23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रपोज डे आज : रिश्तों की खूबसूरती में रंग भरते गुलाब के फूल

प्यार, इश्क और मुहब्बत की शुरुआत गुलाब के फूलों के साथ ही होती है. चाहे जमाना कितना भी बदल जाये पर कुछ चीजें नहीं बदलतीं और वह है प्यार जताने के लिए गुलाब का फूल देना. जी हां, अगर आप किसी से प्यार करते हैं, लेकिन जाहिर नहीं कर पा रहे हैं तो रोज डे […]

प्यार, इश्क और मुहब्बत की शुरुआत गुलाब के फूलों के साथ ही होती है. चाहे जमाना कितना भी बदल जाये पर कुछ चीजें नहीं बदलतीं और वह है प्यार जताने के लिए गुलाब का फूल देना. जी हां, अगर आप किसी से प्यार करते हैं, लेकिन जाहिर नहीं कर पा रहे हैं तो रोज डे के दिन गुलाब देकर आप वे सब कुछ कह सकते हैं जो अब तक नहीं कह पाये थे.
इतना ही नहीं रोज डे के दिन आप गुलाब अपने दोस्तों को भी दे सकते हैं. यहां तक कि टीचर, मम्मी-पापा, भाई-बहन, बॉस और कलीग को भी गुलाब देकर प्यार जताया जा सकता है़ ऐसा ही देखने को मिला राजधानी पटना में वैलेंटाइन वीक के फर्स्ट डे ‘रोज डे’ पर ़ कई जगहों पर न केवल प्रेमी जोड़े बल्कि दोस्त भी एक-दूसरे को गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार कर रहे थे. वहीं कई न्यू मैरेड कपल भी रोज डे मनाते नजर आये. हर तरफ गुलाब की खुशबू लोगों को आकर्षित कर रही थी. राजधानी के कई पार्कों में भी काफी चहल -पहल दिखी़
सोशल प्लेटफॉर्म पर एक दूसरे को किया विश
तकनीक आज हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुकी है. वैलेंटाइन वीक पर भी तकनीक का जिक्र करना जरूरी हो जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि बहुत सारे लोग वेलेंटाइन वीक के पहले दिन जो लोग अपने दोस्त, पत्नी या प्रेमिका से दूर हैं उन्होने सोशल प्लेटफॉर्म का सहारा लेकर अपने प्यार का इजहार किया़ लोगों ने फेसबुक और व्हाट्स एप पर एक दूसरे को मैसेज और गुलाब का इमेजेज भेज रोड डे सेलिब्रेट किया़ दरअसल काम की व्यस्तता के चलते अपने चाहने वालों तक जो लोग नहीं पहुंच सके उन्होने रोज डे को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा लिया़
खूब हुई गुलाब की बिक्री
रोज डे मनाने की असली उत्सुकता सबसे ज्यादा गुलाब के फूलों की दुकानों पर मिली, जहां सुबह से ही कई लोग गुलाब की खरीदारी कर रहे थे. ऐसे में ज्यादातर लोग लाल गुलाब खरीद रहे थे, तो वही कई लोग यहां पीला और गुलाबी फूलों की खरीदारी भी की. यहां गुलाब की खरीदारी करते हुए राजापुर के रोहित कहते हैं कि रोज के दिन गुलाब की फूल अपने दोस्तों को भी दिया जा सकता है. इसलिए कई रंग के गुलाब यहां मौजूद है. हर दिन की तुलना में हर जगह गुलाब की बिक्री ज्यादा हुई है.
पुणे से मंगाये जा रहे हैं गुलाब
वैलेंटाइन वीक की शुरुआती दिन रोज डे के मौके पर पटना में पिछले कई दिनों से पुणे से गुलाब के फूल भारी मात्रा में मंगाये जा रहे हैं. इस बारे में शहर के कई गुलाब विक्रेताओं ने बताया कि इस दिन गुलाब बिक्री हर दिन की तुलना में काफी ज्यादा होती है. इसलिए पहले से ही भारी मात्रा में गुलाब के फूल मंगाने पड़ते हैं. गुलाब की खरीदारी करने में युवाओं की भीड़ ज्यादा रही . वहीं कई उम्र दराज लोग भी इस दिन बड़ी दिलचस्पी से गुलाब खरीदते नजर आए. फरवरी माह में गुलाब की डिमांड बढ़ जाती है़
गुलाब की कीमत
सिंगल पीस गुलाब 20 रुपये प्रति पीस
पैकिंग गुलाब 30 रुपये प्रति पीस
गुलाब का छोटा बुके 50 से 200 रुपये
गुलाब का बड़ा बुके 200 से 500 रुपये
स्पेशल गुलाब का बुके 500से 1500 रुपये
प्यार का प्रतीक है लाल गुलाब
गुलाब के फूल कई रंग के होते हैं. जैसे लाल प्यार के लिए और पीला दोस्ती के लिए होता है़ इसके अलावा भी कई रंगों के गुलाब मार्केट में उपलब्ध है़ गुलाब न सिर्फ अपने प्रेमी बल्कि यह हर रिश्तों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.
राहुल
वैलेंटाइन वीक को भले ही लोग प्रेमी जोड़े के लिए कहते हैं, लेकिन मेरा मानना है कि वैलेंटाइन को हम अपने सबसे प्यारे इंसान के साथ भी सेलिब्रेट कर सकते हैं. मैं इस बार अपनी मां के साथ वैलेंटाइन वीक सेलिब्रेट कर करूंगी़ मैंने आज उन्हें गुलाब भी दिया़
श्वेता
हर गुलाब के हैं कई रंग
अलग-अलग रंगों के गुलाब और उनका महत्व
लाल गुलाब: सुर्ख लाल रंग का गुलाब प्यार, चाहत का प्रतीक है. आप अपने दोस्त व पत्नी को लाल गुलाब देकर अपना प्यार जता सकते हैं.
सफेद गुलाब: सफेद रंग का गुलाब पवित्रता, सादगी और मासूम‍ियत का प्रतीक है. अगर आप किसी को सॉरी बोलना चाहते हैं तो रोज डे के दिन उन्हें सफेद गुलाब देकर उन्हें मना सकते हैं.
पीला गुलाब: पीले रंग का गुलाब दोस्ती का प्रतीक है. इसे नई शुरुआत का भी प्रतीक माना जाता है. अगर रोज डे पर आप अपने किसी दोस्त को गुलाब देना चाहते हैं तो उन्हें पीले रंग का गुलाब दीजिए.
गुलाबी गुलाब: गुलाबी रंग का गुलाब आभार को दर्शाता है. अगर आप रोज डे के दिन किसी को थैंक्यू बोलना चाहते हैं तो उन्हें पिंक कलर का गुलाब दीजिए.
ऑरेंज गुलाब: ऑरेंज रंग का गुलाब दोस्ती और प्यार के बीच एक पुल की तरह काम करता है. यही नहीं ऑरेंज गुलाब ऊर्जा, जुनून और इच्छाओं का प्रतीक भी है. अगर आप किसी को दोस्त से ज्यादा मानते हैं और उसे अपनी लव लाइफ का हिस्सा बनाना चाहते हैं तो उसे ऑरेंज गुलाब दे सकते हैं.
लैवेंडर गुलाब: हालांकि लैवेंडर गुलाब ज्यादा कॉमन नहीं है, लेकिन यह
आकर्षण का प्रतीक है. अगर आपको किसी से पहली नजर में प्यार हो गया है तो उसे लैवेंडर गुलाब देकर आप इजहार-ए-मोहब्बत कर सकते हैं़
प्रपोज डे आज
वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन लोग अपने प्यार का इजहार करेंगे. क्योंकि इस दिन को लोग प्रपोज के नाम से जानते हैं. इसलिए कई प्रेमी जोड़े अपने प्यार का इजहार करने के लिए इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं, ताकि इस प्यार भरे दिन अपनी प्रेम कहानी की शुरुआत कर सके. गुरुवार
को शहर में हर तरफ प्रपोज डे की उत्सुकता देखने को मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें