17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मार्टफोन ऐसे करते हैं आपकी नींद खराब, जानें…

वाशिंगटन : :आजकल की जिंदगी में स्मार्टफोन हमारे लिए कितना जरूरी हो गया है, यह हमें किसी से जानने की जरूरत नहीं है. दिन हो या रात, लगातार स्मार्टफोन से चिपके रहना हम में से कई लोगों की आदत या यों कहें कि मजबूरी बन गयी है. लेकिन हमऐसा कर अपने स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर […]

वाशिंगटन : :आजकल की जिंदगी में स्मार्टफोन हमारे लिए कितना जरूरी हो गया है, यह हमें किसी से जानने की जरूरत नहीं है. दिन हो या रात, लगातार स्मार्टफोन से चिपके रहना हम में से कई लोगों की आदत या यों कहें कि मजबूरी बन गयी है. लेकिन हमऐसा कर अपने स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं. आइए जानें –

वैज्ञानिकों को यह पता लगाने में सफलता हासिल हुई है कि स्मार्टफोन एवं कंप्यूटर से निकलने वाली कृत्रिम रोशनी कैसे आपकी नींद को प्रभावित करती हैं.

अब इन परिणामों के जरिये माइग्रेन, अनिद्रा, जेट लैग और कर्काडियन रिदम विकारों के नये इलाज खोजने में मदद मिल सकती है.

अमेरिका के साल्क इंस्टीट्यूट के अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि आंखों की कुछ कोशिकाएं आसपास की रोशनी को संसाधित करती हैं और हमारे बॉडी क्लॉक (कर्काडियन रिदम के तौर पर पहचान पाने वाली शारीरिक प्रक्रियाओं का रोजाना का चक्र) को फिर से तय करती हैं.

ये कोशिकाएं जब देर रात में कृत्रिम रोशनी के संपर्क में आती हैं तो हमारा आंतरिक समय चक्र प्रभावित हो जाता है नतीजन स्वास्थ्य संबंधी कई परेशानियां खड़ी हो जाती हैं.

अनुसंधान के परिणाम ‘सेल रिपोर्ट्स’ पत्रिका में प्रकाशित हुए हैं. इनकी मदद से माइग्रेन (आधे सिर का दर्द), अनिद्रा, जेट लैग (विमान यात्रा की थकान और उसके बाद रात और दिन का अंतर न पहचान पाना) और कर्काडियन रिदम विकारों (नींद के समय पर प्रभाव) जैसी समस्याओं का नया इलाज खोजा जा सकता है.

अनुसंधानकर्ताओं के मुताबिक, इन विकारों को संज्ञानात्मक दुष्क्रिया, कैंसर, मोटापे, इंसुलिन के प्रति प्रतिरोध, चयापचय सिंड्रोम और कई अन्य बीमारियों से जोड़ कर देखा जाता रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें