Breaking News: मध्य प्रदेश के इंदौर में कार चालक ने कई लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में दो की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हुए है. वहीं, मुंबई में आज से मेडिकल प्रोफेसर आंदोलन करेंगे. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को 4 अप्रैल को मैनहट्टन में पेश होने के आदेश दिए गए है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भोपाल में संयुक्त कमांडर सम्मेलन-2023 में शिरकत करेंगे.
दूसरी जी20 पर्यटन कार्य समूह की बैठक से इतर जी 20 डेलिगेट्स ने पश्चिम बंगाल में चाय की पत्ति तोड़ने का अनुभव लिया. चाय पत्ति तोड़ते हुए डेलिगेट्स का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
हैदराबाद में रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान कथित रूप से नफरत फैलाने वाले भाषण के लिए भाजपा के निलंबित विधायक टी राजा सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. उस पर अफजलगंज पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 153-ए, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया.
अमूल ब्रांड के तहत दुग्ध उत्पादों की बिक्री करने वाले गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ (जीसीएमएमएफ) ने शनिवार को राज्य में दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाने की घोषणा की. जीसीएमएमएफ के सूत्रों ने कहा कि सौराष्ट्र, अहमदाबाद और गांधीनगर समेत समूचे राज्य में शनिवार से अमूल दूध की कीमतें बढ़ गई हैं.
भाजपा नेता तरुण चुघ ने आम आदमी पार्टी के नेता हरभजन सिंह ईटो और आप के अन्य नेताओं के खिलाफ जालंधर लोकसभा क्षेत्र के उपचुनाव में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए पंजाब के राज्यपाल को पत्र लिखा है, जिसमें 'मोदी हटाओ, देश बचाओ' के नारे के साथ पोस्टर लगाए गए हैं.
देश की बड़ी कंपनी अमूल ने ग्राहकों को एक बार फिर झटका देते हुए अपने दूध की कीमतों में इजाफा (Amul Milk Price Hike) करने का फैसला किया है. कंपनी ने गुजरात में दूध के दामों में 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ोतरी का निर्णय लिया है. नई दरें आज यानी 1 अप्रैल, 2023 से लागू हो चुकी हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस देश में पीएम पढ़े-लिखे होने चाहिए, क्योंकि उनको दिन में कई फैसले लेने होते हैं, नहीं तो अफसर गुमराह कर सकता है.
बीएसएफ ने शनिवार को कहा कि उसके जवानों ने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद वह लौट गया. बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि इलाके में बड़े पैमाने पर तलाश अभियान चलाया जा रहा है, ताकि यह सुनिश्चित किया जाए कि ड्रोन से कोई हथियार या मादक पदार्थ न गिराया गया हो.
पीएम नरेंद्र मोदी की डिग्री वाले मुद्दे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. बताते चलें कि प्रधानमंत्री की डिग्री मांगे जाने के मामले में गुजरात हाई कोर्ट ने शुक्रवार को अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि पीएमओ को उनकी ग्रेजुएशन की डिग्री प्रमाणपत्र देने की आवश्यकता नहीं है.
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे गुट के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से एक धमकी भरा संदेश मिला है, जिसमें दिल्ली में पंजाबी गायक सिद्धू की तरह उनकी हत्या करने का जिक्र है. संजय राउत ने शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
हैदराबाद के चारमीनार इलाके में दो गुटों के बीच झड़प हो गई. SHO चारमीनार ने बताया कि मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने हिंदू समुदाय के कुछ लोगों पर तब हमला किया जब रामनवमी के दिन रमजान की शाम की नमाज के दौरान बाइक पर आए और नारेबाजी की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का एक दिवसीय दौरा करेंगे. इस दौरान वह यहां संयुक्त कमांडर सम्मेलन-2023 में सम्मिलित होने के साथ-साथ भोपाल स्थित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन और नई दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे-भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यह जानकारी एक अधिकारी ने शुक्रवार को दी.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए