मेरी उम्र 45 साल है. इधर कुछ दिनों से कलेजे में दर्द रहता है. क्या यह किसी हृदय रोग का लक्षण हो सकता है?
रमण मिश्रा, हाजीपुर
इसके कई कारण हो सकते हैं. लेकिन यह ह्दय का दर्द है या नहीं, इसे जानने के लिए किसी फिजिशियन से मिल कर जांच कराएं.
पेसमेकर का उपयोग कब करना चाहिए और इसको लगाने में कितना खर्च आता है?
सुविधा श्रीवास्तव, हटिया
पेसमेकर धड़कन को जेनरेट करने की डिवाइस है. सामान्य तौर पर हार्ट ब्लॉकेज आदि में पेसमेकर लगाये जाते हैं. विभिन्न प्रकार के डिवाइस उपलब्ध हैं, जो 60 हजार से लेकर ढाई लाख रुपये तक के हैं.
क्या ब्लडप्रेशर में उतार-चढ़ाव हार्ट अटैक का कारण बन सकता है? लो ब्लडप्रेशर से भी हार्ट अटैक का खतरा होता है क्या?
रुबीना रूही, पटना
ब्लड प्रेशन हाइ रहने से हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा रहता है, क्योंकि इसके कारण आर्टरी में इंज्यूरी होता है. इससे हार्ट के ऊपर दबाव पड़ता है और हार्ट अटैक एवं एंजाइना का खतरा रहता है. हाइपरटेंशन एक कोरोनरी आर्टरी डिजीज का मेजर रिस्क फैक्टर है. वहीं बीपी कम होना कोई बीमारी नहीं, बल्कि किसी अन्य बीमारी की वजह से यह होता है.
किसी को हार्ट अरेस्ट हो, तो क्या कोई प्राथमिक उपचार किया जा सकता है, डॉक्टर के पास ले जाने से पहले?
हसीना खातून, किशनगंज
किसी को हार्ट अटैक आने पर उसे तुरंत वहीं पर पीठ के बल आराम की स्थिति में सीधे लिटा देना चाहिए. पल्स देखना चाहिए. अगर पल्स नहीं मिल रहा, तो हार्ट पर झटके से दबाव डाल सकते हैं. इस दौरान जितनी जल्द हो सके, बेसिक लाइफ सपोर्ट या इमरजेंसी चिकित्सा की व्यवस्था करनी चाहिए. इसे गोल्डेन पीरियड माना जाता है.