अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने हार्ट फेल की स्थिति को रोकने के लिए एक नयी डिवाइस ‘बैरोस्टिम नियो सिस्टम’ को मंजूरी दी है. एफडीए के अुनसार यह डिवाइस हार्ट फेल के जटिल मामलों को रोकने में भी कामयाब है. इससे दुनिया के तमाम देशों के हृदय रोगियों को फायदा होगा. बता दें कि भारत में हाइ बीपी और डायबिटीज रोगी बहुतायत में हैं.
इस डिवाइस को कॉलर बोन के नीचे लगाते हैं और गर्दन की कैरोटिड आर्टरी से जोड़ते हैं. इसे ऐसे प्रोग्राम किया गया है कि वह ब्रेन को संकेत भेजे, ब्रेन उन संकेतों को दिल को भेजकर धड़कनों को सामान्य करता है. इससे मरीज को जल्दी थक जाने, धड़कनों के अनियमित होने जैसी दिक्कतों से राहत मिलेगी. इसे 408 मरीजों पर टेस्ट किया गया, जिसमें सफल पाया गया.