India vs Australia 1st Test Highlights: नागपुर में खेले गये बॉर्डर-गवास्कर सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 132 रनों से शानदार जीत दर्ज की. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 91 रन पर ही सिमट गई. भारत के लिए अश्विन ने दूसरी पारी में 5 विकेट झटके. जबकि शमी और जडेजा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. इससे पहले टीम इंडिया ने पहली पारी में 400 रन बनाये थे. भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 120 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. जबकि अक्षर पटेल और जडेज ने क्रमश: 84 और 70 रनों का योगदान दिया. इसी जीत के साथ भारत ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में पारी और 132 रनों से शानदार जीत दर्ज की है. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 91 रन पर ही सिमट गई. भारत के लिए अश्विन ने दूसरी पारी में 5 विकेट झटके. जबकि शमी और जडेजा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. इससे पहले टीम इंडिया ने पहली पारी में 400 रन बनाये थे.
अश्विन की फिरकी के आगे कंगारू बल्लेबाज नाकाम नजर आ रहे हैं. अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया को एक और झटका दे दिया है. अश्विन ने कैरी को 10 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया है. इसी के साथ अश्विन ने इस पारी में 5 विकेट पूरे कर लिए हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज पैट कमिंस क्रीज पर आए.
भारतीय स्पिनर्स के आगे बेबस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन लौट रहे हैं. अश्विन ने कंगारुओं को एक और झटका देते हुए हैंड्सकॉम्ब (6) को आउट किया. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अश्विन का यह 96वां विकेट है. बाएं हाथ के बल्लेबाज एलेक्स कैरी क्रीज पर आए.
नागपुर टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम ने पहली पारी में 400 रन का स्कोर खड़ा किया. इसी के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 223 रन की बढ़त हासिल कर ली है. भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 120 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. जबकि अक्षर पटेल और जडेज ने क्रमश: 84 और 70 रनों का योगदान दिया. मोहम्मद सिराज 1 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू मैच खेल रहे टोड मर्फी ने सर्वाधिक 7 विकेट चटकाये.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरु हो गया है. इससे पहले दूसरे दिन टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 321 का स्कोर बनाया है. फिलहाल भारत के पास 144 रन की बढ़त है और क्रीज पर अब भी रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल की जोड़ी मौजूद है.
भारत ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया पर दूसरे दिन 144 रनों की बढ़त बना ली है. भारत की ओर से दूसरे दिन कप्तान रोहित शर्मा ने शतक जड़ा. जबकि रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल अर्धशतक बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. भारत ने दूसरे दिन सात विकेट के नुकसान पर 321 रन बना लिये हैं. इससे पहले भारत ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 177 रनों पर ऑलआउट कर दिया था.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक जड़ दिया है. रोहित ने 171 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. यह उनका 9वां इंटरनेशनल टेस्ट शतक है. इसी के साथ भारत को बढ़त भी मिल गई है.
भारत ने दूसरे दिन लंच ब्रेक होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए. आज के पहले सत्र में डेब्यू मैच खेल रहे टोड मर्फी ने दो विकेट झटके. मर्फी ने अश्विन (23) और पुजारा (7) को आउट किया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 85 और विराट कोहली 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत अभी ऑस्ट्रेलिया से 26 रन से पीछे है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 56 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. जबकि अश्विन का अभी खाता खुलना बाकी है. भारत फिलहाल ऑस्ट्रेलिया से 100 रनों से पीछे है.
भारत ने पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को 177 रनों पर समेटने के बाद मजबूत शुरुआत करते हुए एक विकेट के नुकसान पर 77 रन बनाए. कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने भारत को बेहतरीन शुरुआत दिलायी. इस दौरान दोनों ने 50 रनों की पार्टनरशिप खेली, लेकिन केएल राहुल 71 गेंदों में महज 20 रन बनाकर आउट हो गए. रोहित शर्मा 69 गेंदों पर 56 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. जबकी अश्विन का खाता खुलना अभी बाकी है. भारत फिलहाल ऑस्ट्रेलिया से 100 रनों से पीछे है.
ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के पांच विकेट की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले दिन 177 रनों पर ऑलआउट कर दिया. जवाब में भारत ने पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिये हैं. रोहित शर्मा ने बेहतरीन अर्धशतक जड़ दिया है. केएल राहुल 20 रन बनाकर आउट हो गये हैं. नाइट वॉचमैन के रूप में क्रीज पर रविचंद्रन अश्विन आये हैं. भारत पहली पारी में मजबूत स्थिति में दिख रहा है. रोहित 56 रन बनाकर क्रीज पर हैं. लाइव अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहने के लिए आपका आभार. हम कल शुक्रवार को एक बार फिर लाइव अपडेट के साथ आपसे जुड़ेंगे.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 177 रन ऑलआउट हो गई. भारत के लिए जडेजा ने सर्वाधिक 5 विकेट चटकाये जबकि अश्विन ने 3 विकेट अपने नाम किए. वहीं कंगारू टीम के लिए लाबुशने ने सर्वाधिक 49 रन की पारी खेली. जबकि 7 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज 10 का आंकड़ा भी नहीं छू सके.
अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया है. 53.1 ओवर पर अश्विन ने एलेक्स कैरी का विकेट चटकाया. इसी के साथ अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 450 विकेट लेने वाले नौवें गेंदबाज बने. अनिल कुंबले के बाद अश्विन यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे भारतीय बने. दाएं हाथ के बल्लेबाज पैट कमिंस क्रीज पर आए.
ऑस्ट्रेलियाई पारी के 36वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने लगातार दो विकेट चटकाये. जडेजा ने पहले ओवर की 5वी गेंद पर लाबुशने को आउट किया. लाबुशने 49 रन बनाकर क्रीज पर टीके हुए थे. इसके बाद बैंटिंग करने आए मैट रेनशॉ बिना खाता खोले पवेलियन लौट गये. दाएं हाथ के बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब क्रीज पर आए हैं.
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लंच ब्रेक तक दो विकेट के नुकसान पर 76 रन बनाये. ख्वाजा (1) और वॉर्नर (1) के जल्द होने के बाद मेहमान टीम दवाब में थी, लेकिन स्टीव स्मिथ और मारनस लाबुशेन ने पारी को संभाला. स्मिथ 19 और लाबुशेन 47 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत को तीसरे विकेट की तलाश है. भारत के लिए अबतक सिराज और शमी ने 1-1 विकेट झटके.
शुरुआती दो झटकों के बाद स्टीव स्मिथ और मारनस लाबुशेन ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाल लिया है. मेहमान टीम ने 25 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिए हैं. स्मिथ 16 और लाबुशेन 33 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारतीय टीम तीसरे विकेट की तलाश में है.
नागपुर टेस्ट में रोहित शर्मा और केएल राहुल ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. हालांकि शुभमन गिल भी एक बेहतर विकल्प हैं. वहीं नंबर 3 पर चेतेश्वर भारत की ताकत हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका शानदार रिकॉर्ड भी है. जबकी चौथे नंबर पर भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली उतरेंगे. विराट कोहली लिमिटेड ओवर क्रिकेट में फॉर्म में लौट आए हैं. बता दें कि टेस्ट में कोहली ने 2019 से शतक नहीं लगाया है. ऐसे में यह टेस्ट सीरीज उनके लिए काफी महत्वपूर्ण है. वहीं सूर्यकुमार यादव को पहले टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. वहीं भारतीय टीम पहले टेस्ट में तीन स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतर सकती है.
पिछले दस सालों में, भारत ने घर में खेली गई 15 सीरीज में से प्रत्येक में जीत हासिल की है. वहीं आर अश्विन 450 टेस्ट विकेट लेने वाले नौवें गेंदबाज बनने से एक विकेट दूर हैं. अगर वह नागपुर में विकेट चटकाते हैं तो वह मुरलीधरन के बाद सबसे तेज 450 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी होंगे. मुरलीधरन ने 80 टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की थी.
नागपुर क्रिकेट स्टेडियम की पिच को लेकर पिछले कई दिनों से चर्चा है, दोनों टीमें इसके रवैए से अनजान है लेकिन इतना माना जा रहा है कि स्पिनर्स के लिए ये काफी मददगार है. दोनों ही टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करना चाहिए. पिच किस तरह का बर्ताव करेगी, इससे अनजान पहले बल्लेबाजी करना बहुत ज्यादा मुश्किल हो सकता है. अगर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम अच्छा नहीं कर पाई तो पहले गेंदबाजी वाली टीम मानसिक रूप से दबाव बना लेगी.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गॉवस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच सुबह 9 बजे शुरू होगा. इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. इसके अलावा आप डीडी स्पोर्ट्स पर भी लाइव ब्रॉडकास्ट देख सकेंगे. वहीं Disney+ Hotstar पर भी आप सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग देख पाएंगे. हालांकि, डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना होगा, लेकिन डीडी स्पोर्ट्स पर आप फ्री में लाइव मैच का आनंद उठा सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने भारत में आखिरी बार 2004-05 में एडम गिलक्रिस्ट की अगुवाई में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती थी. वह 2017 में पुणे में पहला टेस्ट मैच जीतकर सीरीज जीतने की स्थिति में पहुंचा था, लेकिन विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने शानदार वापसी करके 2-1 से सीरीज अपने नाम कर दी थी. ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय सरजमीं पर इस सूखे को खत्म करना चाहेगी. वहीं टीम इंडिया ने साल 2012 के बाद से घर में कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारी है. भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए