Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...
औरंगाबाद जिले के माली थाना क्षेत्रे में साल 2004 में एक बच्चे का अपहरण हुआ था. अपहरण के बाद फिरौती के तौर पर 4.5 लाख रुपये की रकम देकर बच्चे के परिजनों ने उसे छुड़ाया था. मामले के एकमात्र अभियुक्त रोहतास जिले के जमुहार निवासी कपिल गिरी को उम्र कैद की सजा हुई है. कारावास के साथ ही 20 हजार रुपये का जुर्माना भी उसपर कोर्ट ने लगाया है. जुर्माना नहीं देने की स्थिति में 1 साल अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी. इस मामले में फैसला आने में 19 साल लग गए.
23 जून को पटना में होगी विपक्षी दलों की महाबैठक. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने की नीतीश कुमार से मुलाकात. थोड़ी देर में ललन सिंह और तेजस्वी यादव कर सकते हैं प्रेस कान्फेंस. इस महाबैठक में 18 दलों के नेता इसमें शामिल होंगे. बैठक में कांग्रेस से मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी शामिल होंगे.
अरवल में बारातियों से भरी बस गड्ढे में पलट गयी. इस हादसे में एक मासूम की मौत हुई है. मृतक दूल्हे का भांजा बताया जा रहा है. वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हैं.औरंगाबाद जिले के देवकुंड सूर्य मंदिर में शादी संपन्न कराकर सभी लौट रहे थे.करपी प्रखंड में एसएच-68 पर पिकअप पलट गई. बारात अरवल से औरंगाबाद गयी थी.
ओडिशा के बालासोर में बीते गुरुवार को हुए रेल हादसे में बिहार के 40 लोगों की मौत की जानकारी अभीतक सामने आ चुकी है. कई लोग अभी भी लापता हैं. भागलपुर में 4 शव बीते मंगलवार को पहुंचे तो पूरे गांव में मातम पसर गया. मृतकों के घर से चीखें बाहर आ रही थीं. कई घरों में चूल्हे नहीं जले. खरीक के राघोपुर में एक और सन्हौला के महियामा गांव में तीन शव पहुंचे.
बांका: कटोरिया व जयपुर थाना की संयुक्त कार्रवाई में बिहार व झारखंड के कई सीमावर्ती थाना के वांछित कुख्यात जाकिर अंसारी को राधानगर बाजार से गिरफ्तार कर लिया गया है. वह कटोरिया थाना क्षेत्र के पूरना भेलवा गांव का रहनेवाला है. उसके विरुद्ध जयपुर, चांदन, मोहनपुर व रिखिया (देवघर, झारखंड) थाना में आर्म्स एक्ट, लूटपाट, बम विस्फोट जैसे कई संज्ञेय मामले दर्ज हैं.
मोतिहारी. ढाका थाना क्षेत्र के एक गांव में बाप ने अपनी ही नाबालिग बेटी से दुष्कर्म किया. मामले में पत्नी ने पति के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि सोमवार को देखा कि उसका पति छह वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म कर रहा था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म करने के आरोपी पिता को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
बख्तियारपुर जंक्शन के समीप 31 मई को तिलैया दानापुर पैसेंजर ट्रेन में पानी बेचने वाले दो नाबालिगों ने चेन पुलिंग कर गाड़ी को रोक दिया था. अपराधी लूटपाट कर निकल गये थे. रेल पुलिस ने दोनों नाबालिगों की पहचान की और उन्हें पकड़ कर रिमांड होम में बेच दिया है. लुटेरों ने इन दोनों नाबालिगों को लूटपाट करने के लिए ही चेन पुलिंग करने को कहा था. ये दोनों पानी बेचने के बहाने ट्रेन पर चढ़े और चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया.
सुपौल के छातापुर थाना क्षेत्र के रामपुर वार्ड संख्या दो से दो चचेरे भाई का अपहरण कर एक की हत्या कर दी . जबकि दूसरे किशोर को लोहे के जंजीर से जकड कर बेरहमी से पीटा गया. हत्या को अंजाम देने के बाद मृतक किशोर के शव को पास के बगीचे में फेंक दिया गया. देररात से ही दोनों किशोर के परिजन उसे ढुंढने में लगे हुए थे. बगीचे में फेंके गये किशोर के शव को मंगलवार की सुबह देखा गया और इलाके में सनसनी फैल गई. इस दौरान परिजन परिजन सहित ग्रामीण आरोपी के घर पहुंचे और दूसरे किशोर को जख्मी हालत में बंधक से छुड़ाकर लाया गया. मृतक हरिलाल सहनी के 18 वर्षीय पुत्र विकास कुमार सहनी है. जबकि बंधक से मुक्त साजन कुमार पवन सहनी का पुत्र बताया जा रहा है.
सीबीआइ ने दो अलग-अलग मामलों में मुंबई में सीमा शुल्क विभाग में तैनात भारतीय राजस्व सेवा के दो उपायुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक अधिकारी बिहार मूल के हैं और उनके पटना व समस्तीपुर स्थित आवास की सीबीआइ ने तलाशी ली है. इन पर आरोप है कि जेएनसीएच, मुंबई में पोस्टिंग के दौरान अलगअलग समय में अन्य लोगों की मदद से कस्टम के प्रावधानों का गलत इस्तेमाल कर गलत तरीके से ड़्यूटी में छूट दी.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए