10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दस्ताने में छिपा बैक्टीरिया बना 15 मरीजों की आंख की रोशनी जाने की वजह, ऐसे सुलझी गुत्थी

इंदौर (मध्य प्रदेश) : मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद यहां 15 मरीजों की एक-एक आंख की रोशनी जाने के मामले में नये बैक्टीरिया के संक्रमण का खुलासा हुआ है. यह बैक्टीरिया इन ऑपरेशनों को अंजाम देने वाले एक परमार्थ अस्पताल के अप्रयुक्त सर्जिकल दस्ताने की प्रयोगशाला जांच में मिला है. हालांकि, इस ताजा रिपोर्ट से मामले […]

इंदौर (मध्य प्रदेश) : मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद यहां 15 मरीजों की एक-एक आंख की रोशनी जाने के मामले में नये बैक्टीरिया के संक्रमण का खुलासा हुआ है. यह बैक्टीरिया इन ऑपरेशनों को अंजाम देने वाले एक परमार्थ अस्पताल के अप्रयुक्त सर्जिकल दस्ताने की प्रयोगशाला जांच में मिला है.

हालांकि, इस ताजा रिपोर्ट से मामले में विरोधाभास पैदा हो गया है क्योंकि संक्रमित सर्जिकल दस्ताने में मिले बैक्टीरिया की प्रजाति उस बैक्टीरिया से अलग है जिसका संक्रमण शुरुआती जांच में मरीजों की प्रभावित आंख में पाया गया था.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रवीण जड़िया ने मंगलवार को तसदीक की कि शहर के एक सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय के माइक्रोबायोलॉजी विभाग की जांच में इंदौर नेत्र चिकित्सालय के एक अप्रयुक्त सर्जिकल दस्ताने में ‘स्टैफायलोकोकस ऑरियस’ नाम का बैक्टीरिया मिला है.

जड़िया ने बताया, निजी क्षेत्र की एक कम्पनी का निर्मित यह सर्जिकल दस्ताना उसी बैच नम्बर का है, जिस बैच नम्बर के दस्तानों का इस्तेमाल इंदौर नेत्र चिकित्सालय में पांच अगस्त और आठ अगस्त को संपन्न मोतियाबिंद ऑपरेशनों में किया गया था.

उन्होंने बताया, हमारी शुरुआती जांच के मुताबिक ये ऑपरेशन कराने वाले 15 मरीजों की एक-एक आंख को स्यूडोमोनस एरुजिनोसा नाम के बैक्टीरिया के संक्रमण से नुकसान पहुंचा था.

हालांकि, इलाज के बाद इनमें से ज्यादातर मरीजों की हालत में अब सुधार है. जड़िया ने बताया कि सर्जिकल दस्ताने के बैक्टीरिया संक्रमित होने की रिपोर्ट भोपाल के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण निदेशालय को जरूरी कार्रवाई के लिए भेज दी गयी है.

मोतियाबिंद मरीजों को संक्रमण के मामले में बैक्टीरिया प्रजाति के विरोधाभास के बारे में पूछे जाने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा, खाद्य और औषधि प्रशासन विभाग ने भी कोलकाता, गुवाहाटी और भोपाल की प्रयोगशालाओं को मामले से जुड़े कुछ नमूने भेजे हैं. हम इनकी जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.

रिपोर्ट आने के बाद ही कहा जा सकेगा कि घातक संक्रमण का जिम्मेदार बैक्टीरिया कौन-सा था और ये मरीजों की आंख में कैसे पहुंचा? बहरहाल, प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के सेवानिवृत्त क्षेत्रीय निदेशक और वरिष्ठ नेत्र सर्जन शरद पंडित का कहना है कि स्टैफायलोकोकस ऑरियस और स्यूडोमोनस एरुजिनोसा, दोनों बैक्टीरिया का संक्रमण मरीजों की आंख के लिये घातक हो सकता है.

लिहाजा मोतियाबिंद ऑपरेशन बिगड़ने के मामले में जल्दबाजी में किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सकता. इंदौर नेत्र चिकित्सालय एक परमार्थ ट्रस्ट द्वारा चलाया जाता है.

इस महीने मोतियाबिंद ऑपरेशन बिगड़ने के बाद प्रदेश सरकार इस अस्पताल का पंजीयन रद्द कर चुकी है. मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में जिला अंधत्व नियंत्रण सोसायटी के प्रभारी डॉ. टीएस होरा को निलंबित किया जा चुका है.

हालांकि, गैर सरकारी संगठनों ने मामले में जांच के नाम पर लीपापोती का आरोप लगाते हुए मांग की है कि प्रदेश सरकार एक स्वतंत्र समिति से इस गंभीर प्रकरण की जांच कराये और मोतियाबिंद ऑपरेशनों में चूक के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें