19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

5 टिप्‍स जो बनाए आपकी आईब्रो आकर्षक

मेकअप, एक्‍सेसरीज, कपडे निश्चित ही आपके लुक को बदलने में सहायक हैं, लेकिन इसके अलावा आईब्रो का सही शेप भी आपके लुक को बदलने में मददगार है. चेहरे पर मेकअप के साथ-साथ सही आईब्रो का शेप आपके लुक को और भी खूबसूरत बना सकता है. आईब्रो ना सिर्फ आपके फेस के शेप को परभाषित करता […]

मेकअप, एक्‍सेसरीज, कपडे निश्चित ही आपके लुक को बदलने में सहायक हैं, लेकिन इसके अलावा आईब्रो का सही शेप भी आपके लुक को बदलने में मददगार है. चेहरे पर मेकअप के साथ-साथ सही आईब्रो का शेप आपके लुक को और भी खूबसूरत बना सकता है.

आईब्रो ना सिर्फ आपके फेस के शेप को परभाषित करता है बल्कि आपके चेहरे के फीचर को बढा कर आंखों को डिफाइन करता है. बॉलीवुड की कई जानी मानी हिरोइनों ने भी आईब्रो मेकओवर करके अपने लुक को और भी आर्कषक बनाया है. इन अभिनेत्रियों में काजोल, ऐश्‍वर्या रॉय, शिल्‍पा शेट्टी जैसी कई नामचीन फिल्‍मी हस्तियां हैं.
तो अगर आप भी चाहते हैं कि आपका चेहरा नपा-तुला और आंखें अकर्षक नजर आएं तो पार्लर में अपने स्‍टाइलिस्‍ट को हिदायद देने से पहले इन बातों पर गौर करें.
* पार्लर में आईब्रो शेटिंग के लिए जाने से पहले अपने चेहरे के शेप पर ध्‍यान दें. वे लोग जिनका चेहरा लंबा है वे धनुषाकार आईब्रो ट्राई करें. जबकि गोलाकार चेहरे वाले लोगों को थोडी मोटी आईब्रो शेटिंग करानी चाहिए.
* यह निश्चित कर लें कि आपकी आईब्रो का अंदहरूनी किनारा आखों के कोने के ठीक सीधाई में हो और बाहरी किनारा आखों के ठीक उपर हो. यह आपकी पलकों की खूबसूरती को बढाएगा और आपके चेहरे को कंप्‍लीट लुक देगा.
* अगर पहली बार आईब्रो बनवाने जा रही हैं तो पहले इसे मोटा लुक दें. देख लें कि कितनी जल्‍दी बालों का ग्रोथ वापस होने लगता है. जिससे अगली बार आईब्रो सेटिंग से पहले अपने अनुसार आप आईब्रो सेट करा सकती हैं.
* आईब्रो सेटिंग के बाद हमेशा स्किन टोनर का इस्‍तेमाल करें.
* जिन लोगों कही आईब्रो कम घनी है वो अदरख के पेस्‍ट को आईब्रो पर 15 मिनट के लिए लगा कर छोड दें फिर ठंडे पानी से वॉश कर लें. इससे आपके आईब्रो के ग्रोथ में मदद मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें