Bihar Breaking News LIVE: बिहार की राजीनितक, क्राइम, मौसम व अन्य ताजा खबरों से अपडेट रहें प्रभात खबर डिजिटल के इस ब्रेकिंग लाइव के साथ जुड़कर. जानिए आज क्या है प्रदेश में आपके लिए खास खबरें...
मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 19 चार लोगों की मौत से दहल उठा. दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हुई. दोनों ही दुर्घटना एक घंटे के अंतराल में हुई. पहली घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के देव मोड़ व भेड़िया गांव के बीच हुई. यहां बोधगया से वापस लौट रहे दो दोस्तों की मौत टैंकर से टकराने के बाद हो गयी. दूसरी घटना ओवरब्रिज के पास हुई, यहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा जिसमें दो की मौत हो गयी
मोतिहारी के सुगौली प्रखंड में मैट्रिक की चल रही परीक्षा में पंडित दीनदयाल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय केंद्र पर एक परीक्षार्थी जेल से पुलिस कर्मियों की सुरक्षा के बीच परीक्षा देने पहुंचा. केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार उक्त छात्र छौरादानो के एस के महेंद्र गोस्वामी गरहल मठ विद्यालय का परीक्षार्थी रवि शरण है, जो घोड़ासहन थाना में दर्ज कांड में आरोपित है और फिलहाल जेल में बंद है. पुलिस अभिरक्षा में परीक्षा देने पहुंचा परीक्षार्थी परीक्षा के पहले दिन दूसरी पाली में गणित की परीक्षा में सम्मिलित हुआ. पुलिसकर्मी उसके हाथ में हथकड़ी लगाए परीक्षा केंद्र तक पुलिस वाहन से पहुंचे और उसको लेकर परीक्षा भवन में प्रवेश किया. केंद्राधीक्षक शमिमुल हक ने इस बात की जानकारी दी.
मोतिहारी शहर के कोल्हुअरवा मोहल्ला में रूपनारायण मिश्र को घर में घुस मारपीट की गयी. घटना सोमवार की बतायी जा रही है. घटना को ले रूपनारायण ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि उनके घर के उत्तर में ग्यारह कमरा है, जिसमे दस कमरे में किरायेदार रहते है. बगल के विजय मिश्र अपने दो पुत्रों के साथ घर का ताला तोड़ सारा सामान निकाल लिया. विरोध करने पर गाली गलौज व मारपीट की. साथ ही दस लाख की रंगदारी मांगी. नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. इंस्पेक्टर विश्वमोहन चौधरी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
सीएम नीतीश कुमार समाधान यात्रा के तहत मंगलवार को मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर का दौरा करेंगे. बताया जा रहा है कि वो इस दौरान विकास योजनाओं का निरीक्षण करेंगे. साथ ही, समाहरणालय में ICCC भवन का करेंगे उद्घाटन करेंगे. नीतीश कुमार अपनी यात्रा में समस्तीपुर में कृषि कार्यों का जायजा लेंगे. साथ ही, आंगनबाड़ी केन्द्रों और स्टॉलों का निरीक्षण करेंगे.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए