Chocolate Day 2020 जमशेदपुर : यूं रूठो न तुम मेहबूबा, हंस दो तो चैन आये/ हो जाये हो जाये/.. हां कुछ मीठा हो जाये…वैलेंटाइन वीक की कड़ी में 9 फरवरी को चॉकलेट डे है. अगर अपने प्यार का इजहार नहीं कर पाये तो चॉकलेट से बढ़िया कुछ नहीं है. सिर्फ एक ही चॉकलेट बयां कर देगी दिल की बात. इस वैलेंटाइन पर कहे दिल की बात चॉकलेट के साथ.
दिल खोलते ही मिलेगा चॉकलेट और टैडी
मात्र सौ रुपये के दिल शेप के डिब्बे में मिलेगा चॉकलेट और टैडी. रेड कलर हॉर्ट शेप वाले दिल में को काफी आकर्षक लुक दिया गया है. वहीं बांस की कटोरी में फ्रूटी, टैडी, चॉकलेट, लॉलीपॉप, कॉर्ड है. इसके अलावा चॉकलेट के साथ कार्डस दे सकते है.
होममेड चॉकलेट कहे दिल की बात
बिष्टुपुर निवासी रीता अग्रवाल अपने नानी से सीखे हुनर को आजमाते हुए होममेड चॉकलेट बनाती है. उनका उद्देश्य लोगों को चॉकलेट का सही और अलग-अलग टेस्ट दिलवाना है. रीता ने बताया कि इस बार अलग-अलग फ्लेवर के चॉकलेट बनाये गये हैं दिल शेप के अलावा लेटर में भी चॉकलेट मिल सकता है. खास चॉकलेट में डार्क चॉकलेट लॉलीपॉप बनाया गया है. इस बार कपल के लिए स्पेशल बार यू एंड मी बनाया गया है.
लवर्स को चाहिए यूनिक आइटम
बिष्टुपुर के दुकानदार राजेश शाह बताते हैं कि वेलेंटाइन के लिए लवर्स हमेशा ही यूनिक गिफ्ट आइटम ही पसंद करते हैं. चाहें कार्डस हो या अन्य चीजें. इसलिए इन चीजों का कलेक्शन रखने से पहले एक बार सर्च करते हैं. कुछ मूंबई और कुछ प्रोडक्ट दिल्ली से मंगवाये गये हैं. लगभग 49 रुपये से लेकर 2500 रु तक गिफ्ट आइटम है. जहां तक चॉकलेट की बात है तो चॉकलेट और टैडी का पैकेट साथ में मिल सकता है.
किट में है चॉकलेट और टैडी
वैलेंटाइन को देखते हुए बाजार में स्पेशल चॉकलेट किट का पैक आया है. जिसमें मिनी टैडी के साथ तरह-तरह के चॉकलेट, सॉफ्ट ड्रिंक खूबसूरत पैकेजिंग के साथ उपलब्ध है. अलग-अलग साइज के पैक की कीमत अलग है. 350 रुपये से लेकर 550 रु यह मिल सकता है.