मुख्य बातें
Auto Expo 2023 Update: ऑटो एक्सपो 2023 की विधिवत शुरुआत हो गई है. एक्सपो के दूसरे दिन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसका आधिकारिक रूप से उद्घाटन किया. मेले के दूसरे दिन मारुति सुजुकी और एमजी मोटर ने अपनी स्पोर्ट्स युटिलिटी व्हीकल्स का अनावरण किया. ऑटो एक्सपो में बड़ी कंपनियों के साथ कई स्टार्टअप्स ने भी शिरकत की है. इनमें मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, ह्युंडई, किआ, टोयोटा, एमजी, लेक्सस, अशोक लीलैंड, ग्रीव्स कॉटन, बीवाईडी, अतुल ऑटो, टॉर्क मोटर्स, सन मोबिलिटी, ओमेगा मोबिलिटी, वार्ड विजार्ड इनोवेशंस सहित कई नाम शामिल हैं. वाहनों का यह सबसे बड़ा मेला आम जनता के लिए 13 जनवरी से खुलेगा.
