28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Bihar Breaking News Live: मुंगेर में पागल कुत्ते ने 12 लोगों को काटा, लोग भयभीत

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

एक व्यक्ति का शव बरामद

नवादा थाना पुलिस पुलिस ने सोमवार को श्रीटोला स्थित बड़ी नाहर से 45 वर्षीय एक व्यक्ति का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान नारायणपुर थाना क्षेत्र के मडनपुर गांव निवासी स्व अयोध्या के 45 वर्षीय पुत्र राजेंद्र उपाध्या के रूप में हुई है, जो फिलहाल नगर थाना क्षेत्र के आनंद नगर मुहल्ला स्थित पिपरहिया रोड में रहते थे. मृतक के पड़ोसी ने बताया की मृतक दो दिन पहले सब्जी लाने के लिए बोल कर घर से निकले थे.

मुंगेर में पागल कुत्ते ने 12 लोगों को काटा, लोग भयभीत

मुंगेर में पागल कुत्ते ने 12 लोगों को काट लिया है. घायलों में बच्चे भी शामिल हैं. कुत्ते के डर से धरहरा थाना क्षेत्र के लोग भयभीत हैं. प्रशासन की ओर से कुत्तों को पकड़ने की अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने से लोग नाराज हैं.

आरा में डूबने से छह साल की बच्ची की मौत

बिहार के आरा से खबर आ रही है जहां गंगा नदी में डूबकर छह साल की मासूम की मौत हो गई. छह साल की पुष्पा कुमारी थी जो अपने ममेरे भाई के मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए आई थी. और अपने पिता के साथ सोमवार को वह भी गंगा घाट पहुंची थी जहां गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई.

कक्षा चार में पढ़नी वाली छात्रा के साथ छेड़छाड़, शिक्षक गिरफ्तार

अररिया शहर के कन्या मध्य विद्यालय खरैयाबस्ती वार्ड संख्या 11 निवासी शिक्षक किशलय मिश्रा उर्फ तुलसी पिता मायानंद मिश्रा पर उसकी छात्रा ने अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है. हालांकि लोगों की भीड़ से बचा कर पुलिस शिक्षक को नगर थाना ले आयी. जहां एसडीपीओ राम पुकार सिंह ने पीड़िता छात्रा व अभिभावक से बातचीत करने के बाद आरोपी शिक्षक से भी गहन पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत भेजे जाने की कार्रवाई शुरू कर दी है.

किशनगंज में गैस सिलेंडर ब्लास्ट, 6 लोग झुलसे

गैस सिलेंडर ब्लास्ट की एक घटना में किशनगंज में 6 लोग झुलस गये. सिलेंडर ब्लास्ट के बाद अफरातफरी मच गई और चारो और चीख-पुकार मच गया. कहा जा रहा है कि सोमवार को गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई और एक एक ही परिवार के 6 लोग इस हादसे में झुलस गये. हादसे के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.

केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह ने केंद्र सरकार के 9 साल पूरा होने पर बताई उपलब्धियां

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत सोमवार को पटना दौरे पर पहुंचे हैं. उन्होंने मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर मीडिया के साथ संवाद किया. उन्होंने सरकार की बताई उपलब्धियां.

शिक्षक नियुक्ति को लेकर बैठक शुरू, BPSC अध्यक्ष और विभागीय अधिकारी मौजूद

पटना में शिक्षक नियमावली को लेकर बीपीएससी के द्वारा बैठक का आयोजन किया जा रहा है. इस बैठक में BPSC अध्यक्ष और विभागीय अधिकारी मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि बैठक में दिशा-निर्देशों को लेकर चर्चा की जा रही है. इसके साथ ही, शिक्षकों के मांगों पर भी विचार किया जा सकता है.

राजद कार्यालय में महागठबंधन की बैठक शुरू, उमेश कुशवाहा समेत अन्य नेता मौजूद

पटना में महागठबंधन के दलों की बैठक RJD ऑफिस में शुरू हो गयी है. बैठक में 2024-2025 रणनीति को लेकर चर्चा हो रही है. इसमें उमेश कुशवाहा और अशोक राम के साथ लेफ्ट के नेता भी पहुंचे हैं.

बिहार एसटीएफ को सीवान में मिली बड़ी कामयाबी, दो फरार अपराधियों को दबोचा

सीवान में बिहार एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है. बताया जा रहा है कि दो फरार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों का नाम अजय नट और निरंजन नट बताया जा रहा है. एसटीएफ ने उन्हें हथियार के साथ धर दबोचा है. उनकी लूट, हत्या और डकैती के मामले में तलाश थी.

आरा में हर्ष फायरिंग में युवक को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती

आरा में उदवंतनगर थाना छेत्र के सलथर गांव में हर्ष फायरिंग के दौरान महेंद्र सिंह के पुत्र अनिश कुमार को गोली लग गई. गोलीकांड के बाद बाराती और शराती में शामिल लोगों में भगदड़ मच गई. आनन-फानन में लोगों ने जख्मी युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

गया के इमामगंज में शराब पीकर हंगामा करते 16 लोग गिरफ्तार

गया के इमामगंज नगर पंचायत स्थित उत्पाद थाने की पुलिस ने विभिन्न गांव से 16 लोगों के नशे में धुत गिरफ्तार किया है. इस संबंध में इमामगंज उत्पाद थाना के एएसआइ प्रदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जांच के क्रम में कुलेंद्र भारती, योगेश कुमार, राहुल विश्वकर्मा, दीपक कुमार, विजय भारती, धनंजय कुमार, जितेंद्र कुमार, आनंद कुमार, लक्ष्मण भुईया, राजन भुईया, द्वारका मांझी, उमेश भुइंया, दिनेश भुईया, भागवत भुईया, सुरेश भुईया,रविरंजन कुमार इन सभी शराब पीकर हंगामा कर रहे थे. गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद कोर्ट भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि यह अभियान और भी आगे जारी रहेगा.

गया में जमीन की खरीद-बिक्री के नाम पर 47 लाख की धोखाधड़ी, एफआईआर दर्ज

गया के रामपुर थाना क्षेत्र के शाहमीर तकिया-गेवालबिगहा-दुर्गा स्थान मुहल्ले के रहनेवाले सुदामा साव के बेटे राजू कुमार उर्फ ज्ञानचंद से कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक जमीन की खरीद-बिक्री करने के नाम पर 47 लाख एक हजार रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले को लेकर पीड़ित राजू कुमार के बयान पर कोतवाली थाने के दारोगा ने चार लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

पटना के नौबतपुर में शनिवार से गायब बच्चे शव तालाब में मिला, लोगों में आक्रोश

नौबतपुर थाने के हेमनचक गांव में शनिवार से लापता 6 साल के बच्चे का शव तालाब में मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गयी. मृतक आकाश कुमार नौबतपुर के हेमनचक निवासी ओम किशोर सिंह का इकलौता बेटा था. वह यूकेजी में पढ़ता था. पिता ओम किशोर सिंह का आरोप है कि आकाश अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था. खेलने के दौरान झगड़ा हुआ और उसके दोस्त के परिवार ने आकाश की हत्या कर दी और शव घर के पास तालाब में फेंक दिया. बताया जाता है कि आकाश की मां चंचला देवी प्राइवेट टीचर है और पिता ओम किशोर सिंह प्राइवेट जॉब करते हैं. मां चंचला देवी का आरोप है कि मेरे घर के पास ही बंटी का घर है और उसी के साथ मेरा बेटा खेल रहा था. शाम को जब बंटी को लेने गये तो वह वहां नहीं था.

डीएलएड कोर्स परीक्षा का डमी एडमिट कार्ड आज होगा जारी

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से डीएलएड कोर्स परीक्षा का डमी एडमिट कार्ड सोमवार को जारी कर दिया जायेगा. एडमिट कार्ड समिति की वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com/ पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. त्रुटि में सुधार 29 मई से एक जून तक होगा. कॉलेज के प्राचार्य अपने स्टूडेंट्स को डमी एडमिट कार्ड समिति की वेबसाइट से तीन प्रति में डाउनलोड कर दो प्रति अपने हस्ताक्षर मुहर के साथ संबंधित स्टूडेंट्स को उपलब्ध करा देंगे और तीसरी प्रति अपने कार्यालय में सुरक्षित रखेंगे. डमी एडमिट कार्ड में अगर कोई त्रुटि रह रहती है तो संबंधित स्टूडेंट्स उसमें संशोधन करवा सकते हैं.

बीएड में एडमिशन के लिए आज जारी होगा सेकेंड मेरिट लिस्ट, कल से होगा नामांकन

सीइटी-बीएड-2023 के तहत दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में एडमिशन के लिए सेकेंड राउंड का कटऑफ सोमवार को जारी कर दिया जायेगा. दो वर्षीय बीएड के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो अशोक कुमार मेहता ने बताया कि बचे हुए सीटों पर नामांकन के लिए 29 मई को दूसरी सूची जारी की जायेगी. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट (www.biharcetbed-lnmu.in) पर लॉग इन कर आवंटित संस्थान को स्वीकार कर 30 मई से 10 जून तक तीन हजार रुपये अंश शुल्क के रूप में जमा कर 30 मई से 12 जून तक आवंटित संस्थान में पेपर सत्यापन के बाद एडमिशन ले सकते हैं.

मुजफ्फरपुर में तीन लाख के लिए बहू की हत्या, शव को जलाया

मुजफ्फरपुर के पारू थाने के हरिशंकरपुर गांव में व्यवसाय करने को ससुराल वालों को तीन लाख रुपये की मांग पूरी नहीं करने पर बहू व दो बच्चे की मां की हत्या कर जला दिए जाने का आरोप लगाते हुए मृतिका की मां अनिता देवी ने पारू थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. शिकायत में कहा गया है कि वैशाली के गोरौल थाने के भिखनपुरा गांव निवासी दीप नारायण भक्त की पत्नी अनिता देवी ने अपनी बेटी आरती कुमारी की शादी पारू थाने के हरिशंकरपुर गांव निवासी जियालाल भक्त के पुत्र नीतेश कुमार के साथ की थी. शादी के बाद आरती के ससुराल वाले तीन लाख रुपये की मांग करते रहे. इसको लेकर कई बार समझौता भी हुआ था

हाजीपुर में उत्पाद विभाग ने एक ट्रक शराब पकड़ा, चालक गिरफ्तार

हाजीपुर में एक ट्रक शराब उत्पाद विभाग की टीम ने जब्त किया है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया है. उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा गुप्त सूचना पर भगवानपुर के गोढिया पुल के पास चेकिंग की जा रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें