वैलेंटाइन वीक का पांचवा दिन प्रॉमिस डे होता है. यह वैलेंटाइन वीक का सबसे खूबसूरत और वादों से भरा हुआ दिन होता है. इस दिन मन में प्यार और लगाव के भाव लिये प्रेमी जोड़े एक दूसरे से जिंदगी भर प्यार करने और हमेशा एक दूसरे से जुड़े रहने का वादा करते हैं.
प्रॉमिस डे पर प्रेमी जोड़े अपनी गलत आदतों को छोड़ने या प्यार के लिए कुछ खास करने के वादे भी करते हैं, ताकि हर बीतते लम्हे के साथ उनका प्यार गहराता चला जाये और उनका रिश्ता एक अटूट रिश्ते में बदल जाये.
वैलेंटाइन वीक में प्रॉमिस डे का इतंजार हर वह जोड़ा करता है, जो अपने पार्टनर से सच्चा प्यार करता है. इस दिन किसी अपने से कोई वादा कर उसे पूरा करदेना, पार्टनर के लिए सबसे अच्छा गिफ्ट होता है.
हमेशा सपोर्ट करेंगे
इस प्रॉमिस डे पर आप अपनी पार्टनर को यह वादा भी कर सकते हैंकिदोनों हर काम और हर बात में एक-दूसरे का साथ देंगे. शादी के बाद आप दोनों पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में हमेशा सपोर्ट करेंगे, तो यह आप दोनों के लिए काफी अच्छा होगा.
एक-दूसरे की बात हमेशा सुनेंगे
आप अपने पार्टनर से एक और वादा कर सकते हैं कि आप एक-दूसरे की बात हमेशा सुनेंगे. ऐसा कई बार होताहै कि आप किसी कामव्यस्त रहने की वजह से अपने पार्टनर की बात नहीं सुन पाते हैं. इससे कई बार मनमुटाव की स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है. तो प्रॉमिस डे पर यह वादा करें कि आप उनकी हर बात ध्यान से सुनेंगे.
रोज कम से कम एक घंटा उनके साथ बितायेंगे
आजकीभागदौड़ भरी जिंदगी में लोग इतने व्यस्त हो गये हैं कि उन्हें अपनों के लिए भी सुकून के कुछ पल नहीं मिल पाते. इस प्रॉमिस डे पर उनसे एक प्रॉमिस करें कि आप हर रोज कम से कम एक घंटा उनके साथ बितायेंगे.
उनके चेहरे पर जो खुशी होगी, वह…
इसप्रॉमिस को पूरा करने की कोशिश करें. आप देखेंगे कि उनके चेहरे पर जो खुशी होगी, वह लाखों से ज्यादा की होगी.
प्यार का कैलेंडर याद रखने के लिए बताते चलें कि प्रॉमिस डे के बाद हग डे, किस डे और वैलेंटाइन डे आते हैं.
वैलेंटाइन वीक के खास मौके पर प्रभात खबर डॉट काॅम अपने पाठकों के लिए एक सुनहरा अवसर लेकर आया है. अगर आप भी अपने किसी साथी, दोस्त या जो भी आपके जीवन में खास हो, उन्हें विश करना चाहते हों, तो हमारे फेसबुक पेज पर आकर अपना संदेश लिखें हम उसे आपके नाम और तसवीर के साथ अपने वेबसाइट पर जगह देंगे. तो देर ना करें अपना मैसेज जल्दी लिख डालें.