Entertainment Live Updates: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद के संग शादी के बंधन में बंध गई. बीते दिन एक्ट्रेस ने प्री-वेडिंग सेरेमनी की तसवीरें फैंस संग शेयर किया था. हल्दी, मेहंदी और संगीत की फोटोज पर उनके चाहने वालों ने जमकर प्यार लुटाया था. अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपनी विदाई में फूट-फूटकर रोती दिख रही है. इसपर उनके पिता उदय भास्कर ने रिएक्ट किया है. वहीं, सलमान खान को जान से मारने की धमकी एक ई-मेल के जरिए मिला है, जिसके बाद उनके घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
बॉबी देओल ने अपने बेटे आर्यमान के फिल्मों में काम करने की योजना के बारे में पीटीआई भाषा को बताया कि फिलहाल उन्हें लॉन्च करने की उनकी कोई योजना नहीं है. उन्होंने कहा, "वह (आर्यमान) अभिनेता बनना चाहता है ... मुझे नहीं लगता कि हम उसे लॉन्च करेंगे क्योंकि हम खुद को अच्छा निर्माता नहीं मानते.’’
सुम्बुल तौकीर खान को सांवली कहे जाने से लेकर टेलीविजन इंडस्ट्री में मुख्य अभिनेत्री बनने और सभी टीवी डीवाज से अधिक कमाई करने तक की अपनी यात्रा में एक लंबा सफर तय किया है. अब अपनी लेटेस्ट बातचीत में, इमली स्टार सुम्बुल ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया. उन्होंने शुरुआत में इमली के मुख्य शो को कम आत्मविश्वास के कारण अस्वीकार कर दिया था. हालांकि बाद में उन्होंने हां कर दिया
दिग्गज अभिनेता रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत एक फिल्म निर्माता हैं, जो मुख्य रूप से तमिल फिल्म इंडस्ट्री में काम करती हैं. हाल ही में, फिल्म निर्माता ने टेयनमपेट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है कि उनके घर से लाखों के हीरे और सोने के आभूषण गायब हो गए हैं. प्राथमिकी में उल्लेख किया गया है कि लापता आभूषणों की कीमत लगभग 3.60 लाख है. फिलहाल पुलिस आईपीसी की धारा 381 (घरेलू नौकर द्वारा चोरी) के तहत मामले की जांच कर रही है.
नंदिता दास के निर्देशन में बनी ज्विगाटो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है. ओपनिंग डे पर भी मूवी ने काफी कम कमाई की थी. अब वीकेंड का कलेक्शन सामने आ गया है. तीसरे दिन मूवी ने 75 लाख सिर्फ कमाए. पहले दिन कपिल शर्मा की मूवी ने 43 लाख रुपये का बिजनेस किया. उसके बाद शनिवार को 62 लाख का बिजनेस हुआ. टोटल कमाई की बात करें तो अभी तक महज 1.80 करोड़ की कमाई हुई.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने बताया कि, दीपक तिजोरी ने अंबोली पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. अभिनेता ने आरोप लगाया कि सह-निर्माता मोहन नादर ने उनसे 2.6 करोड़ रुपये की ठगी की, जो एक थ्रिलर फिल्म का निर्माण करने के लिए उनके साथ शामिल हुए थे. आईपीसी की धारा 420 और 406 के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू की गई है.
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2023 में मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर संग अपनी शादी को लेकर प्रतिक्रिया दी. एक्ट्रेस ने कहा, तलाक के बाद उन्हें उनसे उम्र में छोटे शख्स से प्यार मिला. साथ ही कहा कि प्यार में कोई उम्र की सीमा नहीं होती और शादी की कोई जल्दी नहीं है. माला ने कहा कि फिलहाल वो प्री-हनीमून फेज को एन्जॉय कर रही है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ईमेल द्वारा धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने सलमान खान के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी, बांद्रा पुलिस ने आईपीसी की धारा 506 (2), 120 (बी) और 34 के तहत मामला दर्ज किया. इससे पहले शनिवार को मुंबई पुलिस ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और रोहित गर्ग पर अभिनेता सलमान खान के ऑफिस में कथित रूप से धमकी भरे ईमेल भेजने के आरोप में मामला दर्ज किया था.
स्वरा भास्कर की शादी फहाद अहमद हो गई है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी विदाई में रोते दिख रही है. स्वरा की दोस्त ने ये वीडियो शेयर किया है. इसमें एक शख्स एक कविता पढ़ रहा है और ये सुनकर वो रोने लगती है. इस वीडियो को ट्वीट कर एक्ट्रेस के पिता उदय भास्कर ने लिखा हमारी प्यारी स्वरा की विदाई.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए