25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेग्नेंसी में देरी की यह वजह जानते हैं आप…?

मेलबर्न : दमा से सिर्फ थोड़े समय तक राहत दिलाने वाले उपाय करने वाली महिलाओं को गर्भवती होने में लंबा समय लग सकता है. एक अध्ययन में यह दावा किया गया है. हालांकि, अध्ययन में यह भी जाहिर हुआ है कि दमा से पीड़ित महिलाएं, जो ज्यादा अवधि तक राहत पाने के लिए दमा रोकने […]

मेलबर्न : दमा से सिर्फ थोड़े समय तक राहत दिलाने वाले उपाय करने वाली महिलाओं को गर्भवती होने में लंबा समय लग सकता है. एक अध्ययन में यह दावा किया गया है.

हालांकि, अध्ययन में यह भी जाहिर हुआ है कि दमा से पीड़ित महिलाएं, जो ज्यादा अवधि तक राहत पाने के लिए दमा रोकने वाले इनहेलर का उपयोग करती हैं, वे

सामान्य रूप से गर्भ धारण कर सकती हैं. यह अध्ययन यूरोपीय रेस्पीरेटरी जर्नल में प्रकाशित हुआ है. यह अध्ययन दमा से पीड़ित उन महिलाओं को राहत प्रदान करता है जो इनहेलर का उपयोग करती हैं.

इसका उपयोग करने वाली महिलाओं में गर्भ धारण करने की क्षमता कम नहीं होती. आॅस्ट्रेलिया स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ एडीलेड के ल्यूक ग्रेजेस्कोवियाक ने कहा कि दुनिया में करीब पांच से 10 फीसदी महिलाओं को दमा है और प्रजनन की उम्र में महिलाओं में यह सर्वाधिक सामान्य गंभीर मेडिकल परिस्थिति होती है.

अध्ययनकर्ताओं ने 5,600 से अधिक महिलाओं पर यह अध्ययन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें