26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: जामताड़ा में व्यापारी से करीब 11 लाख रुपये लूट मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार

Jharkhand Breaking News LIVE Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

व्यवसायी से लूट मामले में छह आरोपी गिरफ्तार

जामताड़ा (उमेश कुमार) : मिहिजाम-जामताड़ा मुख्य सड़क स्थित बोदमा पोल फैक्ट्री के समीप बराकर के व्यवसायी के साथ हुई लूट मामले में जामताड़ा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. घटना में संलिप्त 6 आरोपी की गिरफ्तारी के साथ लूटे गये 4 लाख 79 हजार रुपये के अलावे अन्य सामान बरामद किया है. इस संबंध में एसपी मनोज स्वर्गियारी ने बताया कि गत 12 मई को व्यापारी नितिश सुभाष सरिया से अज्ञात अपराधियों ने करीब 11 लाख रुपये, दो माेबाइल लूट लिया था. पीड़ित व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए छह अारोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार छह आरोपियों में पांच धनबाद जिला का और एक आरोपी जामताड़ा के मिहिजाम का है.

ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, एक महिला की हुई मौत

Jharkhand Breaking News Live: जामताड़ा में व्यापारी से करीब 11 लाख रुपये लूट मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार
Jharkhand breaking news live: जामताड़ा में व्यापारी से करीब 11 लाख रुपये लूट मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार 1

दुमका (आनंद जायसवाल) : दुमका-भागलपुर स्टेट हाईवे पर नोनीहाट के सहेजना के समीप एक ट्रक (WB 05 2607) ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में ऑटो सवार महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतका की पहचान वीणा देवी (50 वर्ष) पति बंगाली लायक रामगढ़ प्रखंड के सारंगपानी-सहेजना निवासी के तौर पर हुई है. हादसे में ऑटो रिक्शा में सवार शिवानी कुमारी को मामूली चोट आयी है. घटना के संबंध में बताया कि दुमका की ओर से आ रहे ट्रक के तेज रफ्तार ट्रक ने सहेजना गांव के पास अपना नियंत्रण खो दिया और नोनीहाट की तरफ से दुमका की ओर जा रही ऑटो पर जबरजस्त टक्कर मार दी. जिससे ऑटो मुख्य मार्ग पर ही पलट गया. ऑटो रिक्शा के पलटने से ऑटो सवार महिला ऑटो से नीचे सड़क पर गिर गई और गिरते ही पीछे से आ रही एक ट्रक ने कुचल दिया, जिससे महिला वीणा देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की जानकारी जैसे रामगढ़ थाना को मिली, रामगढ़ थाना अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची तथा लोगों को समझाने- बुझाने का प्रयास किया. थोड़ी देर के लिए स्थानीय ग्रामीणों ने दुमका भागलपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया था.

भरनो में अपराधियों ने पारा टीचर को मारी गोली, हुई मौत

Jharkhand Breaking News Live: जामताड़ा में व्यापारी से करीब 11 लाख रुपये लूट मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार
Jharkhand breaking news live: जामताड़ा में व्यापारी से करीब 11 लाख रुपये लूट मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार 2

गुमला (दुर्जय पासवान) : गुमला के भरनो थाना स्थित भड़गांव के पारा टीचर राजेंद्र लोहरा (36 वर्ष) की दो अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक पारा टीचर ईंट भट्ठों में मजदूरों को भेजने का भी काम करता था. दो माह से अपराधी उससे रंगदारी की मांग कर रहे थे. अपराधियों ने उसके घर में पोस्टर चिपका कर जान से मारने की भी धमकी दिया था. इधर, राजेंद्र की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने भड़गांव के समीप नेशनल हाइवे-43 जाम कर दिया. इससे गुमला एवं रांची मार्ग घंटों बाधित रहा. जमा की सूचना पर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार तिवारी पहुंचे और जाम हटाने का प्रयास किया. लेकिन, लोग गुस्सा में थे. परिजनों के अनुसार, राजेंद्र की हत्या रंगदारी नहीं देने को लेकर हुई है. बताया गया कि राजेंद्र लोहरा भड़गांव स्थित अपने घर के बाहर खड़ा था. उसके घर के सामने सप्ताहिक बाजार भी लगा हुआ था. तभी बाइक में सवार होकर दो अपराधी पहुंचे. राजेंद्र के सीने पर गोली मारी. गोली मारने के बाद अपराधी भाग गये. अंधेरा होने के कारण अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी. परिजन व ग्रामीणों ने राजेंद्र को रेफरल अस्पताल सिसई पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.

ट्रक और वैगनआर की टक्कर में दो की मौत, पांच घायल

Jharkhand Breaking News Live: जामताड़ा में व्यापारी से करीब 11 लाख रुपये लूट मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार
Jharkhand breaking news live: जामताड़ा में व्यापारी से करीब 11 लाख रुपये लूट मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार 3

बरकाकाना : रामगढ़-पतरातू मुख्य मार्ग के बरकाकाना रेलवे अस्पताल के समीप ट्रक-वैगनआर की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं, पांच लोग घायल हो गये है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वैगनआर (JH 01BC 2113) भुरकुंडा की ओर से रामगढ़ की ओर जा रही थी. जबकि दूसरी ओर से ट्रक (JH 01BC 7774) रामगढ़ से भुरकुंडा की ओर जा रही थी. रेलवे अस्पताल के पास तेज गति के कारण दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गयी. टक्कर में वैगनआर कार के परखच्चे उड़ गये. घटना के बाद लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी. सूचना के बाद बरकाकाना ओपी प्रभारी मंटू चौधरी, एएसआई उदय यादव घटना स्थल पर पहुंचे. जहां स्थानीय लोगों की मदद से लोगों को पुलिस के पीसीआर वाहन व अन्य वाहनों से सभी घायलों को सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों द्वारा पतरातू निवासी राजीव कुमार सिंह एवं भदानीनगर निवासी पवन कुमार को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं, घटना में भदानीनगर निवासी चंपा देवी, बालक हर्षित कुमार, फुल कुमारी, शीला देवी तथा ट्रक चालक पोचरा निवासी दिनेश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज रामगढ़ सदर अस्पताल में किया जा रहा है.

4 दिनों के रिमांड पर पूजा सिंघल और सीए सुमन

रांची (अजय दयाल) : मनी लाउंड्रिंग मामले में गिरफ्तार IAS पूजा सिंघल और CA सुमन कुमार सिंह की रिमांड अवधि चार दिन और बढ़ गयी है. रिमांड अवधि खत्म होने पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने सोमवार को जज कॉलोनी स्थित न्यायाधीश के समक्ष पेश किया. इस दौरान ED के वकील ने पूजा सिंघल के लिए नौ दिन और सुमन कुमार के लिए पांच दिनों की रिमांड अवधि और बढ़ाए जाने की मांग की थी. इस पर न्यायाधीश ने दोनों के लिए चार दिनों की रिमांड की स्वीकृति दी है. बता दें के पूजा सिंघल और सीएम सुमन सिंह को रिमांड पर लेकर ईडी की टीम पूछताछ कर रही थी. सोमवार को रिमांड अवधि खत्म होने के बाद न्यायाधीश के समक्ष आज पेश किया गया, जहां से और चार दिनों की रिमांड की स्वीकृति ईडी को मिली है.

कोर्ट में पेश होगी पूजा सिंघल और सीए सुमन सिंह

रांची : मनी लाउंड्रिंग मामले में गिरफ्तार IAS पूजा सिंघल और सीएम सुमन सिंह की रिमांड आज पूरी हो रही है. प्रवर्तन निदेशालय दोनों को आज कोर्ट में पेश करेगी. इसके लिए ED के अधिकारी दोनों को जज कॉलोनी ले गये हैं. कुछ ही देर में दोनों को जज के सामने पेश किया जाएगा. बता दें कि निलंबित IAS पूजा सिंघल और सीए सुमन सिंह को ED ने पिछले दिनों गिरफ्तार किया था. इस दौरान कोर्ट से दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही थी. आज रिमांड की अवधि पूरी होने पर दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

जामा सीओ दुर्घटनाग्रस्त, हुए घायल

Jharkhand Breaking News Live: जामताड़ा में व्यापारी से करीब 11 लाख रुपये लूट मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार
Jharkhand breaking news live: जामताड़ा में व्यापारी से करीब 11 लाख रुपये लूट मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार 4

दुमका (आनंद जायसवाल) : दुमका जिले के जामा अंचलाधिकारी आशीष मंडल सड़क दुर्घटना के शिकार हो गये हैं. जामा प्रखंड मुख्यालय से लौटने के क्रम में कमार दुधानी के समीप चांदनी चौक के पास झपकी आ जाने के कारण उनकी कार पेड़ से जा टकरायी. जिससे आशीष मंडल घायल हो गये. तत्काल उन्हें फुलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने खतरे से बाहर बताया है.

15 टन अवैध कोयला जब्त

चतरा : चतरा जिला के पिपरवार क्षेत्र स्थित RCM साइडिंग के निकट बचरा बस्ती में तस्करी के लिए रखे 15 टन अवैध कोयला जब्त किया गया है. CISF की टीम ने इस अवैध कोयले को जब्त किया है.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें