Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...
मुंगेर में अवैध संबंध के कारण युवक की हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस
मुंगेर में अवैध संबंध को लेकर युवक की हत्या कर दी गई है. घटना असरगंज थाना इलाके के चौरगांव स्थित शनि मंदिर के पास की है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
नीलेश मुखिया हत्याकांड का मुख्य आरोपी झारखंड से गिरफ्तार
नीलेश मुखिया हत्याकांड का मुख्य आरोपी झारखंड से गिरफ्तार हुआ है. इसने सुपारी देकर घटना की साजिश रची थी. आपसी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया गया था.
जहानाबाद में एक साथ तीन नर्सिंग होम सील, सदर सीओ के नेतृत्व में छापेमारी
अशोक कुमार, जहानाबाद: जिले में एक साथ तीन नर्सिंग होम सील किया गया है. सदर सीओ के नेतृत्व में छापेमारी की गई. जहानाबाद में पिछले दिनों डीएम से मिले निर्देश के बाद अवैध नर्सिंग होम पर प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. अवैध रूप से चल रहे हैं नर्सिंग होम पर कार्रवाई को लेकर डीएम के निर्देश पर टीम का गठन किया गया है. गुरुवार को शहर के हॉस्पिटल मोड़ और स्टेशन एरिया में चल रहे तीन नर्सिंग होम पर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीम ने एक साथ धावा बोला.
बिहार में पोस्टिंग में गड़बड़ी पर अधिकारियों के खिलाफ एक्शन, केके पाठक ने लिया संज्ञान
बिहार में पोस्टिंग में गड़बड़ी पर अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. इस पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने संज्ञान लिया है. बताया जा रहा है कि पोस्टिंग में गड़बड़ी पर संज्ञान लिया गया है. कई अधिकारियों को शो कॉज किया गया है.
हम सबकी सेवा में करते हैं काम, सीएम नीतीश कुमार बोले- हम लगातार कर रहें काम
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की पहली किस्त को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि हम सबकी सेवा में काम करते हैं. अपर कास्ट के लोगों के लिए भी हम करते हैं. हम लगातार काम कर रहें हैं. लोगों के विकास के लिए कार्य किया जा रहा है. सीएम ने इस दौरान विशेष राज्य का दर्जा देने की भी मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए