34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Jharkhand Breaking News LIVE: बोकारो के जेवर दुकान से लूटपाट मामले में धनबाद के मधुबन से 2 गिरफ्तार

Jharkhand Breaking News LIVE Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

बोकारो में डकैती मामले में दो अपराधी मधुबन से गिरफ्तार

बोकारो शहर के सेक्टर-चार सिटी सेंटर स्थित गणपति ज्वेलरी दुकान में रविवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने घुस कर लूटपाट एवं फायरिंग मामले में धनबाद के मधुबन थाना की पुलिस ने दो युवकों को बाइक सहित गिरफ्तार किया है. पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, एक युवक की कमर से एक पिस्तौल बरामद की गयी है.

बकाया रुपये मांगने पर मनीर की हुई हत्या

लातेहार सदर थाना क्षेत्र के करकट निवासी मनीर अंसारी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें रफीक अंसारी (करकट), अख्तर अंसारी (रूबेद, लोहरदगा) और करीम अंसारी (मक्का, लोहरदगा) शामिल है. इस संबंध में एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि मनीर ने अख्तर अंसार को एक लाख तीस हजार रुपये दिया था. जिसकी मांग वह लगातार कर रहा था. अभियुक्तों ने रुपये नहीं देने के चलते मनीर की हत्या करने की योजना बनायी. जिसके तहत उसे लातेहार बुलाया गया. उसके बाद उसे मक्का (जोबांग थाना) के जलसही जंगल में ले जाकर उसकी गला घोटने के बाद पत्थर से कूच कर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद उसके शव को जलाने का प्रयास किया.

बड़कागांव पुलिस ने 60 टन अवैध कोयला किया जब्त

बड़कागांव (संजय सागर) : हजारीबाग जिला अंतर्गत बड़कागांव पुलिस ने गोंदलपुरा चपरी के बीच चटनिया जंगल से 60 टन अवैध कोयला जब्त किया है. इस मामले में नामजद सहित आधा दर्जन अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. थाना प्रभारी गौतम कुमार के नेतृत्व में गहन छापामारी की गयी है. बताया गया कि गोंदलपुरा, बेलवाटोंगरी आदि अवैध कोयला खदानों से कोयला खोदकर उक्त स्थल पर डम्प किया जा रहा था. जिसे ट्रकों के माध्यम से बिहार और उत्तर प्रदेश के मंडियों में खपाया जाता है.

गुमला के बसिया थाना चौक के समीप कार ने तीन लोगों को रौंद

गुमला (दुर्जय पासवान) : गुमला जिला स्थित बसिया थाना चौक के समीप कार ने तीन लोगों को रौंद दिया. जिससे एक 12 वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी, जबकि दो लोग घायल हो गये. मृतका का नाम प्रिया कुमारी (12 वर्ष) है. वहीं, घायलों में बसिया निवासी रेखा देवी (32 वर्ष) और उपकार सिंह (17 वर्ष) शामिल है. घायलों को रेफरल अस्पताल बसिया में भरती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उपकार सिंह को सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया. जबकि घायल प्रिया कुमारी को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया था, लेकिन रास्ते में लोधमा के समीप उसकी मौत हो गयी. इधर, अस्पताल में अव्यवस्था पर ग्रामीणों ने हंगामा किया. यहां मरीजों का सही से इलाज नहीं करने का आरोप लगाया गया.

बोकारो के सिटी सेंटर के गणपति ज्वेलरी दुकान में लूट

बोकारो (मुकेश कुमार) : रांची के बाद अब बोकारो के एक ज्वेलरी दुकान में लूट हुई है. सिटी सेंटर-4 स्थित ज्वेलरी दुकान में अपराधियों ने बंदूक की नोक पर लूटपाट की है. दो बाइक में आये चार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. लूट की घटना को अंजाम देकर अपराधी फायरिंग कर फरार हो गये. इस घटना के बाद ज्वेलरी दुकान के कर्मी दहशत में हैं. इस दौरान CCTV कैमरे में अपराधियों की करतूत कैद हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

रांची के हरमू मैदान में JMM का विरोध प्रदर्शन

रांची : हेमंत सरकार को बदनाम करने के विरोध में झारखंड मुक्ति माेर्चा ने प्रदर्शन किया. राजधानी रांची के हरमू मैदान से शुरू हुआ यह प्रदर्शन बीजेपी ऑफिस से होते हुए हरमू मैदान में आकर रुका. इस दौरान झामुमो नेताओं ने हेमंत सरकार के खिलाफ साजिश का आरोप लगाते हुए BJP पर जमकर निशाना साधा.

गला रेतकर पत्नी की हत्या, पति अरेस्ट

रांची (गुलाम रब्बानी) : रांची जिले के कांके थाना क्षेत्र में पति ने पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इस क्रम में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. ये घटना शनिवार देर रात की है.

रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज के तीन छात्रों की मौत

रामगढ़ (शंकर पोद्दार) : रामगढ़ जिले के चितरपुर के मुरुबंदा में तालाब में डूबने से रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज के तीन छात्रों की मौत हो गयी है. तीनों छात्र लॉज में रहते थे. इनमें एक छात्र कतरास रोड धनबाद का, दूसरा चास बोकारो का और तीसरा छात्र गिरिडीह का रहने वाला था.

Jharkhand Breaking News LIVE Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

Posted By : Guru Swarup Mishra

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें