Entertainment News Live: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद (Fahad Ahmad) कर ली. शादी के बाद एक्ट्रेस लाइमलाइट में आ गई है. कपल ने कोर्ट में शादी का रजिस्ट्रेशन करा लिया है. अगले महीने दोनों दिल्ली में शादी करेंगे, जिसमें उनके करीबी दोस्त और परिवार शामिल होंगे. वहीं, उदयपुर में बड़े ही धूमधाम से हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने शादी की. अब धीरे-धीरे शादी की तसवीरें सामने आ रही है. कपल उदयपुर से लौट आए है और इस बीच उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनका बेटा अगस्त्य बड़े प्यार पैपराजी को तसवीरें क्लिक नहीं करने के लिए कह रहा है.
फिल्म की कहानी औसत है. फिल्म का फर्स्ट हाफ कमजोर रह गया है. उसमे कहानी को जबरदस्ती खिंचा गया है. सेकेंड हाफ में कहानी रफ्तार पकड़ती और यही से फिल्म में रोचकता भी बढ़ जाती है. फिल्म का सेकेंड हाफ मजेदार है, लेकिन क्लाइमेक्स कमजोर रह गया है. फिल्म के स्क्रीनप्ले के साथ-साथ इसका नरेटिव भी कमजोर है. मेकर्स ने ओरिजिनल फिल्म के कुछ यादगार सीक्वेन्स को हटाया है. उनका यह फैसला थोड़ा अजीब सा लगता है, लेकिन इस कहानी और स्क्रीनप्ले में वह कुछ खास जोड़ नहीं पाए हैं. वह नए तरीके से इस कहानी को अपने अंदाज में कहने की कोशिश कर सकते थे, जो कि सही तरीका होता था, लेकिन मेकर्स ने लगभग वैसे ही फिल्म को पेश कर दिया है. एडिटिंग पर भी काम करने की जरूरत थी. फर्स्ट हाफ में कई सीन जरुरत से ज्यादा लंबे बन गए हैं. यह एक फॅमिली ड्रामा है. जिसमें इमोशन की बहुत गुंजाईश थी, लेकिन मेकर्स ने इमोशन को उसकी जरुरत के हिसाब से स्क्रीनप्ले में कम ही दर्शा पाए हैं. फिल्म के संवाद कहानी के अनुरूप हैं. कुछ वन लाइनर्स मजेदार बने हैं.
नीतीश भलूनी ने खुलासा किया कि उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में टप्पू की भूमिका के लिए एक ऑडिशन दिया और दूसरे ऑडिशन के लिए भाग्यशाली रहें. उन्होंने खुलासा किया कि वह असित कुमार मोदी से मिले थे, लेकिन और भी लड़के थे जो ऑडिशन के लिए शामिल हुए थे. इसके बाद उनकी मुलाकात नीला मैम से हुई. उन्होंने मंदार चंदवाडकर द्वारा निभाए गए भिड़े के साथ एक मॉक टेस्ट भी दिया. उन्होंने टप्पू सेना के साथ मॉक टेस्ट किया, उसके बाद, उनके माता-पिता को शिमला से बुलाया गया और सब कुछ फाइनल हो गया.
लोकप्रिय गायक कुमार विश्वजीत डे के बेटे निबीर कुमार की कनाडा के टोरंटो में एक कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद हालत गंभीर बनी हुई है. वह वर्तमान में आईसीयू में निगरानी में है और गंभीर रूप से झुलसने के कारण हालत नाजुक बनी हुई है. कुमार विश्वजीत और उनकी पत्नी नईमा सुल्ताना पहले ही अपने बेटे के पास पहुंच चुके हैं. निबीर की स्थिति में सुधार होने के बाद ही रक्त के थक्के को हटाने के लिए सर्जरी की जाएगी. बांग्लादेशी गायक कुमार विश्वजीत के इकलौते बेटे निबीर कुमार उच्च शिक्षा के लिए कनाडा में रहते हैं. खबरों के मुताबिक, इसी सड़क हादसे में तीन बांग्लादेशी छात्रों की भी मौत हो गई. कनाडाई पुलिस सूत्र के अनुसार, निबीर खुद कार चला रहा था और पुलिस को शक है कि यह लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला है.
कमाल रशिद खान ने एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. उन्होंने इसमें ये कारण बताया है कि द कपिल शर्मा में अब तक अक्षय कुमार ने सेल्फी का प्रमोशन क्यों नहीं किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "आखिरकार @अक्षय कुमार ने #KapilSharmaShow पर #Selfie का प्रमोशन न करके अच्छा काम किया है! अक्की समझ गए कि #KSS फिल्मों के लिए एक बड़ी पनौती है."
तुनिषा शर्मा की कथित आत्महत्या से जुड़े मामले में पुलिस ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र की वसई सत्र अदालत में एक आरोप पत्र दायर किया. एक अधिकारी यह जानकारी दी. तुनिषा महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई में एक धारावाहिक के सेट पर 24 दिसंबर को मृत मिली थी. शर्मा के सह-अभिनेता शीजान खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि वालिव पुलिस ने आरोप पत्र दायर किया है. शीजान खान इस समय न्यायिक हिरासत में है.
पिछले साल कार्तिक की मूवी 'भूल भुलैया' ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंड़े गाड़ दिए थे. अब शहजादा से भी मेकर्स यही उम्मीद कर रहे है. ट्विटर पर यूजर्स इसपर अलग-अलग रिव्यू दे रहे है. एक यूजर ने लिखा, सॉलिड फैमिली एंटरटेनर. कार्तिक आर्यन एक शानदार सीटीमार की भूमिका में है. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, शहजादा फिल्म एवरेज है. टाइम पास फिल्म कार्तिक आर्यन के काम ओवरएक्टिंग है. कृति सनेन एकदम मस्त है.
कार्तिक आर्यन, कृति सेनन और परेश रावल स्टारर फिल्म शहजादा रिलीज के कुछ ही घंटों बाद पायरेसी का शिकार हो गई. टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट की मानें तो मूवी ऑनलाइन लीक हो गई और ये 1080, 720, 480, 360, 240, HD में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है. यह फिल्म विभिन्न टोरेंट साइट्स जैसे Filmyzilla, Movierulz, Telegram, Tamilrockers, और अन्य पर फ्री में HD डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. बता दें कि लोग शहजादा फ्री डाउनलोड, शहजादा एमपी4 एचडी डाउनलोड, शहजादा तमिलरॉकर्स, शहजादा टेलीग्राम लिंक, शहजादा मूवी फ्री एचडी डाउनलोड और शहजादा मुफ्त डाउनलोड के लिए लिंक खोज रहे.
स्वरा भास्कर और फहद अहमद हमेशा-हमेशा के लिए एक हो गए है. स्वरा ने वीडियो पोस्ट कर लिखा, ‘कभी कभी आप उसे पूरी दुनिया में ढूंढते हो, जो आपके ठीक पास है. हम प्यार ढूंढ रहे थे, लेकिन हमें पहले दोस्ती मिली, और फिर हमने एक-दूसरे को पा लिया. मेरे दिल में तुम्हारा स्वागत है फहाद अहमद. यहां बहुत शोर है, पर ये तुम्हारा है.’ तसवीरें सामने आई है. वहीं, कपल अगले महीने रीति-रिवाज से दिल्ली में शादी करेंगे.
क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और पत्नी नताशा स्टेनकोविक ने इस साल वेलेंटाइन डे पर उदयपुर, राजस्थान में शादी की. पहले व्हाइट वेडिंग हु और उसके बाद कपल ने पारंपरिक हिंदू विवाह किया. सारी तसवीरें सामने आ गई है और ये फोटोज बेहद खूबसूरत है. एयरपोर्ट पर कपल स्पॉट हुए और इस दौरान उनका बेटा अगस्त्य बाहर मौजूद पैपराजी को बड़े प्यार से कहते हुए दिख रहा है कि उनकी तसवीरें क्लिक ना करें.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए