17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बार-बार मुझे पेशाब लगता है

उम्र 25 वर्ष है. नानाजी को डायबिटीज था. मेरे मामाजी को भी ब्लड जांच में डायबिटीज पाया गया. क्या यह हमारे परिवार में भी हो सकता है? रोशन राज, धनबाद आपको भी डायबिटीज की पूरी संभावना है. अपने वजन को कंट्रोल करें. नियमित रूप से जांच कराते रहें और व्यायाम अपनाएं. मेरे पिताजी को डायबिटीज […]

उम्र 25 वर्ष है. नानाजी को डायबिटीज था. मेरे मामाजी को भी ब्लड जांच में डायबिटीज पाया गया. क्या यह हमारे परिवार में भी हो सकता है?
रोशन राज, धनबाद
आपको भी डायबिटीज की पूरी संभावना है. अपने वजन को कंट्रोल करें. नियमित रूप से जांच कराते रहें और व्यायाम अपनाएं.
मेरे पिताजी को डायबिटीज है. बरसात के दिनों में डायबिटीज के मरीजों को क्या सावधानी बरतनी चाहिए?
रीता मुर्मू, बांका
मरीजों को पांव का ख्याल रखना चाहिए, क्योंकि बारिश में फंगल इन्फेक्शन होने की संभावना बढ़ जाती है. टाइप-1 डायबिटीज के बच्चे और उम्रदराज लोगों को भी मौसमी बीमारी से अपना बचाव करना चाहिए.
मेरी उम्र 40 साल है. मुझे बहुत थकान महसूस होता है. पेशाब भी बार-बार लगता है. मुझे डायबिटीज तो नहीं?
कन्हैया कुमार, बोकारो
बार-बार पेशाब होना, थकान लगना, ज्यादा भूख-प्यास लगना, वजन घटना आदि डाबिटीज के लक्षण हो सकते हैं. शूगर जांच कराएं और चिकित्सक से मिलें.
मेरी उम्र 60 वर्ष है. कुछ दिनों मैं मंदिर गया था, जहां का फर्श गरम था, पर मुझे ज्यादा महसूस नहीं हुआ. जब वहां से आया तो तलवे में सूजन था. यह किस कारण हो सकता है?
राम नरेश मिश्रा, मुजफ्फरपुर
आपको डायबिटिक न्यूरोपैथी हो सकती है. शूगर के मरीजों में पांव के नस धीरे-धीरे सूख जाते हैं और सूनापन आ जाता है. आगे चलकर पांव खराब होने का खतरा होता है.
क्या उच्च रक्तचाप का डायबिटीज से संबंध है. दोनों हो तो कैसे कंट्रोल करें?
शैलजा सिंह, पटना
60-70 प्रतिशत डायबेटिक मरीजों को उच्च रक्तचाप होता है. दोनों को कंट्रोल करने के लिए नियमित चेकअप और दवाई जरूरी है.
डॉ अजय छाबड़ा
डायबिटोलॉजिस्ट, मेट्रो
गली रातू रोड, रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें