Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...
आरा. ईद पर्व को लेकर यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे सुरक्षा बल एवम रेल थाना पुलिस सतर्क है. आरपीएफ और रेल थाना पुलिस ने डॉग स्क्वायड के साथ रेलवे जंक्शन और ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाया. वहीं लाउडस्पीकर के माध्यम से यात्रियों को जागरूक भी किया.
मनीष कश्यप के वकील एपी सिंह ने दावा किया है कि मनीष कश्यप पर लगे एनएसए को वो हटवा लेंगे. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने अब तमिलनाडु सरकार से पूछा है कि आखिर इस मामले में किस आधार पर एनएसए लगाया गया है.
सुप्रीम कोर्ट ने मनीष कश्यप को बड़ी राहत दे दी है. मनीष कश्यप पर लगे एनएसए के मामले में अब तमिलनाडु सरकार को नोटिस जारी किया गया है. पूछा गया है कि किस आधार पर मनीष कश्यप पर एनएसए लगाया गया है.
लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर गांव से पुलिस ने एक हिरण के बच्चे को बरामद किया है. हिरण का बच्चा पानी की खोज में भटकते हुए नारायणपुर गांव में आ गया था. उसे ग्रामीणों ने पकड़ कर इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही एसआइ मुकेश कुमार नारायणपुर गांव पहुंचे. हिरण के बच्चे को थाना लाकर इसकी सूचना वन विभाग के पदाधिकारी को दी. सूचना मिलते ही वन विभाग के पदाधिकारी थाना पहुंचे. हिरण के बच्चे को ले गये.
पटना. कदमकुआं के राजेंद्र नगर के रहने वाले एक मेडिकल व सर्जिकल आइटम के व्यवसायी से एक लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है. बदमाश ने उन्हें वाट्सएप के माध्यम से मैसेज किया और एक लाख रुपये मांगे और यह बताया कि उसका आदमी हथियार लेकर एक लाख रुपये लेने आयेगा. व्यवसायी ने पुलिस को बताया है कि जिस नंबर से धमकी भरा मैसेज आया है, उसे वह नहीं जानते हैं. व्यवसायी ने कदमकुआं थाने में मामला दर्ज करा दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
कर्नाटक के हुबली और मेंगलूरू में बिहार के दो प्रवासी मजदूरों की मौत हो गयी. बगोदर से सटे विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के अचलजामो के उदालबेड़ा निवासी द्वारिका सिंह (60) की कर्नाटक के हुबली में सोमवार को मौत हो गयी. मृतक कर्नाटक में केइसी कंपनी में रेलवे लाइन मजदूर के रूप में कार्यरत था. हादसे में मौत की बात सामने आ रही है.
बिहार के औरंगाबाद में भीषण आगजनी की घटना घटी है. गुरुवार को औरंगाबाद में आग ने कहर बरपाया. इसमें झुलसने से एक ही परिवार के तीन बच्चे व दो महिलाएं यानी कुल पांच लोगों की मौत हो गयी. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हेतमपुर गांव की है. चूल्हे की चिंगारी से फूंसनुमा मकान में आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने ऐसा रौद्र रूप धारण किया कि घर के अंदर से महिलाओं व बच्चों को बाहर भागने तक का मौका नहीं मिला. आग की चपेट में आने से दो महिलाएं व एक बच्ची की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जबकि, अन्य दो बच्चों ने इलाज के क्रम में सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए