38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jharkhand Breaking News: पूर्व मंत्री कृष्णानंद झा बने नीति आयोग के सदस्य, जारी हुई अधिसूचना

Jharkhand Breaking News: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

कृष्णानंद झा बने नीति आयोग के सदस्य

Jharkhand Breaking News: पूर्व मंत्री कृष्णानंद झा बने नीति आयोग के सदस्य, जारी हुई अधिसूचना
Jharkhand breaking news: पूर्व मंत्री कृष्णानंद झा बने नीति आयोग के सदस्य, जारी हुई अधिसूचना 1

देवघर : संयुक्त बिहार के पूर्व मंत्री सह हिंदी विद्यापीठ के व्यवस्थापक कृष्णानंद झा नीति आयोग के सदस्य बनाये गये हैं. इस संबंध में भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इसकी प्रति सभी राज्य सरकारों सहित राज्य क्षेत्र के प्रशासन, भारत सरकार के सभी मंत्रालयों एवं विभागों को भेजी गयी है. पूर्व मंत्री को नीति आयोग का सदस्य बनाये जाने पर बधाई देने वालों का तांता लग गया है. श्री झा को नीति आयोग का सदस्य बनने पर पूर्व कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनंत मिश्रा, महेशमणि द्वारी, संजीव झा, किशोर ठाकुर, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेंद्र दास, पूर्व महिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोरमा सिंह सहित अन्य ने बधाई दी है. नेताओं ने कहा कि एक वरिष्ठ नेता को नीति आयोग का सदस्य बनाकर सरकार ने उन्हें सम्मान दिया. उनके अनुभव का फायदा आयोग को मिलेगा.

खूंटी के मुरहू और अड़की प्रखंड में प्रमुख और उपप्रमुख का चयन

Jharkhand Breaking News: पूर्व मंत्री कृष्णानंद झा बने नीति आयोग के सदस्य, जारी हुई अधिसूचना
Jharkhand breaking news: पूर्व मंत्री कृष्णानंद झा बने नीति आयोग के सदस्य, जारी हुई अधिसूचना 2

खूंटी (चंदन कुमार) : खूंटी जिला के मुरहू और अड़की प्रखंड में प्रमुख और उपप्रमुख पद का चयन किया गया. मुरहू में प्रमुख पद पर पूर्व प्रमुख एलिस ओड़ेया और उपप्रमुख पद पर अरूण कुमार साबू चयनित हुए. प्रमुख पद के लिए एलिस ओड़ेया और रोशनी कंडीर ने दावेदारी पेश की. जिसमें एलिस ओड़ेया को 13 और रोशनी कंडीर के पक्ष में चार मत मिले. वहीं, उप प्रमुख पद के लिए अरुण कुमार साबू, जुरन सिंह मुंडा, रोशन लाल गोंझू और सावित्री देवी ने दावा किया. जिसमें अरुण कुमार साबू महज एक मत से विजयी हुए. वहीं, अड़की प्रखंड में कृष्ण सिंह मुंडा प्रमुख और जोसेफ कंडीर उपप्रमुख चुने गये. प्रमुख पद के लिए कृष्ण सिंह मुंडा और महावीर सिंह मुंडा ने दावा किया था. जिसमें कृष्ण सिंह मुंडा को नौ और महावीर सिंह मुंडा को सात मत मिले. वहीं उप प्रमुख पद के लिए चार दावेदार थे. जिसमें सबसे अधिक जोसेफ कंडीर को पांच, उदय कुमार साहू को चार, सुरेंद्र सिंह मुंडा को चार और बेरोनिका तिड़ू को तीन मत मिले.

रांची के जाकिर हुसैन पार्क में पहले लगा आरोपियों का पोस्टर, कुछ देर में ही उतरा

रांची : राजधानी रांची के जाकिर हुसैन पार्क के पास रांची हिंसा मामले के आरोपियों का पोस्टर लगाया गया. लेकिन, कुछ ही देर में इस पोस्टर को उतारा दिया गया. पोस्टर के उतारे जाने की घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. बता दें कि रांची पुलिस ने आरोपियों की तस्वीर को लेकर शहर में पोस्टर लगाते हुए लोगों से सूचना देने की अपील की है. इस पोस्टर में 33 आरोपियों की पथराव करते हुए तस्वीर दिखायी गयी है.

रांची पुलिस ने आरोपियों का फोटो किया जारी

रांची : रांची हिंसा मामले में पुलिस ने वांछित आरोपियों का फोटो जारी किया है. साथ ही इन आरोपियों की सूचना देने की अपील की है. पुलिस ने 33 आरोपियों का फिलहाल फोटो जारी किया है. इस मामले में पुलिस ने विभिन्न पुलिस अधिकारियों का मोबाइल नंबर भी जारी किया है. इसके तहत सिटी डीएसपी, डीएसपी कोतवाली, डेली मार्केट थाना प्रभारी, लोवर बाजार थाना प्रभारी और हटिया डीएसपी का मोबाइल नंबर जारी किया गया है, ताकि आप इन नंबर्स पर फोन कर आरोपियों के बारे में पुलिस को जानकारी दे सके.

बबिता कुमारी बनीं बोकारो जिला परिषद उपाध्यक्ष

Jharkhand Breaking News: पूर्व मंत्री कृष्णानंद झा बने नीति आयोग के सदस्य, जारी हुई अधिसूचना
Jharkhand breaking news: पूर्व मंत्री कृष्णानंद झा बने नीति आयोग के सदस्य, जारी हुई अधिसूचना 3

बोकारो (दीपक सवाल) : बोकारो जिला परिषद क्षेत्र संख्या-17 क्षेत्र से बबिता कुमारी जिला परिषद उपाध्यक्ष निर्वाचित हुई है. बबिता कुमारी के पक्ष में 12 वोट पड़े, जबकि प्रतिद्वंदी सुरेंद्र राज को 11 वोट, उत्तम कुमार दास को छह वोट और अशोक कुमार मुर्मू को दो वोट मिले हैं. जिला परिषद उपाध्यक्ष की विजयी प्रत्याशी बबिता कुमारी को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया तथा जिला परिषद उपाध्यक्ष के पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी. इस मौके पर डीडीसी कीर्तीश्री जी, अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.

दूसरी बार बनीं जॉयस लुप्सी बेसरा दुमका जिप अध्यक्ष

Jharkhand Breaking News: पूर्व मंत्री कृष्णानंद झा बने नीति आयोग के सदस्य, जारी हुई अधिसूचना
Jharkhand breaking news: पूर्व मंत्री कृष्णानंद झा बने नीति आयोग के सदस्य, जारी हुई अधिसूचना 4

दुमका (आनंद जायसवाल): शिकारीपाड़ा से लगातार सात बार विधायक रहे झारखंड मुक्ति मोर्चा के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री नलिन सोरेन की पत्नी जॉयस लूप्सी बेसरा दूसरी बार दुमका जिला परिषद की अध्यक्ष बनी है. इन्हें 25 में से 14 वोट मिले हैं, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी अविनाश सोरेन को 10 मत मिले हैं. तीसरे प्रत्याशी के तौर पर खड़ी मीनू मरांडी को केवल अपना ही वोट मिला.

रांची हिंसा मामले में 5 आरोपी को भेजा गया जेल

रांची : रांची हिंसा मामले में गिरफ्तार पांच आरोपियों को पुलिस ने होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेज दिया है. इससे पहले आरोपियों की कोरोना जांच करायी गयी. कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें होटवार जेल भेज दिया है. बता दें कि इस मामले में घायल सात नामजद आरोपियों का इलाज चल रहा है. वहीं, अब तक 42 से अधिक ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी की है.

गोमिया प्रखंड से प्रमिला चौडे बनीं प्रमुख

गोमिया (नागेश्वर) : बोकारो जिला अतंर्गत गोमिया प्रखंड से प्रमिला चौडे प्रमुख निर्वाचित हुई. इन्हें 27 वोट मिला, जबकि उनकी प्रतिद्वंदी रेणु देवी को 16 वोट मिला. वहीं, तीन वोट रद्द हुआ. बेरमो अनुमंडल के एसडीएम सह निर्वाची पदाधिकारी अनंत कुमार की देखरेख में संपन्न हुआ. इस मौके पर गोमिया प्रखंड के 46 पंचायत समिति सदस्यों को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलायी गयी.

सुनीता देवी बोकारो जिला परिषद अध्यक्ष निर्वाचित

Jharkhand Breaking News: पूर्व मंत्री कृष्णानंद झा बने नीति आयोग के सदस्य, जारी हुई अधिसूचना
Jharkhand breaking news: पूर्व मंत्री कृष्णानंद झा बने नीति आयोग के सदस्य, जारी हुई अधिसूचना 5

बोकारो (दीपक सवाल): नवनिर्वाचित कुल 31 जिला परिषद सदस्यों में से अध्यक्ष पद के लिए जिला परिषद क्षेत्र संख्या-पांच के गोमिया क्षेत्र से सुनीता देवी निर्वाचित हुई है. सुनीता देवी के पक्ष में 16 मत पड़े, जबकि प्रतिद्वंदी बबिता देवी को 15 मत मिले. इस तरह से मात्र एक वोट से सुनीता देवी जिला परिषद अध्यक्ष पर निर्वाचित हुई है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने सुनीता देवी को प्रमाण पत्र दिया.

दूसरी बार जिप अध्यक्ष निर्वाचित हुई किरण कुमार

Jharkhand Breaking News: पूर्व मंत्री कृष्णानंद झा बने नीति आयोग के सदस्य, जारी हुई अधिसूचना
Jharkhand breaking news: पूर्व मंत्री कृष्णानंद झा बने नीति आयोग के सदस्य, जारी हुई अधिसूचना 6

देवघर : देवघर जिला परिषद अध्यक्ष पद पर किरण कुमारी निर्वाचित हुई है. किरण कुमारी दूसरी बार अध्यक्ष बनी है. दो वोट से इन्होंने जीत हासिल की है. किरण कुमारी को 13 वोट मिले हैं, जबकि प्रमोद सिंह को 11 वोट और एक वोट रद्द हुआ है.

28 जून को जवाब देने का निर्देश

रांची (विवेक चंद्रा) : भारत निर्वाचन आयोग ने सीएम हेमंत सोरेन को एक बार फिर मौका दिया है. आयोग ने 28 जून को जवाब देने का निर्देश दिया है. इनकी ओर से समय की मांग की गयी थी.

मोनिका किस्कू बनीं जिला परिषद अध्यक्ष

साहिबगंज (नवीन कुमार) : जिला परिषद अध्यक्ष पद पर मोनिका किस्कू 13 मत प्राप्त कर विजयी हुई. सुमी मरांडी को 07 मत प्राप्त हुआ. 06 वोट से मोनिका किस्कू अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुईं. निर्वाची पदाधिकारी सह अध्यक्ष रामनिवास यादव ने मोनिका किस्कु को सर्टिफिकेट दिया. जिला परिषद उपाध्यक्ष पद पर सुनील यादव निर्विरोध निर्वाचित हुए. सुनील यादव इससे पूर्व भी जिला परिषद उपाध्यक्ष पद पर थे.

प्रदीप यादव व बंधु तिर्की के दलबदल मामले में होगा इश्यू फ्रेम

रांची (आनंद मोहन) : विधायक प्रदीप यादव व बंधु तिर्की के दलबदल मामले में स्पीकर रवींद्रनाथ महतो के न्यायाधिकरण कक्ष में आज मंगलवार को सुनवाई हुई. इस मामले में अब इश्यू फ्रेम होगा. सुनवाई के दौरान स्पीकर ने अधिवक्ता को नसीहत दी कि संवैधानिक मर्यादा और स्पीकर के विशेषाधिकार को समझें.

भड़काऊ पोस्ट करने पर भाजपा नेत्री गिरफ्तार

आदित्यपुर. भड़काऊ पोस्ट डालने के आरोप में सोमवार को भाजपा नेत्री अनीशा सिन्हा को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. माहौल खराब होने की आशंका को देखते हुए सुबह में ही जिला प्रशासन उन्हें हिरासत में ले लिया था. एसपी आनंद प्रकाश ने कहा कि शांति व्यवस्था को भंग करने कि कोशिश करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी. रांची जैसी घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसे लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. जिला में निषेधाज्ञा लागू है.

देव स्नान पूर्णिमा पर हुई पूजा

सरायकेला (प्रताप मिश्रा) :स्थानीय जगन्नाथ मंदिर में देव स्नान पूर्णिमा पर विशेष पूजा अर्चना का आयोजन किया गया और भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा को स्नान कराया गया. इससे पूर्व पंडित द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना की गयी व स्नान कराया गया. माना जाता है कि देव स्नान पूर्णिमा से भगवान बीमार पड़ जाते हैं और अज्ञात वास में चले जाते हैं. स्नान के साथ ही प्रभु बीमार हो गए हैं और अज्ञात वास में चले गए हैं.15 दिनों तक अज्ञातवास में रहने के बाद भक्तों को नव यौवन रूप में दर्शन देंगे. 15 दिनों तक अज्ञात वास में भगवान अपने भक्तों को दर्शन नहीं देंगे. देव स्नान पूर्णिमा पर शाम को भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. स्थानीय कलाकार भगवान जगन्नाथ पर आधारित भजन प्रस्तुत करेंगे.

लालू प्रसाद का पासपोर्ट रिलीज करने का आदेश

रांचीः राजद सुप्रीमो लालू यादव के पासपोर्ट रिलीज मामले को लेकर आज मंगलवार को अदालत में सुनवाई हुई. अदालत ने इनकी अर्जी स्वीकार कर ली है. अदालत ने पासपोर्ट रिलीज करने का आदेश दे दिया है. वे इलाज कराने सिंगापुर जायेंगे. अब लालू यादव का पासपोर्ट रिन्यूअल हो सकेगा और वे इलाज कराने सिंगापुर जा सकेंगे.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें