35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Auto Expo 2023: नितिन गडकरी ने किया ऑटो एक्सपो के 16वें एडिशन का उद्घाटन, EV को बताया समय की जरूरत

Auto Expo 2023 Update: ऑटो एक्सपो 2023 की विधिवत शुरुआत हो गई है. एक्सपो के दूसरे दिन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसका आधिकारिक रूप से उद्घाटन किया. मेले के दूसरे दिन मारुति सुजुकी और एमजी मोटर ने अपनी स्पोर्ट्स युटिलिटी व्हीकल्स का अनावरण किया. ऑटो एक्सपो में बड़ी कंपनियों के साथ कई स्टार्टअप्स ने भी शिरकत की है. इनमें मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, ह्युंडई, किआ, टोयोटा, एमजी, लेक्सस, अशोक लीलैंड, ग्रीव्स कॉटन, बीवाईडी, अतुल ऑटो, टॉर्क मोटर्स, सन मोबिलिटी, ओमेगा मोबिलिटी, वार्ड विजार्ड इनोवेशंस सहित कई नाम शामिल हैं. वाहनों का यह सबसे बड़ा मेला आम जनता के लिए 13 जनवरी से खुलेगा.

लाइव अपडेट

ऑटो एक्सपो में ये कंपनियां हुईं हैं शामिल

ऑटो एक्सपो में कई बड़ी कंपनियों के साथ कई स्टार्टअप्स ने भी शिरकत की है. इनमें मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, ह्युंडई, किआ, टोयोटा, एमजी, लेक्सस, अशोक लीलैंड, ग्रीव्स कॉटन, जेबीएम, वॉल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल, बीवाईडी, अतुल ऑटो, मैटर मोटरवर्क्स, टॉर्क मोटर्स, बेनेली, कीवे, सन मोबिलिटी, ओमेगा मोबिलिटी, वार्ड विजार्ड इनोवेशंस, जूपिटर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, मोटोवॉयट मोबिलिटी, गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स, एमटीए ई-मोबिलिटी, प्रावेग, अल्ट्रा वॉयलट सहित कई नाम शामिल हैं.

रोड सेफ्टी पर ध्यान देने की अपील

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रोड सेफ्टी पर ध्यान देने की बात भी कही. उन्होंने कहा, लोग मुझे दोष दे रहे हैं कि आप रोड बना रहे हैं और रोड एक्सीडेंट बढ़ रहे हैं. उन्होंने बताया कि रोड एक्सीडेंट में जान गंवाने वाले लोगों में 18 से 34 साल के लोगों की संख्या सबसे ज्यादा है. केंद्रीय मंत्री रोड सेफ्टी पर ध्यान दें और सबको एजुकेट भी करें. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम छह महीने में रोड इन्फ्राट्रक्चर बढ़ा रहे हैं. हमारे देश में 2024 तक अमेरिका के बराबर रोड इंफ्रास्ट्रक्चर होगा. उन्होंने कहा, मैं फ्लेक्स फ्यूल के लिए 2004 से सपना देख रहा हूं. इथेनॉल 60-62 रुपये के पास आ सकता है, वहीं अभी पेट्रोल 100 के आसपास है.

नितिन गडकरी ने किया ऑटो एक्सपो के 16वें एडिशन का उद्घाटन

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को ऑटो एक्सपो 2023 के 16वें संस्करण की औपचारिक तौर पर शुरुआत की. कार्यक्रम में नितिन गडकरी के साथ सियाम सहित कई कंपनियों के अधिकारी मौजूद रहे. यह एक्सपो कल यानी 13 जनवरी से आम लोगों के लिए खुलेगा. केंद्रीय मंत्री ने ऑटो एक्सपो 2023 में कहा, वाहन रीसायकल होने से कंपनियों को कम दाम में कच्चा माल मिलेगा. कंपनियां अपनी स्क्रैपिंग यूनिट खोल सकती हैं. इससे आखिरकार मैन्युफैक्चरर को फायदा होगा. हमें प्रदूषण को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों पर जाना बेहतर विकल्प है.

नितिन गडकरी करेंगे ऑटो एक्सपो का उद्घाटन, शोकेस हो रहे ये शानदार वाहन

ऑटो एक्सपो के दूसरे दिन कई शानदार और हाईटेक फीचर्स वाले वाहनों को शोकेस किया जा रहा है. एक्सपो में देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति ने दो नयी एसयूवी - फ्रॉन्क्स और जिम्नी को पेश किया. वहीं, एमजी ने भी अपनी नयी एमपीवी ईयूनिक 7 को पेश किया है. ऑटो एक्सपो 2023 की औपचारिक तौर पर शुरुआत अब होनेवाली है. केंद्रीय सड़क परिहवन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज ऑटो एक्सपो 2023 के 16वें संस्करण की औपचारिक तौर पर शुरुआत करेंगे.

Maruti Suzuki ने लॉन्च की FRONX क्रॉसओवर कार

ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति ने अपनी क्रॉसओवर कार FRONX लॉन्च कर दी है. इस गाड़ी में अलॉय व्हील्स के साथ NEXTre' LED DRLs मिलते हैं. वहीं, एक पावरफुल 1.0L टर्बो बूस्टर जेट इंजन भी इस गाड़ी में मिलेगा. यह गाड़ी कई एडवांस्ड टेक्नोलॉजी से लैस है. मारुति की क्रॉसओवर कार Fronx में बलीनो RS वाला इंजन मिलेगा, जो टर्बो पेट्रोल के साथ आयेगा. टर्बो पेट्रोल इंजन इस कार में एक्स्ट्रा टॉर्क जेनरेट होगा और इससे कार की परफॉर्मेंस और बेहतर होगी.

Auto Expo 2023: नितिन गडकरी ने किया ऑटो एक्सपो के 16वें एडिशन का उद्घाटन, Ev को बताया समय की जरूरत
Auto expo 2023: नितिन गडकरी ने किया ऑटो एक्सपो के 16वें एडिशन का उद्घाटन, ev को बताया समय की जरूरत 1

Maruti Suzuki की JIMNY SUV आ गई

मारुति सुजुकी ने अपनी बहुप्रतीक्षित एसयूवी जिम्नी को पेश कर दिया है. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ हिसाशी ताकेची ने कहा कि इसे भारतीय यूजर्स के लिए पांच डोर में पेश किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि JIMNY को दुनियाभर में काफी प्यार मिला है. दुनियाभर के 199 देशों में 32 लाख लोगों ने यह एसयूवी खरीदी है. नयी जिम्नी कई सिक्योरिटी फीचर्स से लैस है. इस एसयूवी के साथ अच्छा माइलेज और पांच गियर का सपोर्ट मिलता है. मारुति सुजुकी की यह ऑफ रोडर एसयूवी 4×4 पावर मॉडल में आयी है. नयी एसयूवी में पहले से अच्छा इंटीरियर और डिजाइन मिलेगा.

Auto Expo 2023: नितिन गडकरी ने किया ऑटो एक्सपो के 16वें एडिशन का उद्घाटन, Ev को बताया समय की जरूरत
Auto expo 2023: नितिन गडकरी ने किया ऑटो एक्सपो के 16वें एडिशन का उद्घाटन, ev को बताया समय की जरूरत 2

MG Motor ने पेश की MG Euniq 7 MPV

ऑटो एक्सपो के दूसरे दिन एमजी मोटर ने अपनी MG Euniq 7 MPV पेश की. एमजी मोटर का दावा है कि यह एमपीवी हाइड्रोजन आधारित है और यह 3 मिनट में रीचार्ज हो सकती है. एमजी की नयी एमपीवी एक बार की चार्जिंग में 600 किलोमीटर चल सकती है. ईयूनिक7 को अभी लॉन्च नहीं किया है, लेकिन आने वाले समय में इसे भी भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है.

Auto Expo 2023: नितिन गडकरी ने किया ऑटो एक्सपो के 16वें एडिशन का उद्घाटन, Ev को बताया समय की जरूरत
Auto expo 2023: नितिन गडकरी ने किया ऑटो एक्सपो के 16वें एडिशन का उद्घाटन, ev को बताया समय की जरूरत 3

ऑटो एक्सपो में आज भी जलवा होगा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का

ऑटो एक्सपो के पहले दिन की ही तरह दूसरे दिन, यानी आज भी बड़ी कंपनियों के साथ स्टार्टअप कंपनियां भी अपने प्रॉडक्ट्स शोकेस करेंगी. इनका फोकस मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स, थ्री-व्हीलर्स और कमर्शियल गाड़ियों पर होगा.

पहले दिन इलेक्ट्रिक वाहन छाये रहे

ऑटो एक्सपो 2023 के दूसरे दिन की शुरुआत ब्रिटिश कार कंपनी एमजी की एसयूवी के साथ हो रहा है. ऑटो एक्सपो के पहले दिन इलेक्ट्रिक वाहन छाये रहे. मारुति, टाटा, ह्युंडई, एमजी से लेकर अशोक लेलैंड तक ने अपने शानदार ईवी पेश किये.

Auto Expo 2023 Update

ऑटो एक्सपो 2023 की शुरुआत हो गई है. आज एक्सपो का दूसरा दिन है. वाहनों का यह सबसे बड़ा मेला आम जनता के लिए यह 13 जनवरी से खुलेगा. इस एक्सपो में कई कंपनियां अपने वाहनों को प्रदर्शित कर रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें