Jharkhand Breaking News LIVE Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...
पलामू (अजीत मिश्रा) : पलामू पुलिस केंद्र स्थित ट्रैफिक हवलदार के क्वार्टर में शुक्रवार को एक महिला ने सुसाइड कर ली. ट्रैफिक हवलदार शीलवंती डोंगो पुलिस केंद्र क्वार्टर में रहती है. डेढ़ माह से उसकी बहन की बेटी चंदा कुमारी उसके साथ रह रही थी. शुक्रवार की चंदा फांसी के फंदे से लटकी मिली है. तत्काल आसपास के लोगों को खबर दी गयी. लोगों के सहयोग से चंदा को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक चाईबासा के नरसंडा की रहनेवाली बतायी जाती है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करना उसके गांव नरसंडा भेज दिया. परिजनों के अनुसार, चंदा की शादी एक साल पहले चाईबासा के राज चौहान के साथ हुआ था. लोगों का कहना है कि पारिवारिक विवाद में ही चंदा ने आत्महत्या की है.
झरिया (उमेश सिंह) : धनबाद जिला अंतर्गत झरिया के ऊपर कुल्ही स्थित MRF टायर शोरूम संचालक रंजीत साव (38 वर्ष) की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना पाकर झरिया थानेदार सह इंस्पेक्टर पंकज झा दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गये. छानबीन के दौरान पुलिस को घटनास्थल से तीन खोखा मिला है. इधर, घटना की सूचना पाकर टायर शो रूम पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी.
चाईबासा (भागीरथी महतो) : पश्चिमी सिंहभूम जिला के चाईबासा स्थित बासा-टोंटो के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित चारपहिया वाहन ने दो साइकिल सवार को रौंद दिया. जिससे एक युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरे साइकिल में सवार शिक्षक समेत एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. लोगों ने मृतक युवती की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घाघरी गांव निवासी मोहन बानरा की पुत्री बाजा बानरा (18 वर्ष) के रूप में की. घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गयी. आक्रोशित लोगों ने चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
बोकारो (संजय कुमार मिश्रा) : बोकारो थर्मल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. नक्सली संगठन NSPM के जोनल कमांडर रमेश करमाली उर्फ रमाकांत जी सहित दो को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके पास से तीन कार्बाइन, एक आॅटोमेटिक पिस्टल, मैगजीन, कट्टा सहित बाइक जब्त किया है. गिरफ्तार नक्सली पर क्षेत्र में फायरिंग एवं पोस्टर लगाकर दहशत फैलाने और लेवी वसूलने का आरोप है.
गिरिडीह (मृणाल कुमार) : गिरिडीह जिले के पचंबा थाना इलाके के हंडाडीह की रहने वाली एक विवाहिता की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गयी है. मृतका की पहचान हंडाडीह निवासी विकास पांडेय की पत्नी रूबी देवी के रूप में की गई है. ससुरालवालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए मायकेवालों ने जमकर हंगामा किया. ससुराल पक्ष के सभी लोग मौके से फरार हो गये हैं.
पलामू (चंद्रशेखर सिंह) : पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के हरिहरगंज सीएचसी के समीप एनएच-98 पर सड़क दुर्घटना में 27 वर्षीय विकास कुमार नामक युवक की मौत हो गयी. यह घटना देर रात करीब 1:30 बजे की है. आशंका जतायी जा रही है कि किसी बड़े वाहन से उसकी बाइक टकराई है. इससे बाइक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. युवक के सिर पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी है. मृतक बिहार के औरंगाबाद जिले का रहने वाला था.