23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मार्टफोन का ज्यादा इस्तेमाल मेंटल हेल्थ को करता है प्रभावित

हाल ही में स्मार्टफोन को लेकर हुए एक अध्ययन में दावा किया गया है कि यह टीनएजर्स की मेंटल हेल्थ को भी प्रभावित कर सकता है. कैनेडियन मेडिकल एसोसिएशन जर्नल में छपे इस अध्ययन में सिर्फ स्मार्टफोन के इस्तेमाल को ही शामिल किया गया था, फोन पर खेले जाने वाली गेम्स को नहीं. द हॉस्पिटल […]

हाल ही में स्मार्टफोन को लेकर हुए एक अध्ययन में दावा किया गया है कि यह टीनएजर्स की मेंटल हेल्थ को भी प्रभावित कर सकता है. कैनेडियन मेडिकल एसोसिएशन जर्नल में छपे इस अध्ययन में सिर्फ स्मार्टफोन के इस्तेमाल को ही शामिल किया गया था, फोन पर खेले जाने वाली गेम्स को नहीं. द हॉस्पिटल ऑफ सिक चिल्ड्रेन के इस अध्ययन के मुताबिक, सोशल मीडिया बच्चों को खुद को नुकसान पहुंचाने के लिए उकसाता है. स्मार्टफोन के ज्यादा इस्तेमाल का मेंटल हेल्थ पर असर पड़ता है.

सोशल मीडिया और स्मार्टफोन के इस्तेमाल से टीनएजर्स की नींद प्रभावित होती है. इसमें पाया गया कि आज के यूथ की दुनिया स्मार्टफोन में बस गयी है, जिस कारण उनमें चिड़चिड़ापन, गुस्सा करने और तनाव की समस्या देखने को मिलती है. इससे बचाव के लिए पैरेंट्स और टीचर्स को टीनएजर्स की नींद, स्कूल-कॉलेज के काम, सोशल एक्टिविटी, ऑनलाइन एक्टिविटी के बीच बैलेंस बनाने में मदद करनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें