10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिसमस पार्टी के लिए ऐसे हों तैयार

सर्दियां आते ही छोटा हो या बड़ा- सभी को क्रिसमस का इंतजार रहता है. क्रिसमस सेलिब्रेशन की तैयारियां तो महीने भर पहले से ही शुरू हो जाती हैं. क्रिसमस ट्री सजाने, क्रिसमस पार्टियों, डांस पार्टियों में शामिल होने का क्रेज अमूमन सभी को रहता है. केक-पेस्ट्रीज़ जैसे कंफेक्शनरी की ढेर वेराइटीज चखने, अपनों के लिए […]

सर्दियां आते ही छोटा हो या बड़ा- सभी को क्रिसमस का इंतजार रहता है. क्रिसमस सेलिब्रेशन की तैयारियां तो महीने भर पहले से ही शुरू हो जाती हैं. क्रिसमस ट्री सजाने, क्रिसमस पार्टियों, डांस पार्टियों में शामिल होने का क्रेज अमूमन सभी को रहता है. केक-पेस्ट्रीज़ जैसे कंफेक्शनरी की ढेर वेराइटीज चखने, अपनों के लिए तरह-तरह के गिफ्ट खरीदने का तो अलग ही मजा है, जिसका मौका गंवाना शायद ही कोई चाहता होगा. अगर आप भी क्रिसमस पार्टी में जा रही हैं, तो इसके लिए कुछ बातोें का ध्यान रखना तो लाजिमी है. इस तरह की पार्टी का कोई-न-कोई थीम या कोड होता है जो पार्टी की डेकोरेशन, ड्रेसअप और मेकअप से झलकता है. तो क्यों न आप भी क्रिसमस के रंग में रंग कर पार्टी का पूरा मजा लें.

ड्रेसअप का रखें ध्यान: क्रिसमस पार्टी में आमतौर पर वेस्टर्न ड्रेस पहनी जाती हैं. इसके अलावा इंडियन स्टाइल फ्यूजन ड्रेसेज की अपनी अलग जगह है. गाउन, पैंट-सूट, प्लाजो, अनारकली सूट जैसी इंडियन ड्रेसेज़ में आप पार्टी में खूब जमेंगी. वैस्टर्न ड्रेस के साथ अगर आप स्टार, बेल, सेंटा डिजाइन में बनी क्रिसमस बेल्ट पहनेंगी, तो यह आपके लुक दूसरों से अलग जरूर कर देगा. आप अपनी पसंद, शारीरिक बनावट और कंफर्ट को ध्यान में रख कर कोई भी ड्रेस पहन सकती हैं. दूसरों की देखा-देखी ड्रेस पहन कर पार्टी का मजा किरकिरा न कर लें.

एसेसरीज भी है जरूरी: क्रिसमस पार्टी में अपने लुक को ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए एक्सेसरीज़ पहनना न भूलें. ड्रेस से मैच करती डायमंड, स्टोन, मैटल की स्टाइलिश ज्वैलरी और हाथ में मैंचिग ब्रेसलेट बहुत जचेगी. पार्टी में क्रिसमस हैट, बिनी कैप जैसे प्रॉप्स और हाथ में स्टाइलिश पर्स कैरी करेंगी, तो ये चीजें निश्चय ही आपके स्टाइल को बढ़ा देंगी. बेलिज, बूट्स, लॉन्ग शूज, हाइ-एंकल शूज या गम बूट क्रिसमस पार्टी के लिए बेस्ट हैं, क्योंकि ये कंफर्टेबल होने के साथ ही आपके लुक को परफेक्ट भी बनाते हैं.

कलरकोड का रखें ध्यान:
सांता क्लॉज की तर्ज पर क्रिसमस पार्टी की ड्रेस व्हाइट, रेड, ग्रीन या फिर ब्लैक कलर की होती है. इसे ध्यान में रख कर आप भी क्रिसमस के रंग में रंग जायें और अपने मनपसंद रंग की ड्रेस पहनें.

करें नेचुरल और न्यूट्रल मेकअप: क्रिसमस पार्टी के लिए डार्क या चमकीले मेकअप की जगह नॉर्मल मेकअप ही करें. मेकअप भी क्रिसमस-थीम के हिसाब से किया गया मेकअप आपको ज्यादा कॉन्फिडेंट बनायेगा. लिप्सटिक को ही लें. क्रिसमस पार्टी के लिए रेड कलर की लिप्सटिक और नेल पॉलिश लगाना बेस्ट है. ब्राउन, कॉपर, पिंक जैसे दूसरे कलर क्रिसमस की थीम से अलग हो जाते हैं. अगर आप ब्लड रेड कलर की लिप्सटिक नहीं लगाना चाहती, तो रेड कलर में मिलने वाले तकरीबन 80 शेड्स में से अपनी पसंद का कोई शेड चुन सकती हैं. इसी तरह रेड नेलपॉलिश को डिफरेंट लुक देने के लिए इसमें क्रिसमस ट्री, स्टार, बैले, बोज का नेल-आर्ट करवा सकती हैं.

बालों को दे क्रिसमस लुक : आप चाहें, तो बालों को क्रिसमस कलर्स में डाइ करवा लें या अपनी पसंद के मुताबिक हेयर स्टाइल बनाएं, जैसे- ओपन, साइड फॉल, पोनी आदि. हेयर स्टाइल को आकर्षक बनाने के लिए कलरफुल क्लिप, साइड पिंस, बॉल, बैंड, बोज जैसी एक्सेसरीज से भी सजा सकती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें