Entertainment News Live: माधुरी दीक्षित ने कुछ दिन पहले ही अपनी मां स्नेहलता दीक्षित को खोया है. 12 मार्च को 90 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया. धक-धक गर्ल ने शुक्रवार को मुंबई में अपनी दिवंगत के लिए प्रार्थना सभा आयोजित की. उनके पति डॉ श्रीराम नेने और बेटा रियान भी उनके साथ थे. इस प्रेयर मीट में विद्या बालन, सिद्धार्थ रॉय कपूर, जैकी श्रॉफ जैसे सेलेब्स शामिल हुए. वहीं, टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने अपनी हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें फैंस संग शेयर की है. तसवीरों में एक्ट्रेस काफी खुश दिख रही है. फोटोज पर सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे है. बता दें कि आज कपल शादी के बंधन में बंधने वाले है.
Dalljiet Kaur Nikhil Patel Wedding: दलजीत कौर अब हमेशा के लिए निखिल पटेल की दुल्हन बन चुकी है. कपल की शादी की पहली फोटोज सामने आई है. इसमें दोनों काफी खूबसूरत लग रहे हैं. वहीं दलजीत का बेटा जेडन अपनी मम्मी के साथ खड़ा नजर आया. दलजीत ने खूबसूरत सफेद लहंगा और लाल दुपट्टा पहना था. वहीं निखिल व्हाइट ट्रेडिशनल आउटफिट में डैशिंग लग रहे थे. फूलों की चादर के नीचे दलजीत अपने बेटे जेडन संग काफी क्लासी और इमोशनल लग रही थी. कपल ने शादी के बाद नवविवाहित जोड़े के रूप में पहली बार एक साथ खुशी-खुशी पोज दिया. करिश्मा तन्ना, सनाया ईरानी और रिधि डोगरा जैसे सेलेब्स शादी में शामिल हुए.
करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने मशहूर रैपर एमसी स्टैन के इंदौर में शुक्रवार रात आयोजित कार्यक्रम में यह आरोप लगाते हुए हंगामा किया कि वह अपने गानों में गालियों का इस्तेमाल करते हुए युवाओं के बीच अश्लीलता फैला रहे हैं. चश्मदीदों ने बताया कि लसूड़िया क्षेत्र के एक होटल में हुए हंगामे के बाद आयोजकों को खुले आकाश तले हो रहा यह कार्यक्रम बीच में ही रोकना पड़ा, जिससे रियल्टी टीवी शो ‘बिग बॉस’ के 16वें संस्करण के विजेता रैपर को देखने-सुनने आए उनके प्रशंसकों में खासी नाराजगी देखी गई. चश्मदीदों के मुताबिक, पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों पर हल्का लाठीचार्ज कर काबू पाया.
नंदिता दास के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ज्विगाटो’ की शुरुआत खराब रही. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पहले ही दिन मूवी बॉक्स ऑफिस पर फुस्स हो गई. मूवी ने 0.40 करोड़ की कमाई की, जोकि बेहद कम है. ‘ज्विगाटो’ को रानी मुखर्जी की फिल्म मिसेज चटर्जी बनाम नॉर्वे और शाजम से कड़ी टक्कर मिली है. इसके अलावा इन दिनों सिनेमाघरों में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की तू झूठी मैं मक्कार अभी तक अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
नार्वे ने शुक्रवार को कहा कि फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नार्वे’ कल्पना पर आधारित है और इसमें गलत तरीके से नॉर्डिक देश के पारिवारिक जीवन की मान्यताओं को प्रदर्शित किया गया है. नार्वे के राजदूत हंस याकोब फ्रीडनलुंद ने ट्वीट किया, ‘‘इसमें नार्वे की पारिवारिक जिंदगी की मान्यता और विभिन्न संस्कृतियों के प्रति हमारे सम्मान को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है. बाल कल्याण बहुत ही जिम्मेदारी का विषय है, कभी भुगतान और लाभ से प्रेरित नहीं होता.’’ गौरतलब है कि रानी मुखर्जी की भूमिका वाली इस फिल्म में भारतीय प्रवासी दंपती की कहानी है, जिनके बच्चों को वर्ष 2012 में बाल देखरेख केंद्र में भेज दिया गया था.
आरआरआर एक्टर राम चरण से जब पूछा गया कि वो एक ऐसी भूमिका थी जिसे वह भविष्य में निभाना चाहेंगे, तो अभिनेता ने खुलासा किया कि वह एक स्पोर्ट्स फिल्म करने के इच्छुक है. जब उनसे पूछा गया कि क्या वो बड़े पर्दे पर विराट कोहली की भूमिका निभाना चाहेंगे. इसपर एक्टर ने तुरन्त जवाब दिया, वह कापी इंस्पायर करते है. मुझे लगता है, अगर मौका दिया जाए, तो यह शानदार होगा, क्योंकि मैं उनके जैसे दिखता भी हूं.
टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर जल्द ही मंगेतर निखिल पटेल संग शादी के बंधन में बंध जाएगी. दलजीत ने अपनी हल्दी सेरेमनी की फोटोज पोस्ट की है, जिसपर यूजर्स प्यार बरसा रहे है. तसवीर में दलजीत और उनके मंगेतर निखिल पटेल पीले रंग के परिधान में चेहरे पर हल्दी का लेप लगाए नजर आ रहे हैं. उनके बच्चे भी इस जश्न में शामिल हुए है.
कार्तिक आर्यन एक इवेंट में परफॉर्म कर रहे थे, तभी उनके पैर में चोट लग गई. इस हादसे के बारे में एक सूत्र ने बताया कि, 'यह आश्चर्य की बात है कि कार्तिक ने इसे इतने लंबे समय तक इसे सीक्रेट रखा. उनके साथ स्टेज पर जो हुआ, वो कोई छोटी बात नहीं थी. हम सब वाकई काफी डर गए थे. उसने आगे बताया कि, इवेंट में एक्टर भूल भुलैया 2 का सिग्नेचर स्टेप कर रहे थे, तभी उनका टखना मुड़ गया और उनका पैर बीच हवा में अटक गया. मेडिकल जांच के बाद उन्हें तेज दर्द से राहत मिली और उन्हें वैन में ले जाया गया. लेकिन इतना होने के बाद भी एक्टर बिल्कुल शांत थे.
माधुरी दीक्षित ने अपनी दिवंगत मां के लिए मुंबई में प्रेयर मीट रखा. विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में कई स्टार्स दिखे जो उनकी मां के लिए अपनी संवेदना देने के लिए उपस्थित हुए. इसमें विद्या बालन, सिद्धार्थ रॉय कपूर, जैकी श्रॉफ, सुभाष घई, रितेश देशमुख, बोनी कपूर, जॉनी लीवर शामिल हुए.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए