अश्वनी कुमार
पटना : गार्डन की बात करें, तो ज्यादातर लोग अपने घरों में गार्डेन इसलिए लगाते हैं, ताकि घर की खूबसूरती बरकरार रहे. ऐसे में कड़ी धूप हो, बारिश या फिर ठंड लोग खुद के साथ-साथ अपने गार्डेन का भी ख्याल सीजन के अनुसार रखते हैं. क्योंकि माना जाता है कि अपने गार्डेन को बेहतर ढंग से संभाल कर रखना भी एक कला है. अपने शहर में भी कई ऐसे शौकीन लोग हैं, जो एक रूटीन के अनुसार गार्डेन का पूरा ख्याल रखते हैं. कुछ ऐसी ही उत्सुकता विवेकानंद मार्ग की सरिता सजल में भी देखने को मिलती है, जो अपने जॉब और घर की सभी जिम्मेवारियों को निभाते हुए कहती हैं कि मैंने गर्मी के दिनों में भी शो प्लांट्स लगाया,
ताकि घर में थोड़ी हरियाली रहे. ऐसे मौसम में इन डोर प्लांट्स लगाना ज्यादा सही है, जिसे हम धूप से बचाते हुए अच्छे से केयर करते है. टेरेस पर भी गार्डेन लगा हुआ है.पूरे साल इसकी देख-रेख करना हमारी रूटीन है. ऐसे मौसम में कम से कम दो टाइम पानी देना बिल्कुल जरूरी है. इसके अलावा रंग-बिरंगे फूलों के पौधे लगाना बहुत पसंद है, जिसे देख मन को शांति मिलती है. गार्डेन का ख्याल रखने में पति और बच्चे का भी साथ मिलता है.
इनडोर पौधे का भी रखना होता है ख्याल
ऐसे मौसम में इनडोर पौधे लगाने के साथ-साथ उसका पूरा ख्याल रखना होता है. क्योंकि ऐसे समय में ज्यादातर पौधों में खाद और पानी ज्यादा देनी होती है. खास कर इन डोर पौधे की बात करें, तो घर के या रूम के अंदर रखने वाले पौधे पर भी उतना ही ध्यान देना होता है. क्योंकि ऐसे पौधे में ज्यादा पानी नहीं डालते हैं. मिट्टी की जरूरत के अनुसार खाद-पानी डालना जरूरी है. सरिता कहती हैं कि इंसानों की तरह पौधों की जरूरत भी पूरी करनी पड़ती है. क्योंकि जरूरत से ज्यादा धूप, पानी या खाद से कभी-कभी पौधे की स्थिति खराब होने लगती है. साथ ही बताया कि कुछ पौधे नाजुक होते हैं. इसलिए ऐसे पौधों की देख-रेख सही तरीके से करनी चाहिए.पौधे को जितनी पानी की मांग होती है उतना पानी देना जरूरी है, ताकि पौधे में रौनक सही से रहे. शो प्लांट्स भी रख सकते हैं गर्मी के दिनों में लोग गार्डेन के अलावा शो प्लांट्स को कमरे और घर के अंदर लगाते हैं.

