
पूर्वी सिंहभूम : पोटका थाना क्षेत्र के कीताडीह निवासी दीपक कुमार सिंह का सड़क हादसे में निधन हो गया. कीताडीह पोस्ट ऑफिस के समीप रहने वाले 38 वर्षीय दीपक कुमार सिंह चाईबासा में शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहा था. तुड़ी के पास एक्सीडेंट हो गया. इसमें उसका निधन हो गया. मृतक भाजपा घाघीडीह मंडल के महामंत्री सुशील कुमार सिंह का छोटा भाई था.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए