27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar Board BSEB 10th Result 2022: संघर्ष के बीच भी किसान के बच्चों ने गाड़ा झंडा, रहे अव्वल

Bihar Board BSEB 10th Result 2022 Updates: आज बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जारी करते हुए रमायणी राॅय को टॉपर घोषित किया है. मैट्रिक परीक्षा में 77 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए है. रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट www.results.biharboardonline.com पर जाकर देख सकते हैं.

लाइव अपडेट

भागलपुर की श्वेता के पिता मजदूर व सिक्योरिटी गार्ड

बिहपुर प्रखंड के झंडापुर निवासी उमेश शाह की बेटी श्वेता भारती ने मैट्रिक परीक्षा 2022 में राज्य में आठवां स्थान प्राप्त कर अपने गांव व जिले का नाम भी रौशन किया है. श्वेता ने कुल 480 अंक हासिल किये. नकछेदी कुंवर उच्च विद्यालय झंडापुर की छात्रा श्वेता भारती के पिता व मजदूर व सिक्योरिटी गार्ड का काम करते हैं. आर्थिक परेशानी के बावजूद श्वेता ने पढ़ाई से कभी समझौता नहीं किया.

भागलपुर के 3 छात्र-छात्राएं टॉप 10 में

राज्यस्तरीय टॉप 10 में शामिल सूबे के 39 छात्र-छात्राओं की सूची जारी की गयी. इस सूची में भागलपुर जिले के एक छात्र व दो छात्राओं ने जगह बनायी. इनमें हाई स्कूल पुनामा प्रताप नगर नवगछिया की अंशु कुमारी को 482 अंक मिले. इनकी राज्यस्तरीय रैंकिंग छह है, वहीं भागलपुर जिले में अंशु को पहला स्थान मिला. इधर, एनके हाई स्कूल झंडापुर की छात्रा श्वेता भारती को 480 अंक मिले. श्वेता की राज्यस्तरीय रैंकिंग आठ व जिले में दूसरा स्थान मिला. हाई स्कूल ताड़र के छात्र आनंद कुमार को 478 अंक मिले. आनंद की राज्यस्तरीय रैंकिंग 10 और जिलास्तरीय रैंकिंग तीसरी है.

सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनेगा किसान का बेटा

बांका/कटोरिया : कटोरिया प्रखंड के देवासी पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय इनारावरण के मेधावी छात्र परमानंद यादव ने मैट्रिक परीक्षा 2022 में 478 अंक प्राप्त कर बिहार राज्य के टॉप-टेन में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है. एक किसान सह फ्रीज मैकेनिक मुनेश्वर यादव व सुनीता देवी के पुत्र परमानंद यादव का लक्ष्य सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनकर देश की सेवा करने का है. उसने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के अलावा सभी गुरूजनों को दिया है

डॉक्टर बनना चाहती है प्रज्ञा

तीसरा स्थान हासिल करने वाली प्रज्ञा ने बताया कि उनके शिक्षकों ने इस बात की जानकारी दी कि वो तीसरे नंबर पर आयी है. बताया कि सभी शिक्षकों और माता-पिता के कारण ही वो सफलता को हासिल कर सकीं. बताया कि माता-पिता ने उन्हें काफी प्रोत्साहित किया है. प्रज्ञा नीट की तैयारी करना चाहती हैं. भविष्य में वो डॉक्टर बनने का सपना देखती हैं. बता दें कि बिहार बोर्ड ने इस बार बेहद कम समय के अंतराल पर रिजल्ट जारी करके रिकॉर्ड बनाया है.

मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2021 का परिणाम

मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2021 में कुल 78.17 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने सफलता पायी थी. वहीं, 2020 की तुलना में 0.71 प्रतिशत की कमी रही.

इस बार मैट्रिक के रिजल्ट में 1.71 प्रतिशत की वृद्धि

इस बार इंटर रिजल्ट की तरह मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट में भी वृद्धि हुई है. पिछले सालों की तुलना में इस बार मैट्रिक के रिजल्ट में 1.71 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इस बार कुल 79.88 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने सफलता पायी है. यह पिछले वर्ष 2021 से 1.71 प्रतिशत अधिक है.

टॉप टेन में जिले का कोई छात्र नहीं, जिला वासियों में मायूसी

सीवान. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना ने गुरुवार को मैट्रिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया. बोर्ड ने परीक्षा परिणाम, परीक्षा समाप्त होने के 36वें दिन घोषित किया है. परीक्षा 24 फरवरी को समाप्त हुई थी, जिसे जिले के 42 केंद्रों पर आयोजित की गयी थी. जारी परीक्षा परिणाम में राज्य स्तरीय टॉप टेन में जिले का कोई छात्र स्थान प्राप्त नहीं कर सका है. इससे जिला वासियों में मायूसी है. यह तीसरा वर्ष है जब जिले के किसी छात्र टॉप टेन में स्थान प्राप्त प्राप्त नहीं किया है.

टॉपर रामायणी ने बताया सफलता का राज

टॉपर रामायणी ने बताया कि उनके शिक्षकों और माता- पिता का इसमें बड़ा योगदान है. बताया कि माता-पिता को अपने बच्चे पर भरोसा होना जरुरी होता है. कहा कि मेरे माता-पिता ने मुझपर विश्वास बनाए रखा और उसका परिणाम है कि टॉपर वो बनी.

पत्रकारिता में भविष्य बनाएंगी टॉपर रामायणी

औरंगाबाद की रामायणी राय ने बिहार में टॉप स्थान हासिल किया है. औरंगाबाद के पटेल हाई स्कूल दाउदनगर की रामायणी राय को 487 अंक मिले हैं. रामायणी अपना भविष्य पत्रकारिता के क्षेत्र में बनाना चाहती हैं.

संघर्ष के बीच भी बिहार की बेटी ने लहराया परचम

बिहार बोर्ड 2022 का रिजल्ट जारी हुआ तो औरंगाबाद की प्रज्ञा ने तीसरा स्थान हासिल किया. प्रज्ञा के पिता किसान हैं. प्रज्ञा ने घर की जिम्मेदारी निभाते हुए गांव में रहकर ही तैयारी की और टॉप 3 में जगह बना ली.

मुंगेर के 3 छात्र टॉप-10 में बनायी अपनी जगह

बिहार मैट्रिक परीक्षा के टॉप-10 में मुंगेर के तीन छात्रों ने अपनी जगह बनायी है. मुंगेर के टाउन हाईस्कूल और गर्ल्स हाईस्कूल की छात्रा टॉपर बनीं है. वहीं, मुंगेर के मो हारिश एराज को 481 अंक प्राप्त हुए है. निशांत राज को 479 अंक मिला है. खुशी कुमारी को 478 अंक प्राप्त हुए है.

बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट 1.71 फीसदी

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में पिछले साल की तुलना इस बार 1.71 फीसदी रिजल्ट अधिक रहा है. इस बार मैट्रिक परीक्षा में कुल 12 लाख 86 हजार 971 परीक्षार्थी पास हुए है.

मिठाई दुकानदार की बेटी बनी सेकेंड टॉपर

बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में कुल 79.88 फीसदी छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी है. औरंगाबाद की रामायणी रॉय ने टॉप किया है. जबकि नवादा की सानिया ने बिहार भर में दूसरा स्थान हासिल किया है. सानिया को कुल 486 नंबर मिले हैं. इनके पिता पेशे से मिठाई दुकानदार हैं.

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में 5 लाख 10 हजार 411 परीक्षार्थी सेकेंड डिवीजन पास

बिहार बोर्ड आज मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिसमें 2 लाख 63 हजार 553 छात्र सेकेंड डिवीजन पास हुए है. वहीं, 2 लाख 46 हजार 858 छात्राएं सेकेंड डिवीजन पास हुईं है. बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2022 में सेकेंड डिवीजन पास करने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 5 लाख 10 हजार 411 है.

बिहार बोर्ड परीक्षा में फस्ट डिवीजन सफल हुए परीक्षार्थी

  • बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में 2,54,482 छात्र फस्ट डिवीजन पास हुए है.

  • बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में 1,70,115 छात्राएं फस्ट डिवीजन पास हुई है.

  • प्रथम श्रेणी में पास कुल परीक्षार्थी 4 लाख 24 हजार 597 है.

इस बार 79.88 फीसदी परीक्षार्थी हुए पास

बिहार मैट्रिक परीक्षा 2022 में 79.88% परीक्षार्थी पास हुए है. टॉप 10 में 47 छात्रों ने अपनी जगह बनाई है. वहीं, टॉप 5 में 4 लड़के और 4 लड़कियां शामिल है. वहीं, बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में तीन लाख से अधिक परीक्षार्थी फेल हो गये है.

चौथे स्थान पर रहीं पटना की निर्जला कुमारी

बिहार मैट्रिक परीक्षा परिणाम में चौथे स्थान पर पटना के खुसरुपुर महादेव हाईस्कूल की छात्रा निर्जला कुमारी है. निर्जला कुमारी 484 अंक लेकर चौथे स्थान पर जगह बनायी है.

टॉप-5 में तीन छात्रों का नाम

बिहार मैट्रिक परीक्षा रिजल्ट टॉप 5 में तीन छात्र रहे. 483 अंक लाकर भोजपुर के अनुराग कुमार, जमुई के सुशील कुमार और खेड़ाई के निखिल कुमार संयुक्त रुप से पांचवें स्थान पर है.

पिछले साल की तुलना में 1.71 % अधिक रहा रिजल्ट

Bihar Board Bseb 10Th Result 2022: संघर्ष के बीच भी किसान के बच्चों ने गाड़ा झंडा, रहे अव्वल
Bihar board bseb 10th result 2022: संघर्ष के बीच भी किसान के बच्चों ने गाड़ा झंडा, रहे अव्वल 1

टॉप 5 में 4 लड़कियां शामिल

बिहार बोर्ड ने दसवीं के नतीजे घोषित कर दिया है. औरंगाबाद की रामायणी रॉय ने 97.40 अंकों के साथ टॉप किया है. वहीं, टॉप 5 में 4 लड़कियां शामिल. टॉप 10 में 47 स्टूडेंट्स शामिल है.

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में कुल 12,86,971 विद्यार्थी हुए पास

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में इस बार कुल 12,86,971 विद्यार्थी पास हुए है. जिसमें 424597 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिविजन पास हुए है. वहीं 510411 परीक्षार्थी सेकेंड डिविजन और 347637 स्टूडेंट्स थर्ड डिवजिन से पास हुए हैं.

Bihar Board Bseb 10Th Result 2022: संघर्ष के बीच भी किसान के बच्चों ने गाड़ा झंडा, रहे अव्वल
Bihar board bseb 10th result 2022: संघर्ष के बीच भी किसान के बच्चों ने गाड़ा झंडा, रहे अव्वल 2

बिहार बोर्ड ने जारी कि हेल्पलाइन नंबर

बिहार बोर्ड ने मैट्रिक के छात्रों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. रिजल्ट चेक करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर स्टूडेंट्स बोर्ड की ओर से जारी किये गये नंबर 6122230009 संपर्क कर सकते हैं.

यहां देखे टॉपरों की लिस्ट

बिहार बोर्ड ने मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार औरंगाबाद की रमायणी रॉय ने मैट्रिक परीक्षा टॉप किया है. सेकेंड टॉपर नवाद जिले की सानिया कुमारी और मधुबनी के विवेक कुमार ठाकुर रहे. इन दोनों को 486 नंबर मिले हैं. वहीं, औरंगाबाद की प्रज्ञा कुमारी ने 485 नंबर हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया है.

रमायणी राय बनी मैट्रिक टॉपर

बिहार बोर्ड रिजल्ट जारी कर दिया है. औरंगाबाद के पटेल हाई स्कूल दाउदनगर की रमायणी रॉय ने इस बार मैट्रिक परीक्षा में टॉप किया है.

12 लाख 86 हजार परीक्षार्थी हुए पास

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट जारी हो गया है. कुल 12 लाख परीक्षार्थी पास हुए है. कुल 77.88 फीसदी पास हुए है.

औरंगाबाद की रमायणी राय बनी टॉपर

बिहार बोर्ड आज मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया है. औरंगाबाद की रमायणी राय 97.18 प्रतिशत नंबर पाकर टॉपर बनी है.

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. रिजल्ट की घोषण शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने की. 16 लाख 11 हजार 999 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. फस्ट डिवीजन 4 लाख लाख छात्र पास हुए है. 5 लाख सेकेंड डिवीजन और तीन लाख थर्ड डिवीजन पास हुए है.

शिक्षा मंत्री पहुंचे विभागीय कार्यालय

शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी विभागीय कार्यालय पहुंच गये है. अब थोड़ी ही देर में रिजल्ट की घोषण करेंगे. कुछ ही मिनटों में रिजल्ट आपके सामने होगी. रिजल्ट देखने के लिए इस वेबसाइट पर www.results.biharboardonline.com चेक करें.

थोड़ी देर में मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट कुछ ही मिनट में जारी होगी. बिहार बोर्ड परीक्षा के 34 दिनों के बाद मैट्रिक का रिजल्ट जारी करेगा.

चंद पलों में सामने आएगा रिजल्ट

बिहार बोर्ड रिजल्ट जारी होने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. चंद पलों में मैट्रिक का रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी. बिहार के शिक्षा मंत्री रिजल्ट की घोषणा करेंगे.

शिक्षा मंत्री का किया जा रहा इंतजार

बिहार बोर्ड का रिजल्ट महज कुछ ही देर में जारी कर दिया जाएगा. पटना के विकास भवन में स्थित शिक्षा विभाग सभागार में प्रेस कॉन्फेंस की तैयारी पूरी कर ली गयी है. फिरहाल शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी का इंतजार किया जा रहा है. बिहार बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी पहुंच चुके हैं. शिक्षा मंत्री के आते ही प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होगी और रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.

टॉपर्स को मिलेगा पुरस्कार एक लाख रुपये का पुरस्कार

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा. वहीं सेकेंड स्थान प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को 75 हजार रुपये दिये जाएंगे. तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को 50 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा.

शिक्षामंत्री विजय कुमार चौधरी करेंगे परीक्षा परिणाम जारी

आज 3 बजे बिहार बोर्ड का मैट्रिक रिजल्ट जारी होने वाले है. बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी मैट्रिक के नतीजे घोषित करेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस की पूरी तैयारी हो चुकी है. कुछ ही देर में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी पहुंच जाएंगे और परीक्षा परिणाम घोषित करेंगे.

BSEB की आधिकारिक साइट पर चेक करें रिजल्ट

Bihar Board 10th result 2022 की घोषणा कुछ देर में होगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रेस कॉन्फ्रेंस आज 3 बजे शुरू होगी. इसके बाद रिजल्ट जारी कर दी जाएगी. ऐसे में परीक्षार्थी बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. BSEB की आधिकारिक साइट biharboardonline.bihar.gov.in पर रिजल्ट चेक कर सकते है.

रिजल्ट जारी होने से पहले कर लें ये काम

बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2022 का रिजल्ट कुछ ही देर में जारी होने वाला है. रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर की जरुरत पड़ेगी. ये सभी जानकारी एडमिट कार्ड में दी गयी है. इसलिए एडमिट कार्ड निकालकर रख लें. एडमिट कार्ड की आवश्यकता रिजल्ट चेक करते समय पड़ेगी.

शिक्षा मंत्री विजय चौधरी जारी करेंगे रिजल्ट

छात्रों के इंतजार की घड़ी खत्म होने में अब कुछ ही समय बचा हुआ है. दो घंटे बाद बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट घोषित कर दिये जाएंगे. शिक्षा मंत्री विजय चौधरी परिणाम जारी करेंगे.

BSEB Matric Result: पास-फेल के साथ इन चीजों की मिलेगी जानकारी

बिहार बार्ड 10वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र इस वेबसाइट पर biharboardonline.com व biharboardonline.bihar.gov.in जाकर मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे. मार्कशीट में सभी विषयों में प्राप्तांक, पास-फेल की जानकारी मिलेगी. इसके साथ ही मार्कशीट में छात्र अपने नंबर, अपने पिता का नाम आदि देख सकते है.

पिछले साल 78 फीसदी छात्र हुए थे सफल

पिछले वर्ष 2021 में बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में कुल 78 फीसदी छात्र सफल हुए थे. वहीं टॉप-10 में कुल 101 छात्रों के नाम शामिल थे.

BSEB 10th रिजल्ट जारी करने की तैयारी शुरू

बिहार बोर्ड ने रिजल्ट जारी करने की तैयारी शुरू कर दी है. रिजल्ट की घोषण 3 बजे कर दी जाएगी. शिक्षा विभाग सभागार में प्रेस कॉन्फेंस के लिए मंच सज चुका है.

कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी

बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब 2 अप्रैल तक छात्र आवेदन कर सकते हैं.

Bihar Board Bseb 10Th Result 2022: संघर्ष के बीच भी किसान के बच्चों ने गाड़ा झंडा, रहे अव्वल
Bihar board bseb 10th result 2022: संघर्ष के बीच भी किसान के बच्चों ने गाड़ा झंडा, रहे अव्वल 3

इस तरह से चेक करें Bihar Board 10th Result

  • - रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या biharboardonline.com पर जाएं.

  • - इसके बाद होम पेज पर Bihar Board Matric (Class 10) Exam 2022 Result पर क्लिक करें.

  • - नया पेज खुल जाएगा, जिसमें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर व डेट ऑफ बर्थ भरकर कर सब्मिट कर दें.

  • - इसके बाद रिजल्ट आपके मोबाइल की स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसका स्क्रीनशॉट ले सकते हैं या डाउनलोड कर देख सकते है.

तीन बजे जारी होगा Bihar Board Matric Result 2022

मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2022 का परीक्षाफल आज दोपहर 3 बजे जारी किया जाएगा. रिजल्ट दोपहर एक बजे जारी होना था, लेकिन इसका समय बढ़ाकर तीन बजे कर दिया गया है. विकास भवन के शिक्षा विभाग सभागार से रिजल्ट जारी किया जाएगा. इस दौरान शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी परीक्षाफल की घोषणा करेंगे.

इस वेबसाइट पर चेक करें अपना रिजल्ट

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट जल्द ही जारी होने वाला है. स्टूडेंट्स बिहार बोर्ड की वेबसाइट  biharboardonline.bihar.gov.in पर अपनी रिजल्ट चेक कर सकते है.

यहां चेक करें 10वीं का रिजल्ट

छात्र सबसे पहले इस आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं. फिर होम पेज पर परिणाम लिंक पर क्लिक करें. bseb matric result 2022 पर सबमिट करें और डाउनलोड करें.

Bihar Matric Result 2022: दोपहर में रिजल्ट होगा जारी

बिहार बार्ड 10वीं के रिजल्ट आने के बाद BSEB 10वीं टॉपर्स की घोषणा करेगा. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने 10वीं टॉपर्स की घोषणा आज दोपहर एक बजे करेंगे.

देश में रिजल्ट जारी करने वाला पहला राज्य बनेगा बिहार

मैट्रिक वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के बाद बिहार बोर्ड देश का पहला बोर्ड बन जायेगा, जो इंटर व मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2022 का रिजल्ट रिकॉर्ड समय पर जारी किया है. अब तक कोई भी बोर्ड फाइनल परीक्षा तक आयोजित नहीं कर पायी है.

रिकॉर्ड कायम करेगा बोर्ड

पिछली बार 2021 में मैट्रिक वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट पांच अप्रैल को जारी किया गया था. इस बार उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन समाप्त होने के 11 दिन बाद ही रिजल्ट जारी कर बोर्ड रिकॉर्ड कायम कर रहा है.

जानें कितने छात्र इस साल दिये थे परीक्षा

बिहार में इस साल मैट्रिक में कुल 16,48,894 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें 8,06,705 छात्राएं एवं 8,42,189 छात्र शामिल थे. मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच आयोजित हुई थी. परीक्षा समाप्त होने 34 दिनों के बाद बोर्ड रिजल्ट जारी कर रहा है.

पटना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मैट्रिक परीक्षा 2022 का रिजल्ट आज यानि गुरुवार दोपहर एक बजे जारी होगा. रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट www.results.biharboardonline.com पर जाकर देख सकते हैं. इसकी जानकारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बुधवार को दी. उन्होंने बताया कि परीक्षाफल की घोषणा 31 मार्च को एक बजे दोपहर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी करेंगे. इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार उपस्थित रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें