10 Best Valentine’s Day Gifts Idea: प्रेम के प्रतीक वेलेंटाइन डे कल से शुरू हो रहा है. इस पर्व को लेकर बाजार भी गुलजार हो गये हैं. एक-दूसरे को अपनेपन और प्यार का अहसास कराने के लिए बाजारों में कई चीजें उपलब्ध हैं. लव बर्ड, की-चैन, लव हर्ट, लव पीजन, म्यूजिकल डांसिंग डॉल, कोटेशन प्लेट, लव विंड चार्म और चॉकलेट युवाओं को खूब आकर्षित कर रहे हैं.
कहीं टेडी की विशाल रेंज तो कहीं अपने प्यार को इजहार करने के लिए कार्ड है़ं. कहीं हार्ट शेप गिफ्ट के कई कलेक्शन सबको लुभा रहे हैं. म्यूजिकल फ्रेम, म्यूजिकल लव बर्ड्स, हार्ट, स्टोन आइटम, चाॅकलेट विथ मैसेज, चॉकलेट विथ कार्ड भी सबको अपनी ओर खींच रहे हैं. दुकानदारों के अनुसार वेलेंटाइन वीक के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो गयी है़ गिफ्ट की रेंज 150 से लेकर 1500 रुपये के बीच है.
इमेज गिफ्ट की डिमांड ज्यादा
वेलेंटाइन के लिए बाजार में कई तरह के तोहफे के अलावा इमेज गिफ्ट की डिमांड ज्यादा देखी जा रही है़. पसंद की तस्वीर बनवाने का क्रेज दिख रहा है. इसमें काफी मग, कुशन, चादर, हार्ट, टेडी, चाभी रिंग जैसे आइटम का इस्तेमाल हो रहा है़. दुकानदारों का कहना है कि तस्वीर गिफ्ट की डिमांड सबसे ज्यादा है़ इमेज गिफ्ट बनवाने पर 200-1000 रुपये तक खर्च हो रहे हैं.
यह है गिफ्ट की कीमत (रुपये में)
हार्ट लॉकेट : 80-450
कोटेशन फ्रेम : 100-600
टेडी बियर : 150-1500
रोमांटिक स्टैच्यू : 250-999
मैसेज बोतल : 100-450
हैंगिंग कोटेशन : 55-350
चॉकलेट विथ गिफ्ट : 150-550
म्यूजिकल फ्रेम : 250-750
म्यूजिकल लव बर्ड्स स्टैच्यू : 200-800
क्रिस्टल स्टैच्यू : 150-550
वेलेंटाइन वीक
07 फरवरी रोज डे
08 फरवरी प्रपोज डे
09 फरवरी चॉकलेट डे
10 फरवरी टेडी डे
11 फरवरी प्रॉमिस डे
12 फरवरी हग डे
13 फरवरी किस डे
14 फरवरी वेलेंटाइन डे