किसी भी महिला के लिए उसका वॉडरोब उसकी जिंदगी का बेहद अहम हिस्सा होता है. पुरुषों का क्या है, कहीं भी जाना हो, शर्ट/पैंट पहन कर चल दिये, पर महिलाओं को तो हर बार कुछ स्पेशल दिखना होता है. ऐसे में उन्हें अपने वॉर्डरोब में खास तौर से पांच तरह के रंगों के कपड़ों को अवश्य ही प्राथमिकता देनी चाहिए.
फिलहाल फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है, तो इसे ध्यान में रखते हुए जाहिर-सी बात है कि हर साल की तरह मार्केट में गहरे और चटक रंगों की डिमांड बढ़ जायेगी.ऐसे में आप अगर कुछ खास रंगों जैसे कि चेरी रेड, मस्टर्ड येलो, फ्यूशिया, वाइन तथा रूबी पिंक कलर्स पर फोकस करें, तो यह न सिर्फ आपके वर्तमान फैशन सेंस को प्रमोट करेगा, बल्कि आपके अपीयरेंस को भी ग्रेसफुल बनायेगा.
ये सभी रंग हर स्किन टोन पर अच्छे लगते हैं और वाइब्रेंट फील कराते हैं. आप इन रंगों में अपनी सुविधा के अनुसार इंडियन या वेस्टर्न ड्रेस खरीद सकती हैं. यही नहीं, ये रंग आपको अक्तूबर-नवंबर महीने की ठंड में भी गर्मी और राहत का एहसास देगा. आप इन रंगों में साड़ी, वन पीस ड्रेस, लॉन्ग ड्रेस, गाउन, लहंगा या सूट कुछ भी खरीद सकती हैं. ये रंग हर तरह की ड्रेस में अच्छे लगते हैं. खास बात यह है कि इन कलर्स की ड्रेस आपको यंग और एनर्जेटिक दिखाने में मदद करती है.