Agra Election Results 2022 Live Updates: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के सात चरणों का मतदान 7 मार्च को सम्पन्न हुआ. अब 10 मार्च को मतगणना हो रही है.. आगरा की 9 सीटों पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की किस्मत का भी आज फैसला होगा. पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर के साथ...
बीजेपी के जीते हुए विधायक
फतेहपुर सीकरी सीट पर बीजेपी प्रत्याशी चौधरी बाबू लाल 47, 011 मतों से चुनाव जीते. दूसरे स्थान पर सपा आरएलडी गठबंधन से ब्रजेश चाहर रहे.
बाह सीट पर बीजेपी प्रत्याशी रानी पक्षालिका सिंह 24,235 वोट से जीतीं. सपा प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा दूसरे स्थान पर रहे.
आगरा दक्षिण से बीजेपी प्रत्याशी योगेंद्र उपाध्याय 56,640 मतों से जीते. दूसरे नंबर पर सपा के विनय अग्रवाल रहे.
आगरा में खेरागढ़ से बीजेपी के भगवान सिंह कुशवाह 36,497 मतों से जीते. दूसरे स्थान कांग्रेस के रामनाथ सिंह सिकरवार रहे.
आगरा ग्रामीण विधानसभा सीट पर बीजेपी की बेबी रानी मौर्य 76 हजार 608 वोटों से विजयी. दूसरे स्थान पर बीएसपी की किरण केशरी रहीं.
एत्मादपुर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी 48,249 वोटों से विजयी. दूसरे स्थान पर बीएसपी के प्रवल प्रताप सिंह रहे.
आगरा उत्तर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने बीएसपी के शब्बीर अब्बास को 1,10,346 वोट से हराया.
08 .... आगरा फतेहाबाद विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी छोटेलाल वर्मा ने सपा की रुपाली दीक्षित को 52,197 वोटों से हराया ।
09 .... आगरा छावनी विधानसभा सीट से बीजेपी के डॉ जीएस धर्मेश ने सपा के कुंवर चन्द वकील को 48,697 वोटों से हराया ।
आगरा में लगातार दूसरी बार बीजेपी ने किया क्लीन स्वीप
आगरा में इस बार बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया है. इससे पहले वह 2017 में भी यहां की सभी सीटें जीती थी.
हेमा मालिनी ने कहा- बुलडोजर के सामने कोई नहीं आ सकता
मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि हमें पहले से ही पता था कि हमारी सरकार बनेगी. हमने विकास के हर पहलू के लिए काम किया है, यही वजह है कि जनता हम पर भरोसा करती है. उन्होंने कहा कि बुलडोजर के सामने कुछ भी नहीं आ सकता, क्योंकि यह एक मिनट में सब कुछ खत्म कर सकता है, चाहे साइकिल हो या कुछ और:
हरिओम यादव सिरसागंज में पीछे
95 टूण्डला- भाजपा प्रेमपाल सिंह धनगर- 6824 वोटो से सपा राकेश बाबू से आगे
96 जसराना- सपा के सचिन यादव 2203 मतों से भाजपा के मानवेन्द्र सिंह से आगे
97 फ़िरोज़ाबाद- भाजपा के मनीष असीजा 10811 मतों से सपा के सैफुर्रमान से आगे
98 शिकोहाबाद- सपा के मुकेश वर्मा 5196 मतों से भाजपा के ओमप्रकाश वर्मा से आगे
99 सिरसागंज- सपा के सर्वेश यादव 1103 मतो से भाजपा के हरिओम यादव से आगे.
Agra Election Results 2022 LIVE: आगरा के वर्तमान विधायक
एत्मादपुर से बीजेपी के राम प्रताप सिंह चौहान विधायक चुने गए थे.
आगरा उत्तर से बीजेपी के पुरुषोत्तम खंडेलवाल विधायक चुने गए थे.
आगरा दक्षिण से बीजेपी के योगेंद्र उपाध्याय विधायक चुने गए थे.
आगरा कैंट से बीजेपी डॉक्टर जी एस धर्मेश विधायक चुने गए थे.
आगरा ग्रामीण से बीजेपी की हेमलता दिवाकर विधायक चुनी गई थीं.
फतेहाबाद से बीजेपी के जितेंद्र वर्मा विधायक चुने गए थे.
बाह से बीजेपी की रानी पक्षालिका सिंह विधायक चुनी गई थीं.
फतेहपुर सीकरी से बीजेपी के चौधरी उदयभान सिंह विधायक चुने गए थे.
आगरा की 12 विधानसभा क्षेत्रों के विधायक
एत्मादपुर से बीजेपी के राम प्रताप सिंह चौहान विधायक चुने गए थे.
आगरा उत्तर से बीजेपी के पुरुषोत्तम खंडेलवाल विधायक चुने गए थे.
आगरा दक्षिण से बीजेपी के योगेंद्र उपाध्याय विधायक चुने गए थे.
आगरा कैंट से बीजेपी डॉक्टर जी एस धर्मेश विधायक चुने गए थे.
आगरा ग्रामीण से बीजेपी की हेमलता दिवाकर विधायक चुनी गई थीं.
फतेहाबाद से बीजेपी के जितेंद्र वर्मा विधायक चुने गए थे.
बाह से बीजेपी की रानी पक्षालिका सिंह विधायक चुनी गई थीं.
फतेहपुर सीकरी से बीजेपी के चौधरी उदयभान सिंह विधायक चुने गए थे.
आगरा में आज प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला
Agra Election Results 2022 Live Updates: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 सात चरणों में सम्पन्न हो गया है. अब फैसले की बारी है. आज पता चलेगा कि जनादेश किस पार्टी की ओर गया है. आगरा की 9 सीटों पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की किस्मत का भी आज फैसला होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए