7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Propose Day 2020: इन्होंने कह दी अपने दिल की बात, क्या अपने किया प्रपोज

Propose Day 2020: खुल कर ये बात स्वीकार करता हूं/ कि मैं तुमसे प्यार करता हूं. आज प्रपोज डे है इसलिए अपने प्यार का इजहार करता हूं…रोज डे के साथ वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है. अगर रोज के साथ काम नहीं बना है तो आजमाये शहर के कुछ लविंग कपल्स के अनुभव जिन्होंने […]

Propose Day 2020: खुल कर ये बात स्वीकार करता हूं/ कि मैं तुमसे प्यार करता हूं. आज प्रपोज डे है इसलिए अपने प्यार का इजहार करता हूं…रोज डे के साथ वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है. अगर रोज के साथ काम नहीं बना है तो आजमाये शहर के कुछ लविंग कपल्स के अनुभव जिन्होंने हिम्मत जुटा कर अपने प्यार इजहार कर उसे अपना बना लिया. रीमा डे@जमशेदपुर की रिपोर्ट…

राजू और स्मारिका की दोस्ती प्यार में बदली
राजू और स्मारिका स्कूल फ्रेंड थे. आज वे अच्छे दोस्त होने के साथ-साथ पति पत्नी हैं. 12 साल की दोस्ती में राजू के पास स्मारिका को प्रपोज करने के कई मौके आये लेकिन वह हिम्मत नहीं जुटा पाया. राजू को लगता था कि शायद दिल की बात कह देने से कहीं पुरानी दोस्ती टूट न जाये. स्कूलिंग की पढ़ाई पूरी होने के बाद दोनों की मुलाकात कई बार अलग-अलग इवेंट में होती थी. आश्चर्य की बात है कि दोनों ने फिल्म मेकिंग,एक्टिंग को ही अपना करियर चुना. लेकिन यह मुलाकात बातचीत तक ही सीमित रही. राजू ने बताया कि वर्ष 2019 में उन्होंने एक इवेंट के लिए उसे अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया था. जिसमें वह नहीं आयी. जिससे वे काफी दुखी हुए. इवेंट खत्म होने के बाद रात में व्हाट्स एप पर मैसेज किया और नहीं आने के लिए थैंक्यू कहा. इस पर स्मारिका मैसेज आता है. वह बताती है कि नवरात्र का उपवास रखी थी इसलिए नहीं आ पायी. उसके ओर से सॉरी भी आया. लंबी बातचीत हुई और वह घर आयी. यह काफी स्पेशल मूवमेंट था. स्मारिका का स्वागत भी स्पेशल तरीके से किये. वह मां से भी मिली. पुरानी दोस्ती और गहरी हो गयी. रात में बात शुरु होती थी और सुबह में खत्म होती थी. इस बीच उसे प्यार और शादी दोनों के लिए प्रपोज किये. उसकी ओर से एक ही जवाब आया कि यह तभी हां होगी, जब मां इस रिश्ते को स्वीकार करेंगी. समय के साथ दोस्ती, प्यार में बदली अौर शादी के बंधन में बंध कर स्मारिका और राजू एक दूजे के हो गये.

एक सफर पर चल पड़े थे विवेक और निचिता, बन गये हमसफर
शहर के विवेक उपाध्याय (सरजामदा) और निचिता रॉय (कदमा)आज से छह साल पहले एक्टिंग जगत में अपना हुनर आजमाने के लिए साथ मुंबई निकले थे. एक सफर और एक ही मंजिल के दो राही… यूं ही साथ चलते गये और रिश्ता दोस्ती से प्यार के बंधन में बंध गया. विवेक और निचिता दोनों ही अच्छे रंगकर्मी और आर्टिस्ट है. शहर में दोनों ने साथ में कई नाटक किये. मुंबई जाकर विवेक ने जहां क्राइम पेट्रोल, सावधान इंडिया के अलावा कॉमेडी सीरियल चिड़ियाघर में अभिनय किया. वहीं निचिता ने फिल्म मेकिंग और सह निर्देशक के रूप में काम की शुरुआत की. मुंबई जैसे जगमगाती शहर में विवेक और निचिता जैसे कितने ही युवा अपना टैलेंट आजमाने आते हैं और फिर थक हार कर वापस चले जाते है. ऐसी कई चुनौती इन दोनों के पास भी आयी और तब जब हालात विपरीत हुए दोनों ने एक दूसरे के हाथ को थामा और साथ निभाने का वायदा किया और यह वायदा अटूट रहा. विवेक बताते हैं कि फिल्मी नगरी में रहना और काम मिलना दोनों ही सहज नहीं था. लेकिन एक-दूसरे के साथ कदम से कदम मिला कर बढ़ते गये. विवेक ने बताया कि वर्ष 2010 में थियेटर ज्वाइंट किये थे. शहर में रहते हुए निचिता के साथ कई नाटकों में अभिनय किया. 2012 में मुंबई गये. विवेक ने बताया कि निचिता शुरु से ही शर्मिली स्वभाव की थी इसलिए मन की बात नहीं कह पा रही थी. लेकिन हालात कुछ ऐसे बने जब दिल की बात कहना जरूरी था. वर्ष 2014 में विवाह बंधन में बंधे.

हेमंत व बिजोइतासहकर्मी बनी अच्छी दोस्त, प्रेमिका और अब पत्नी
सोनारी के हेमंत और कोलकाता की बिजोइता को लोग लव बर्डस कहते हैं. हेमंत बताते हैं कि शहर से पढ़ाई पूरी करने के बाद उनकी ज्वाइनिंग कोलकाता के आइटी कंपनी में हुई. बिजोइता भी इसी कंपनी में कार्यरत थी. दोनों की मुलाकात कार्यस्थल पर हुई. पहले सहकर्मी और बाद दोनों अच्छे दोस्त बन गये. इस बीच दोनों को ही लगा कि वे एक-दूसरे से प्यार करते हैं. दोनों ने दोस्ती के रिश्ते को प्यार रिश्ते में बांधा. हेमंत बताते हैं कि वर्ष 2014 में बिजोइता बेंगलुरु के एक कंपनी को ज्वाइन की. यह जानते हुए कि कुछ महीने के बाद हम भी उसी कंपनी में काम करेंगे. बिजोइता की कमी खलने लगी. एक साथ एक ही जगह पर काम करते हुए उससे कई बार बात हो जाती थी. उसे देख लेते थे. उसके जाने के बाद मोबाइल पर बात होती थी. दिसंबर आने में मानो कुछ ज्यादा समय लग रहा था. दिसंबर में बेंगलुरु जाने के कुछ समय बाद ही दोनों ने शादी का फैसला किया. परिवार की रजामंदी भी मिल गयी. लेकिन करियर पर दोनों का ध्यान था. इसलिए थोड़ा और समय लिया. वर्ष 2019 के नवंबर में शादी की. आज भी वो मेरी सहकर्मी, दोस्त, प्रेमिका और पत्नी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें