Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...
बिहार में पश्चिम चंपारण के लोगों को गर्मी से राहत मिली है. बगहा के वाल्मिकिनगर में तेज आंधी-बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया है. बारिश के दौरान ओले भी गिरे हैं. इससे लोगों को तो गर्मी से राहत जरूर मिली है लेकिन किसानों की परेशानी बढ़ गयी है. इस दौरान पूरे इलाके की बिजली गुल हो गयी जिससे चारों ओर अंधेरा छा गया.
बेगूसराय कोर्ट ने हत्या के एक मामले में बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट ने तीन आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आनंद कुमार सिंह ने 2018 में हुई हत्या के मामले की सुनवाई की. आरोपित में मुफस्सिल थाना के धबौली निवासी राजा बाबू सिंह, इंद्रदेव महतो और चुन-चुन सिंह को हत्या में दोषी पाया. तीनों आरोपितों को भारतीय दंड विधान की धारा 302, 34 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गयी. साथ ही 25 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया. आरोपित राजा बाबू सिंह को आजीवन कारावास के अलावे आर्म्स एक्ट की धारा 27 में दोषी पाकर 3 साल सश्रम कारावास और 5 हजार अर्थदंड की भी सजा सुनाई.
अगमकुआं थाना क्षेत्र के जीरो माइल के पास अपराधियों ने दिनदहाड़े एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी है. इस घटना से इलाक में सनसनी फैल गयी है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की लाश को अपने कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. अभी ना तो मृतक की पहचान हो पाई है और ना ही घटना के कारणों का पता चल पाया है.
बिहार के समस्तीपुर में सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक बीएमपी जवान जख्मी हो गया है. मामला नगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर अनुरूप टॉकीज के पास का है. जहां चार चक्का वाहन की टक्कर से बुलेट सवार बीएमपी जवान सड़क पर जख्मी होकर गिर गया. मौके पुलिस की 112 की टीम ने जवान को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां आपातकालीन वार्ड में प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद जख्मी जवान को पीएमसीएच रेफर किया गया है.
भोजपुर जिले में ड्राइवर की लापरवाही के कारण टेंपो पलटने से एक सब्जी विक्रेता गंभीर रूप से घायल हो गया. चांदी थाना क्षेत्र के चांदी मोड़ पर टेंपो चालक ने अपना संतुलन खो दिया और टेंपू सड़क के किनारे गड्ढे में जा गिरा. जिसमे सब्जी विक्रेता गंभीर रूप से घायल हो गया. जख्मी का इलाज आरा के सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.
भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के एरौड़ा गांव में शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई, जब बड़ी बहन को बारात संग विदा किया गया और थोड़ी ही देर में छोटी बहन की सड़क हादसे में मौत हो गई, घटना में मृतका का जीजा गंभीर रूप से घायल हो गए,जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. उदवंतनगर थाना क्षेत्र के एरौड़ा गांव में विनय साह के घर मातम पसरा है.
बांका. सदर थाना क्षेत्र के जमुआ पंचायत अंतर्गत कारीझांक गांव के समीप लग रहे सोलर पावर प्लांट के अधिग्रहित भूमि से लवारिस अवस्था में एक शक्तिशाली डब्बा बम बरामद किया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बम का मुआयना किया. बाद में जमालपुर से बम निरोधक दस्ता को बुलाकर मंगलवार की देर शाम बम को निष्क्रिय किया गया.
बिहार के लखीसराय में एक पुलिस वाहन को ट्रक ने धक्का मार दिया. इस सड़क हादसे में 7 लोग जख्मी हो गए. घायलों में 5 पुलिसकर्मी जबकि दो कैदी शामिल हैं. दोनों कैदी को लेकर सारण पुलिस लखीसराय से जा रही थी. अचानक रास्ते में हादसे का शिकार सभी लोग हो गए.
पटना: जक्कनपुर थाने के पुराने मीठापुर बस स्टैंड में रहने वाले रविरंजन ने अपने ही चचेरे भाई कन्हैया को चाकू मार कर घायल कर दिया. यह घटना सोमवार के देर शाम की है. कन्हैया ने रविरंजन के खिलाफ में जक्कनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी और फिर रविरंजन को पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है. कन्हैया अशोक नगर का रहने वाला है.
मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म एक पर बने वेटिंग हॉल में अवध-असम ट्रेन के इंतजार में बैठे दंपती का मोबाइल चोरी करते दो युवक को लोगों ने रंगेहाथ दबोच लिया. इसकी सूचना पर पहुंचे जीआरपी के पदाधिकारी ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को लोगों से मुक्त कराया. साथ ही मेडिकल जांच भी करायी.
सरौन. चकाई प्रखंड अंतर्गत चंद्रमंडीह शैक्षिक अंचल अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय विशोदह में चोरों ने जेट पंप सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली. उत्क्रमित मध्य विद्यालय विशोदह के प्रभारी प्रधानाध्यापक नोबेल हेंब्रम ने बताया कि चोरों ने विद्यालय स्थित स्टोर रूम का ताला तोड़कर जेट पंप, गैस चूल्हा, खाना बनाने वाला बड़ा टोकन, गमला, बाल्टी, जग, झंझरा सहित अन्य सामान की चोरी कर ली. इस संबंध में प्रभारी प्रधानाध्यापक ने चंद्रमंडीह थाना में आवेदन देकर चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. वहीं आवेदन के आलोक में चंद्रमंडीह पुलिस ने विद्यालय पहुंचकर मामले की जांच की.
पटना: पत्रकार नगर थाने के योगीपुर नहर के पास सोमवार की शाम करीब पांच बजे हुए कुख्यात भोला राय की हत्या के मामले में अज्ञात के खिलाफ में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. खास बात यह है कि भोला राय की आपराधिक छवि होने के कारण उसके परिजनों ने शव लेने से इन्कार कर दिया. साथ ही प्राथमिकी भी दर्ज नहीं करा रहे थे. लेकिन पुलिस ने समझाया और नियम-प्रक्रिया भी बतायी, तो परिजन शव लेने पर राजी हुए. इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है. एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
बांका के अमरपुर थानाक्षेत्र के नवटोलिया कटहारा गांव में ताड़ के पेड़ से गिरकर एक किशोर की ईलाज के दौरान मायागंज में मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार कटहारा नवटोलिया गांव निवासी सावन महतो डमौला काटने के लिए ताड़ के पेड़ पर चढ़ा था. तभी अचानक अनियंत्रित होकर किशोर ताड़ के पेड़ से नीचे गिर गया.घटना के परिजनों के द्वारा जख्मी किशोर को उपचार के लिए अमरपुर के रेफरल अस्पताल लाया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी को बेहतर ईलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. लेकिन भागलपुर में ईलाज के दौरान किशोर की मौत हो गयी.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए