Entertainment News Live: हर दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में ऐसा कुछ होता है, जो फैंस का ध्यान खींच लेता है. आज सारा अली खान और विक्की कौशल की रोम-कॉम फिल्म जरा हटके जरा बचके सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस दौरान एक्टर्स फिल्म के प्रमोशन में जोर-शोर से लगे हुए है. विक्की प्रमोशन के लिए इंदौर में नजर आए, जहां उन्होंने अपने फैंस को एक सरप्राइज दिया. वहीं, शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन अपने नए टीवी शो बरसातें को लेकर लाइमलाइट में है. इसका प्रोमो आउट हो चुका है.
सोनाक्षी सिन्हा आज अपना जन्मदिन मना रही हैं! अभिनेत्री 'दहाड़' की सफलता से काफी खुश हैं और वह इस समय अपना नया घर बसाने में व्यस्त हैं. इस बीच, अब लगता है कि जहीर इकबाल संग अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है. अभिनेता ने सोनाक्षी के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की. पहली तस्वीर में वह सोनाक्षी के तरफ देख रहे हैं. दूसरी तसवीर में उन्हें टोपी पहने और एक कपल की तरह दिख रहे सेल्फी के लिए पोज देते हुए देखा जा सकता है! जहीर ने उन्हें विश किया और लिखा, "कुछ तो लोग कहेंगे, लोगो का काम है कहना न्यूज... तुम हमेशा मुझ पर निर्भर रह सकती हो, तुम सबसे अच्छी हो" दहाड़ते " रहो और हमेशा उड़ते रहो किसी के पास कभी भी है. हमेशा खुश रहें. मैं तुमसे प्यार करता हूं #बिल्कुल सही.''
महाभारत सीरियल के मशहूर अभिनेता #gufipaintal की तबीयत ठीक नहीं है. टीवी एक्ट्रेस टीना घई ने भी सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की और अपने फॉलोअर्स से उनकी सेहत के लिए दुआ करने की अपील की. पेंटल के परिवार ने फिलहाल उनकी तबीयत को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी है. हम उनके ठीक होने की प्रार्थना करते हैं.
फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने अपनी और दिवंगत पत्नी श्रीदेवी की शादी की 27वीं सालगिरह के मौके पर दिल को छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया. उन्होंने वेनिस वेकेशन की कुछ तसवीरें शेयर की. जिसमें दोनों मुस्कुराते हुए देखे जा सकते हैं. बोनी कपूर ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, '1996 2 जून हमने शिर्डी में शादी की, आज हमारे 27 साल पूरे हो गए.' डिजाइनर मनीष मल्होत्राऔर कई अन्य लोगों ने पोस्ट की प्रतिक्रिया में दिल के इमोजीस को छोड़ दिया. शिखर पहाड़िया, जो लगता है कि जान्हवी कपूर को डेट कर रहे हैं, उन्होंने भी कमेंट किया.
पाइरेसी एक ऐसी समस्या है, जिसने दशकों से भारत में फिल्म निर्माताओं और निर्माताओं को परेशान किया है. फिल्में अपनी रिलीज के कुछ घंटों के भीतर पायरेटेड साइटों का शिकार होने से बाज नहीं आती हैं, और इस बार, विक्की कौशल और सारा अली खान अभिनीत रोमांटिक-कॉम ज़रा हटके ज़रा बचके पाइरेसी गिरोह का शिकार होने वाली नवीनतम फिल्म है. हम सुनते हैं कि फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है और पायरेसी का शिकार हो गई है. ज़रा हटके ज़रा बचके में विक्की कौशल, सारा अली खान, राकेश बेदी और इनाममुलहक प्रमुख भूमिकाओं में हैं. सिनेमाघरों में आने के कुछ घंटों बाद, ज़रा हटके ज़रा बचके कई वेबसाइटों पर ऑनलाइन लीक हो गई, जैसे तमिलरॉकर्स, फिल्मीज़िला साइटों पर.
आज फ़िल्म इंडस्ट्री में सेलेब्रिटीज़ लोगों को फिल्मों में एंटरटेन करने के साथ-साथ अपने बिज़नेस को भी बड़ी काबिलियत के साथ मैनेज करने के लिए जाने जाते हैं. उन सेलेब्रिटीज़ की लिस्ट में सबसे टॉप पर एक्ट्रेस और बॉलीवुड क्वीन कटरीना कैफ हैं, जो अपने व्यस्त सकेड्यूल से समय निकाल कर अपने बिज़नेस में भी उतना ही समय निवेश करतीं हैं. उनका मेकअप ब्रांड के ब्यूटी ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स में बड़ी डिमांड में रहते हैं. लोगों का ब्रांड के प्रति इतना स्नेह देखकर कटरीना भी आये दिन अपने ब्रांड को और भी ज़्यादा कस्टमर फ्रेंडली और उसे रीइंवेंट करने में अपना योगदान देती हैं.
जरा हटके जरा बचके को ट्विटर पर मिला-जुला रिएक्शन मिल रहा है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, ज़रा हटके ज़रा बच्चे के बारे में है कि आप घर खरीदने के लिए कितनी दूर जा सकते हैं- व्यावहारिक और मनोरंजक तरीके से समझाया गया. विक्की कौशल और सारा अली खान प्रभावशाली दिखे और विशेष रूप से कॉमिक भागों में अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है. ज़रा हटके ज़रा बचके अपनी बेटी के साथ देखा. उन्होंने लिखा कहानी काफी इमोशनल है.
द केरल स्टोरी को लेकर आए दिन कुछ ना कुछ विवाद होता रहता है. जब मनोज तिवारी से मूवी पर नसीरुद्दीन शाह के कमेंट पर उनसे राय पूछी गई तो उन्होंने कहा कि, नसीरुद्दीन एक अच्छे अभिनेता हैं लेकिन उनकी नीयत ठीक नहीं है. आज तक से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, पहले की फिल्में काल्पनिक थी, लेकिन द केरल स्टोरी और द कश्मीर फाइल्स तथ्यों पर आधारित है. एक्टर ने साफ-साफ कहा कि अगर नसीरुद्दीन को फिल्म से दिक्कत है तो वह कोर्ट जा सकते हैं.
विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. एक्टर ने इंदौर में अपने फैंस के लिए जरा हटके जरा बचके की एक सरप्राइज स्क्रीनिंग रखी. वीडियो पोस्ट कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, स्पेशल स्क्रीनिंग, खास लोग, खास शहर!!! इंदौर को दिया हमने एक खास तोहफा. हमारे प्यारे प्रशंसकों के लिए जरा हटके जरा बचके की स्क्रीनिंग. हमें इतना प्यार देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. अब है आप सबकी बारी. हमारी फिल्म रिलीज हो रही है. जाए फिल्म देखें...क्योंकि आपको प्यार है तो हमें फिर और क्या चाहिए.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए