29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jharkhand Breaking News: नयी दिल्ली के विश्व पुस्तक मेले में रामगढ़ के डॉ ऋषि तिवारी की पुस्तक उपलब्ध

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

नयी दिल्ली के विश्व पुस्तक मेले में रामगढ़ के डॉ ऋषि तिवारी की पुस्तक उपलब्ध

Jharkhand Breaking News: नयी दिल्ली के विश्व पुस्तक मेले में रामगढ़ के डॉ ऋषि तिवारी की पुस्तक उपलब्ध
Jharkhand breaking news: नयी दिल्ली के विश्व पुस्तक मेले में रामगढ़ के डॉ ऋषि तिवारी की पुस्तक उपलब्ध 1

रामगढ़ : रामानगर मरार निवासी डॉ ऋषि राज तिवारी (पिता स्वर्गीय बैजू तिवारी) लिखित टिल दि किंगडम कम्स दि पज्जल को नयी दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित विश्व पुस्तक मेले में लोकार्पण कर बिक्री के लिए रखा गया है. पुस्तक तीन खंड में प्रकाशित होगी. साथ ही एमेजॉन पर भी पुस्तक का पहला खंड बिक्री के लिए जारी कर क दिया गया है. इस संबंध में डा तिवारी ने बताया कि पुस्तक हर आयु वर्ग के लोगों को पसंद आयेगी. किताब में धार्मिक, ऐतिहासिक एवं विश्व की विभिन्न सभ्यताओं का प्रभाव एवं भारत के साथ रिश्ते को उद्धृत करते हुए भारत के महत्व को दर्शाया गया है. डा ऋषि राज तिवारी 12वीं तक की शिक्षा अग्रसेन डीएवी भरेचनगर में पूरी की है तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर की शिक्षा संत जेवियर कॉलेज, रांची से प्राप्त की है. वर्तमान में वे बंगलोर में शिक्षण कार्य से जुड़े हुए हैं. डा तिवारी की पुस्तक के लोकार्पण पर अग्रसेन डीएवी के पूर्व प्राचार्य मनोज मिश्रा, बसंत हेतमसरिया, डॉ रजनी गुप्ता, जगजीत सिंह सोनी, बलराम सिंह, डॉ लियो ए सिंह, डॉ शारदा प्रसाद समेत अन्य गण्यमान्य लोगों ने बधाई दिया है.

देवघर के दवा व्यवसायी विनोद वाजपेयी हत्याकांड के दोषी को उम्रकैद

देवघर : शहर के दवा व्यवसायी विनोद वाजपेयी चर्चित हत्याकांड में एडीजे नवम विजय कुमार श्रीवास्तव की अदालत ने इस कांड के मुख्य अभियुक्त केशव दुबे को उम्रकैद की सजा सुनायी. साथ ही 15 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया, जो राशि मृतक के परिजन को देय होगी. अगर उक्त राशि को देने में अभियुक्त असमर्थ होता है, तो अलग से एक साल की साधारण सजा जेल में ही काटनी होगी. अभियुक्त जसीडीह थाना के तिवारीडीह गांव का रहने वाला है. इस कांड के अन्य चार आरोपियों बबन कुमार उर्फ ऋत्विक महरा, सोनू यादव उर्फ छोटू, कन्हैया सिंह उर्फ अंकुश राज एवं ऋषभ राज उर्फ ऋषभ केशरी को संदेह का लाभ देते हुए आरोपों से मुक्त कर दिया गया. अदालत ने इन चारों की हत्या में संलिप्तता नहीं पायी, जिसके चलते राहत मिल गयी. मृतक विनोद वाजपेयी के भाई सुमन कुमार वाजपेयी के लिखित बयान पर नगर थाना में 9 दिसंबर, 2018 को यह मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसमें गोली मारकर हत्या का आरोप लगाया गया था. मामले की सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष से 16 लोगों ने घटना के समर्थन में गवाही दी एवं एक अभियुक्त को दोषी करार देने में सफल हुए.

देवघर और मधुपुर में सीएनजी स्टेशन तैयार, जल्द होगा चालू

देवघर : पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से राहत के लिए देवघर और मधुपुर में तीन सीएनजी स्टेशन से तैयार हो गया है. सीएनजी स्टेशन से गाड़ियों में सस्ती दरों पर गैस मिलेगी. इससे गाड़ियां गैस से चलेगी. देवघर में सीएनजी का दो रिटेल आउट लेट बनाया गया है. इसमें कुंडा स्थित भारद्वाज पेट्रोल पंप और जसीडीह मानिकपुर स्थित जुबली पेट्रोल पंप में सीएनजी स्टेशन बना है, जबकि मधुपुर में लॉ-ओपोला रोड स्थित पेट्रोल पंप में सीएजी स्टेशन बना है. तीनों सीएनजी स्टेशन में गैस सिलिंडर, नोजल, पाइप एवं मशीनों को इन्सटॉल कर दिया गया है. अप्रैल तक तीनों सीएनजी स्टेशनों से ग्राहकों को गैस वितरण शुरू करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. सीएनजी से गाड़ियां चलाने के लिए सीएनजी किट लगाने पड़ते हैं, इससे सस्ते दरों पर सीएनजी से लंबी दूरी का सफर किया जा सकता है. कई चार पहिया वाहनों की कंपनियां इन दिनों सीएनजी की गाड़ियों को मार्केट में उतारा है. नवंबर में देवघर आये आइओसीएल के कार्यकारी निदेशक एसके झा व जीएम शैलेश कुमार सिंह ने देवघर में गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे की उपस्थिति में सीएनजी स्टेशन के काम का टाइमलाइन तय किया था. अप्रैल से तीनों पेट्रोल पॅम्प में सीएनजी की सुविधा चालू करने का लक्ष्य है. शुरुआत में देवघर में अभी आइओसीएल पेट्रोल पम्प में सीएनजी स्टेशन खुले रहे हैं, डिमांड बढ़ने पर अन्य कंपनियों के पेट्रोल पम्प में सीएनजी स्टेशन खोलने का लक्ष्य भारत सरकार का है.

G20 की बैठक में शामिल होने नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके सारस्वत भी पहुंचे रांची

रांची : जी 20 की बैठक में शामिल होने अतिथियों का आना जारी है. बुधवार की देर शाम नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके सारस्वत भी रांची पहुंचे. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर अतिथियों के आने पर उनका जोरदार स्वागत हुआ. इनके अलावा सऊदी अरब से डॉ एमन मोहम्मद अल्हूजिमि, यूके से पीयर्स पुरडे और सुनील कुमार, फ्रांस से डयडियर रोबिसोन, तुर्की से तस्लीम गुलिस, यूएई से अमेल ऐब्डाला मोहम्मद, मिस बुथैनि अलबस्तकी और इंडोनेशिया से ऑल्ड्रिन हेरवानेय सहित आईएसए से सबा कलाम, आईआईटी मद्रास के प्रो पद्मश्री डॉ अशोक झुनझुनवाला, डीबीटी के सचिव एस चंद्रशेखर, डीएसआईआर एंड डीजी सीएसआईआर के सचिव डॉ एन कलैसेलवी भी रांची पहुंचे.

धनबाद के तोपचांची में वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवक की मौत

तोपचांची : धनबाद जिला अंतर्गत तोपचांची थाना क्षेत्र के वाटर बोर्ड मोड़ के समीप फ्लाईओवर पर डुमरी से तोपचांची की ओर आ रहे एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गये. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई. वहीं, दूसरे युवक की इलाज के दौरान प्राइवेट हॉस्पिटल में मौत हो गई. मथुरा महतो के पुत्र 32 वर्षीय टीपन महतो और 28 वर्षीय शंकर महतो के पुत्र सेनापति महतो टीपन के छोटे भाई की शादी का कार्ड देने गये थे. डुमरी से लौटते समय दुर्घटना हुई. हेलमेट नहीं पहनने की वजह से सर में गंभीर चोट आयी और अधिक खून बहने के कारण मौत हो गई. बताया गया कि अगले गुरुवार को टीपन के छोटे भाई की शादी है, वहीं सेनापति के चचेरे भाई के बेटे की शादी का प्रीतिभोज बुधवार को है.

पानी की समस्या को लेकर पाकुड़ के नवाडीह गांव में घंटों सड़क जाम

लिट्टीपाड़ा : पाकुड़ जिला अंतर्गत नवाडीह गांव के समीप पानी की समस्या से नाराज ग्रामीणों ने बाल्टी और बर्तन लेकर घंटों सड़क जाम किया. जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मरकुस सोरेन के नेतृत्व में नावाडीह, जोबोडीह, मुर्गाबानी, तिरकोणी आदि गांवों के दर्जनों महिला-पुरुष सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे थे. कहा कि गर्मी के दस्तक देते ही सैकड़ों गांवों में पेयजल की घोर समस्या उत्पन्न हो गयी है. लोग मिलों दूर से पानी लाने को मजबूर हैं. गांवों में कुआं एवं तालाब सूख चुके हैं. वहीं, चापानल अब जवाब देने लगा है. लिट्टीपाड़ा में 217 करोड़ की ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना हाथी का दांत साबित हो रहा है. क्षेत्र की समस्या दूर करने को लेकर न तो विधायक और न ही सांसद गंभीर हैं. प्रखंड से लेकर जिला तक आवेदन देकर थक चुके हैं पर किसी प्रकार की सुनवाई नहीं हो रही है. सड़क जाम की सूचना मिलते ही थाने के एसआई विकास कुमार, प्रभारी बीपीआरओ केसी दास मौके पर पहुंचे. सड़क जाम कर रहे लोगों को काफी समझाने व गांवों में चापाकल की मरम्मत का लिखित आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों ने तीन घंटे बाद जाम को हटाया. सड़क जाम करने वालों में बाबूधन मरांडी, शिखर मुर्मू, मारांमय सोरेन, शिबू सोरेन, मुन्नी टुडू, दिनेश पहाड़िया, संझली टुडू, तालामय किस्कू आदि थे.

धनबाद के बलियापुर में सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी की मौत, लोगों ने किया रोड जाम

सिंदरी : धनबाद स्थित बलियापुर-गोविंदपुर मुख्य मार्ग पर जगदीश टर्निंग के पास हुई सड़क दुर्घटना में कांड्रा निवासी पति-पत्नी की मौत हो गई है. मृतकों की पहचान कांड्रा निवासी स्टील वेल्डिंग एवं डोकोरेशन कर्मी मनपुरन उर्फ धनंजय गोराई (45 वर्ष) एवं उनकी पत्नी पद्दा देवी (40 वर्ष) के रूप में हुई. इस घटना के विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर दिया. बताया गया कि दोनों पति-पत्नी अपनी बहन घर गोविंदपुर थाना क्षेत्र के दलदली से हरी कीर्तन देखकर बुधवार को कांड्रा गोराईं टोला स्थित घर अपने बाइक से वापस लौट रहे थे. इसी बीच जगदीश टर्निंग के पास गोविंदपुर की ओर से आ रहे भारी वाहन अनियंत्रित होकर उनदोनों के ऊपर गिर गया जिससे घटनास्थल पर ही पति-पत्नी की मौत हो गयी. घटना के बाद ड्राइवर फरार हो गया. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच, धनबाद भेज दिया.

शनिवार को खुले रहेंगे झारखंड के सरकारी ऑफिस, अधिसूचना जारी

Jharkhand Breaking News: नयी दिल्ली के विश्व पुस्तक मेले में रामगढ़ के डॉ ऋषि तिवारी की पुस्तक उपलब्ध
Jharkhand breaking news: नयी दिल्ली के विश्व पुस्तक मेले में रामगढ़ के डॉ ऋषि तिवारी की पुस्तक उपलब्ध 2

रांची : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र को लेकर राज्य सरकार ने शनिवार को सरकारी ऑफिस खुले रखने का निर्णय लिया है. इस संबंध में सरकार के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का ने अधिसूचना जारी करत हुए कहा कि 27 फरवरी से 24 मार्च तक विधानसभा का बजट सत्र आहूत है. इस दौरान चार मार्च और 18 मार्च को भी विधानसभा की कार्यवाही निर्धारित है. ये दोनों दिन शनिवार पड़ रहे हैं. विधानसभा के कार्यों के निष्पादन के लिए इन दोनों दिन सचिवालय एवं संलग्न कार्यालय तथा राज्य सरकार के सभी अन्य कार्यालय जहां शनिवार अवकाश के रूप में घोषित है, अन्य कार्यदिवस की भांति खुले रहेंगे. बता दें कि तीन मार्च को बजट पेश होने के बाद होली की छुट्टी हो जाएगी, जिसके बाद बजट सत्र की कार्यवाही 13 मार्च से जारी रहेगी. यहीं कारण है कि इस सत्र में दो शनिवार चार और 18 मार्च को सरकारी ऑफिस खुले रहेंगे.

गुमला के एक बेटे की आंध्र प्रदेश में मौत, पत्नी ने की मुआवजे की मांग

गुमला : बिशुनपुर प्रखंड स्थित तुमसे रोल गांव के मजदूर चंद्रेश भगत (32 वर्ष) की मौत आंध्र प्रदेश में हो गयी. आंध्र प्रदेश के मारी पेट्रोल पंप के पास ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. युवक दो माह पहले गया था. रिशी कंपनी में काम करता था. मृतक की पत्नी हिरामुनी कुमारी ने मजदूर संघ सीएफटीयूआइ गुमला जिला कार्यालय में आकर लिखित आवेदन देकर उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है. मजदूर नेता जुम्मन खान ने बताया कि मजदूर मेडिकल सेंटर पोडलकपोर एसपीएसआर निलौर जिला में कार्यरत था. कंपनी के सुपरवाइजरों ने मजदूर के परिजनों को घटना की जानकारी दिया. कंपनी द्वारा शव को आंध्र प्रदेश से झारखंड एंबुलेंस के माध्यम से भेज रहा है. लेकिन जो लाभ आंध्र प्रदेश प्रशासन देता है. उसे देने से इंकार कर रहा. इसलिए मजदूर के परिजनों ने मजदूर के परिवार के परवरिश के लिए उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है. प्रदेश सचिव ने मजदूर के परिजन को उचित मुआवजा देने की मांग करते हुए कहा कि मजदूर की पत्नी को उचित मुआवजा दिलाने के लिए गुमला डीसी को लिखित आवेदन देकर जानकारी देंगे.

गुमला में डायन बिसाही के आरोप में मारपीट करने के दो आरोपियों को 10 साल की सजा

गुमला : व्यवहार न्यायालय के एडीजे-वन दुर्गेश चंद्र अवस्थी की अदालत ने डायन बिसाही का आरोप लगाकर महिला के साथ मारपीट करने के मामले में आरोपी पालकोट सारूबेड़ा पहानटोली निवासी प्रदीप केरकेट्टा एवं अमित केरकेट्टा को 10-10 साल की सजा सुनायी है. साथ ही 10-10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. जुर्माने की राशि अदा नहीं करने पर एक साल साधारण कारावास की सजा भुगतनी पड़ सकती है. इसके अलावा धारा 341/24 के तहत एक माह की सजा एवं पांच सौ रुपये का जुर्माना लगाया गया है. जुर्माना की राशि नहीं देने पर एक सप्ताह की सजा होगी. वहीं डायन बिसाही प्रथा अधिनियम के तहत छह माह की सजा व एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. जुर्माना की राशि नहीं देने पर एक माह की सजा भुगतनी पड़ सकती है. इस मामले में सरकारी पक्ष की ओर से अपर लोक अभियोजक मोहम्मद जावेद हुसैन ने पैरवी किया. इस मामले में कुल नौ गवाहों की गवाही करायी गयी. जिसमें डॉक्टर एवं अनुसंधानकर्ता शामिल थे. घटना तीन जुलाई, 2015 की है. इस मामले में पीड़िता ने दोनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें कहा गया है कि घटना के दिन पीड़िता अपने खेत की पहरेदारी कर रहे थी. इसी दौरान दोनों आरोपी वहां पहुंच कर डायन कहते हुए कुल्हाड़ी से मार कर उसे घायल कर दिया था.

पलामू में शादी की तैयारी मातम में बदली, आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख

मेदिनीनगर : पोखराहा खुर्द में सुरेंद्र साव के घर शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग लगने से घर का सारा सामान जलकर राख हो गया. बता दें कि कुछ दिन बाद सुरेंद्र की बेटी की शादी है. शादी को लेकर घर में जेवर सहित कई सामान रखे थे. लेकिन, आग लगने के कारण सभी सामान जलकर राख हो गये.

पलामू में ढाई लाख रुपये की अवैध शराब बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

पलामू : होली से पहले पलामू में शराब माफिया के खिलाफ उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई हुई है. गुप्त सूचना के आधार पर पड़वा थाना क्षेत्र के मुरमा गांव से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है. सस्ते शराब को महंगे बोतलों में रिफिलिंग की जा रही थी. घटनास्थल से तीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है. इस बात की जानकारी उत्पाद अधीक्षक विमला लकड़ा ने पत्रकारों को दिया.

साहिबगंज के निमगाछी के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त, ड्राइवर सहित कई घायल

तीनपहाड़ : साहिबगंज जिला अंतर्गत बरहरवा-तीनपहाड़ मुख्य मार्ग के तीनपहाड़ थाना क्षेत्र स्थित निमगाछी पेट्रोल पंप के समीप एक स्कार्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस हादसे में ड्रावर सहित अन्य लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, एक बारात में शामिल होने कुछ लोग स्कार्पियो से बरहरवा गये थे. बुधवार की सुबह साहिबगंज वापस जा रहे थे. इसी दौरान निमगाछी पेट्रोल पंप से कुछ दूरी पर वाहन के संतुलन बिगड़ने से सड़क से कुछ दूर नदी किनारे जा गिरी और दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिससे स्कार्पियो के परखचे उड़ गये. इस हादसे में ड्राइवर सहित कई अन्य लोगों को चोंटे लगी. हालांकि, घटनास्थल से सभी लोग फरार हो गये.

जी- 20 की बैठक में भाग लेने सिंगापुर के मेहमान पहुंचे रांची, हुआ जोरदार स्वागत

Jharkhand Breaking News: नयी दिल्ली के विश्व पुस्तक मेले में रामगढ़ के डॉ ऋषि तिवारी की पुस्तक उपलब्ध
Jharkhand breaking news: नयी दिल्ली के विश्व पुस्तक मेले में रामगढ़ के डॉ ऋषि तिवारी की पुस्तक उपलब्ध 3

रांची : जी-20 की बैठक में भाग लेने देश-विदेश के डेलीगेट्स झारखंड की राजधानी रांची पहुंचने लगे हैं. बुधवार को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर सिंगापुर के तीन डेलीगेट्स के आते ही उनका जोरदार स्वागत किया है. सांसद संजय सेठ, महापौर आशा लकड़ा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय समेत अन्य ने अतिथियों का स्वागत किया. बता दें कि रेडिशन ब्लू में दो मार्च को जी-20 की बैठक होगी.

साहिबगंज के तीनपहाड़ में ब्रेक फेल होने से CSP से टकराई बस, बाल-बाल बचे यात्री

तीनपहाड़ (हसामुद्दीन) : साहिबगंज जिला अंतर्गत तीनपहाड़ स्थित बैंक मोड़ के पास एक यात्री बस दुर्घनाग्रस्त हो गयी. हालांकि, इस हादसे में किसी यात्री को चोंट नहीं आयी. जानकारी के अनुसार, न्यू मंडल कोच यात्री बस बभनगामा की ओर से आते हुए तीनपहाड़ बस स्टैंड जा रही थी. इसी दौरान बैंक मोड़ के पास बस का ब्रेक फेल हो गया और बस सीएसपी से जा टकरायी. हालांकि, सीएसपी बंद था इसलिए कोई बड़ी घटना नही घटी. बताया गया कि यह बस जसीडीह से तीनपहाड़ चलती है. बस को घटनास्थल से ट्रैक्टर के माध्यम से हटा दिया गया. इस संदर्भ में थाना प्रभारी चिंतामन रजक ने बताया कि बस के ब्रेक फेल होने से घटना हुई है. मामले की जांच किया जा रही है.

सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित

झारखंड विधानसभा बजट सत्र का आज तीसरा दिन है. फिलहाल, सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. कार्यवाही स्थगित करने से पहले 4546 करोड़ का तृतीय अनुपूरक बजट पेश हुआ.

डॉक्टर्स की हड़ताल से मरीज हुए परेशान

डॉक्टर्स की हड़ताल से मरीज हुए परेशान. आज राज्य भर के डॉक्टर्स हड़ताल पर है. हालांकि इमरजेंसी सेवा जारी है, लेकिन राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स की स्थिति ही कुछ और है. यहां मरीज दूर-दराज राज्यों से इलाज के लिए आए हुए है. इन्हें इस बात की जानकारी भी नहीं थी कि आज डॉक्टर्स की हड़ताल है. ऐसे में अब दूसरे राज्यों और जिलों से आए मरीज बिना इलाज के अस्पताल परिसर में रहने को मजबूर है. वहीं, रिम्स का इमरजेंसी वार्ड जूनियर डॉक्टर्स के भरोसे चल रहा है.

Jharkhand Breaking News: नयी दिल्ली के विश्व पुस्तक मेले में रामगढ़ के डॉ ऋषि तिवारी की पुस्तक उपलब्ध
Jharkhand breaking news: नयी दिल्ली के विश्व पुस्तक मेले में रामगढ़ के डॉ ऋषि तिवारी की पुस्तक उपलब्ध 4

शिक्षको की बहाली करें सरकार : विनोद कुमार सिंह

सदन में विनोद कुमार सिंह ने शिक्षको की बहाली को लेकर सदन में मुद्दा रखा. कहा जल्द से जल्द प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों को बहा करें

सदन में भाजपा विधायक बिरंची नारायण ने डॉग बाइट का मामला उठाया

सदन में भाजपा विधायक बिरंची नारायण ने डॉग बाइट का मामला उठाया है. उन्होंने कहा कई जिलों में आवरा कुत्तों का आतंक है लेकिन इसके लिए कोई व्यवस्था नहीं है. बिरंची नारायण ने बताया कि हाल ही में एक बच्ची को काट लिया था. एंटी रैबिज की बात करें तो रांची में उपलब्ध होगा लेकिन बोकारो सहित कई अन्य जिलों में उपलब्ध नहीं है. ऐसे में इस और ध्यान देने की जरूरत है.

झारखंड विधानसभा बजट सत्र का तीसरा दिन आज

झारखंड विधानसभा बजट सत्र का आज तीसरा दिन है. विधानसभा की कार्यवाही चल रही है. आज विधानसभा में सरकार तृतीय अनुपूरक बजट पेश करेगी.

चाईबासा में बस की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत

चाईबासा के टोंटो थाना अंतर्गत सागरकाटा गांव के पास बस की चपेट में आने से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई. व्यक्ति की पहचान जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना अंतर्गत बागबेड़ा कॉलोनी निवासी सुखविंदर सिंह (40) के रूप में की गयी. घटना मंगलवार शाम की है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंची और शव को रात्रि 10.30 बजे सदर अस्पताल लाया. बुधवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. परिजनों ने शव को बागबेड़ा जमशेदपुर ले गया. परिजनों ने बताया कि मृतक सुखविंदर सिंह अपने मामा का घर बड़बिल किया था. वहां से वापस लौटने के क्रम रास्ते में सागरकाटा गांव के पास तेज रफ्तार मां भवानी शंकर ने धक्के मारी. जिससे उसका सिर कुचल गया था. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और उनके रिश्तेदार सदर अस्पताल पहुंचे.

चक्रधरपुर में मालगाड़ी की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत

चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास टाइगर मालगाड़ी की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत हो गई है. घटना के बाद महिला का सिर धड़ से अलग हो गया था और उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी थी. बताया जा रहा है की महिला पटरी पार कर रही थी इसी दौरान वह टाइगर मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आ आ गयी. महिला कैसे और किस परिस्थिति में ट्रेन की चपेट में आई है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. घटना की सुचना के बाद मौके पर जीआरपी पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया. इसके बाद चक्रधरपुर थाना को मामले की जानकारी दी गयी. बुधवार की सुबह भी महिला के पहचान नहीं हुई है

सरकारी और निजी डॉक्टर आज कामकाज से रहेंगे दूर

झारखंड के डॉक्टरों ने सुरक्षा की मांग को लेकर आज पूरे राज्य में कार्य बहिष्कार का ऐलान किया है. डॉक्टरों का आंदोलन राज्य भर में होगा. इस दौरान मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को लेकर चिकित्सा सेवा से जुड़े लोग इमरजेंसी छोड़ सभी तरह की चिकित्सा सेवाओं से खुद को दूर रखेंगे. हालांकि अस्पताल में मिलनेवाली आपातकालीन सेवाएं प्रसव, पोस्टमार्टम और पूर्व की तारीख में तय आवश्यक ऑपरेशन होंगे. आइएमए व झारखंड चिकित्सा सेवा संघ की ओर से कहा गया है कि अगर डॉक्टरों पर हमले और दुर्व्यवहार की घटनाओं पर सरकार ने तत्काल एक्शन नहीं लिया, तो डॉक्टर बेमियादी हड़ताल जैसा निर्णय लेने को बाध्य होंगे.

धनबाद के निरसा में स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर प्रेमी युगल ने किया आत्महत्या

निरसा : निरसा थाना क्षेत्र के मुगमा स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर प्रेमी युगल ने आत्महत्या कर लिया है. बाइक से दोनों आये थे. घटनास्थल पर बाइक बरामद की गई है. युवती निरसा थाना क्षेत्र के मुगमा की रहने वाली है. युवक का पहचान किया जा रहा है. पुलिस, रेलवे टीम एवं स्थानीय लोगों की भीड़ लगी है.

पश्चिमी सिंहभूम के गोइलकेरा में IED ब्लास्ट, एक की मौत

पश्चिमी सिंहभूम के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के ईचाहातु में बुधवार की सुबह एक आईईडी ब्लास्ट में 52 वर्षीय कृष्णा पूर्ति की मौत हो गई. जबकि उनकी पत्नी 45 वर्षीय नंदी पूर्ति ब्लास्ट की चपेट में आने के कारण घायल हो गईं हैं. दोनों को ग्रामीणों के सहयोग से अस्पताल भेजने के लिए घटनास्थल से घर लाया गया था. जहां कृष्णा पूर्ति की मौत हो गई.

अब दो मार्च को होगी कैबिनेट की बैठक

झारखंड सरकार के कैबिनेट की बैठक अब दो मार्च को होगी. मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) ने तीसरी बार कैबिनेट की तिथि में परिवर्तन करते हुए आदेश जारी किया है. पूर्व में 27 फरवरी और एक मार्च को कैबिनेट की तिथि तय की गयी थी. लेकिन, दोनों ही बार तकनीकी कारणों से बैठक स्थगित कर दी गयी. अब दो मार्च की शाम पांच बजे या विधानसभा की बैठक के तुरंत बाद कैबिनेट की बैठक की जायेगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होनेवाली बैठक में राज्य के विकास से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार के बाद निर्णय लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें